TheRapidKhabar

Upcoming Horror Movies 2025: इस साल की खतरनाक हॉरर मूवी जो सिनेमाघरों में तहलका मचा देगी।

Upcoming horror movies 2025

Upcoming Horror Movies 2025-आज हम बात करेंगे इस साल 2025 में आने वाली हॉरर फिल्मों के बारे में जैसा कि आप सब जानते हैं कि पिछले साल हॉरर फिल्मों ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। बॉलीवुड से लेकर मलयालम सिनेमा तक लगभग हर इंडस्ट्री की हॉरर फिल्मों को काफी पसंद किया गया था।

Upcoming horror movies 2025

जैसे कि बॉलीवुड की स्त्री 2 ,भूल भुलैया , मुंजिया और शैतान वही मलयालम सिनेमा की ब्रह्मायुगम 2024 में इन सभी हॉरर फिल्मों को काफी पसंद किया गया था और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी तो 2024 का इस तरह 2025 भी हॉरर फिल्मों के लिए काफी खास होगा क्योंकि इस साल में हमें कई बड़ी हॉरर फिल्में देखने को मिलेंगे तो चलिए जानते हैं 2025 में आने वाली हॉरर फिल्मों के बारे में।

Upcoming Horror Movies 2025- इस साल की आने वाली हॉरर फिल्में।

Chhorii.2

छोरी 2021 में रिलीज हुई थी जिसे विशाल फूरिया ने डायरेक्ट किया था एक हॉरर फिल्म थी जिसकी कहानी अंधविश्वास और कन्या भ्रूण हत्या के इर्द गिर्द बुनी गई थी। वैसे तो ये फिल्म रीमेक थी।लेकिन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस हॉरर फिल्म को काफी पसंद किया गया था।छोरी की सफलता के बाद छोरी 2 को अनाउंस किया गया था और इस फिल्म की शूटिंग 2022 में ही स्टार्ट हो गई थी।

इस फिल्म को भी विशाल फूरिया ने डायरेक्ट किया हैं।इस फिल्म में भी नुशरत भरूचा लीड रोल में नजर आएंगी।बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी पिछले फिल्म से कनेक्ट होगी। जिसमें हमें एक और खतरनाक कहानी देखने को मिलेंगी।कंप्लीट हो गई है तो हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में छोरी 2 की रिलीज डेट अनाउंस हो।

Kanchna 4

इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से कंचन 4 की शूटिंग स्टार्ट हो गई है । कंचना 4 मुनि फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म है और कंचना की चौथी फिल्म है जिसे राघवा लॉरेंस डायरेक्ट कर रहे हैं। राघवा लॉरेंस ने ही पिछली फिल्मों को डायरेक्ट किया था और उन्होंने ही कंचना की फिल्मों में लीड रोल किया था। कंचना 4 को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

क्योंकि इस बार इस फिल्म को राघवा लॉरेंस के साथ मनीष शाह प्रोड्यूस कर रहे हैं।वही मनीष शाह जो साउथ की बड़ी फिल्मों को हिंदी डब में रिलीज करते हैं। कंचन 4 में पूजा हेगडे लीड रोल में होंगी वहीं राघवा लॉरेंस भी अहम भूमिका में होंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में भी हमें एक खतरनाक हॉरर थ्रिलर कहानी देखने को मिलेगी शूटिंग स्टार्ट हो गई है और कहां गया है कि ये फिल्म इसी साल के अंत तक रिलीज होगी।

Shakti Shalini

ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी जिसे अजीत पाल सिंह डायरेक्ट करेंगे हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी। जिसमें कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। शक्तिशालीनी इस यूनिवर्स की छठी फिल्म होगी जिसमें कॉमेडी से भरी एक हॉरर ड्रामा कहानी देखने को मिलेगी।

अभी सिर्फ कियारा आडवाणी का नाम अनाउंस हुआ है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में कुछ और कलाकारों का नाम अनाउंस होगा शक्तिशालीनी फिल्म की शूटिंग आने वाले कुछ दिनों में स्टार्ट होगी और ये फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Thama

ये फिल्म हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी फिल्म होगी। जिसे आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट करेंगे। आदित्या सरपोरदार ने ही मुंजियां फिल्म डायरेक्ट किया था ।इस फिल्म में आयुष्मान खुराना लीड रोल में होंगे वही रश्मिका मंदांना नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल अहम भूमिका में नजर आएंगे।

बताया जा रहा है कि थमा फिल्म की कहानी वैंपायर के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी। लेकिन ये हॉलीवुड की वैंपायर की तरह नहीं होगी। बल्कि इस फिल्म में देसी खून चूसने वाले दरिंदो की कहानी देखने को मिलेगी। यह फिल्म 17 अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी।

The Raja saab

राजासाब मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित एक आगामी भारतीय तेलुगु-भाषा की रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है। इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं, जबकि निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन भी महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगी।

यह फिल्म 8 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। राजासाब में रोमांस, कॉमेडी और हॉरर का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रभास के करियर की यह पहली फिल्म होगी, जिसमें वे कॉमेडी और हॉरर के कॉम्बिनेशन में नजर आएंगे। फिल्म में हाई-क्वालिटी विजुअल इफेक्ट्स के साथ कई मजेदार और रोमांचक सीन भी देखने को मिलेंगे।

Image- Twitter

पेरिस में आयोजित हुआ एआई समिट, कई दिग्गज प्रमुख हुए शामिल!