TheRapidKhabar

Upcoming Car Launches In March 2024: मार्च के महीने भारत में लांच होगी ये नई गाड़ियां

Upcoming car launches in march 2024

Upcoming Car Launches In March 2024:भारतीय बाजारों के लिए इस साल कई नए और शानदार कारों की लॉन्चिंग देखने को मिलने वाली है। कार लवर के लिए यह साल काफी खुशियां लेकर आने वाला है। जहां हमने देखा कि साल की शुरुआत में ही हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की शानदार एंट्री देखने को मिली।

वहीं अब आने वाले समय में हमें कार कंपनियों के द्वारा कई नए और शानदार सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं। तो आप भी अगर इस साल मार्च के महीने में अपने और अपने परिवार के लिए एक नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इस महीने के मार्च 2024 में लांच होने वाली कुछ अपकमिंग कारों के बारे में, जिनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Https://www. Autocarindia. Com/

Upcoming Car Launches In March 2024: मार्च के महीने भारत में लांच होगी ये नई गाड़ियां।

तो आप भी अगर उनमें से हैं जो अपने परिवार के लिए नई गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में 4 नई गाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं, जिसकी लॉन्चिंग इस साल मार्च के महीने में होने वाली है।

1. BYD Seal EV Sedan:

Upcoming car launches in march 2024

चाइनीस मल्टीनेशनल कंपनी BYD ( Build Your Dreams) दुनिया भर में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरीज सोलर पैनल्स कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी, इस साल भारत में मार्च के महीने में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। यह एक इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक सेडान है जो कि हमें तेज परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलने वाली है‌।

भारत में यह 5 मार्च 2024 को लांच होने वाली है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपए (ex-showroom) रखी जाएगी और भारत में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो आप भी अगर एक प्रीमियम लुक और हाई परफार्मेंस वाली इलेक्ट्रिक सेडान की खोज कर रहे हैं तो BYD Seal EV एक अच्छा ऑप्शन रहेगा।

हालांकि, महंगे कीमत होने के कारण ज्यादातर भारतीय कस्टमर के लिए अफॉर्डेबल नहीं होने वाली, लेकिन कंपनी ने यह भी दावा किया है कि जल्द ही भारत में इसका लोकल प्रोडक्शन भी शुरू करेगी।

ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👉  BYD Seal EV Sedan, 5 मार्च को होगी लांच, देगी 700 किमी की रेंज

2. Tata ALTROZ RACER:

Upcoming car launches in march 2024

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा ने अल्ट्रोज रेसर कार का शानदार प्रदर्शन किया था, जो कि अब जाकर भारत में मार्च के महीने में लांच होने वाली है। हालांकि ऑटो एक्सपो के दौरान यह गाड़ी रेड कलर में देखने को मिली थी, और अब हमें यह ऑरेंज कलर में देखने को मिलने वाली है।आईए आज हम इसके डीटेल्स देखते हैं कि टाटा कंपनी ने अल्ट्रोज रेसर के अंदर क्या-क्या नए चेंजस किए हैं।

Upcoming Car Launches In March 2024: भारत के प्रसिद्ध कंपनी टाटा ने यह दावा किया है कि टाटा अल्ट्रोज अल्फा आर्किटेक्चर पर बना पहले वहां है जो की 5 स्टार ग्लोबल NCAP एडल्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ भारत में आने वाली सबसे सुरक्षित hatchback है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर, अल्ट्रोज का दूसरा अवतार है जो एक स्पोर्टी रेसर लुक दे रहा है। इसके अलावा इसमें हमें 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जो कि 120 ps की पावर और 170 Nm का Torque जेनरेट करता है।

फीचर्स-

Upcoming car launches in march 2024 Altroz racer front row scaled Altroz racer badge scaled

और अगर हम इसके फीचर्स की बात करें तो हमें वॉइस असिस्टेंट‌‌ के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ, leatherette सीट्स, वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है।

इसके अलावा हमें इसमें 6 एयरबैग, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स एलईडी DRLs, rear AC वेंट्स और 7 इंच का डीजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है। इतना ही नहीं टाटा कंपनी की इस 5 सीटर कार में हमे आकर्षक RACER की बैजिंग भी देखने को मिलती है जो इसे एक खूबसूरत रेसर कार बना रही है।

लॉन्च डेट और कीमत-

Upcoming Car Launches In March 2024: भारत में इसकी लॉन्चिंग 20 मार्च को होने वाली है जिसकी कीमत तकरीबन 10 लाख से शुरू होने वाली है। टाटा अल्ट्रोज रेसर हुंडई i20 का राइवल होने वाली है।

ज्यादा जानकारी के लिए टाटा की ऑफिसियल साइट पर विजिट करें: https://autoexpo.tatamotors.com/products/passenger-vehicles/altroz-racer-features.aspx

3. Mahindra XUV 300 facelift 2024:

Upcoming car launches in march 2024

Image Credit: Autocar India

जी हां, महिंद्र एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट 2024 भी इस इस साल भारत में मार्च के महीने में लांच होने वाली है। तो अगर आप भी xuv300 लेने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा वेट करना चाहिए क्योंकि महिंद्रा के साइड से यह कंपैक्ट SUV बहुत ही जल्द India में लांच होने वाली है।

आईए इसके कुछ डिटेल्स देख लेते हैं।

Upcoming Car Launches In March 2024: हाल ही में भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने Thar 5 Door के बारे में जानकारी दी है ‌कि यह अगस्त 2024 में लॉन्च हो सकती है, और उसी के साथ-साथ महिंद्रा XUV300 का फेसलिफ्ट भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी कोई जानकारी ऑफीशियली अनाउंस नहीं किया है लेकिन कुछ लीक्स के बाद अगर हम इसके फ्रंट लुक्स की बात करें तो इसमें हमें एलइडी डीआरएल हेडलैंप्स, ADAS, 360 डिग्री कैमरा, ventilated seats, इत्यादि देखने को मिल सकता है।

हालांकि अगर हम इसके साइड और बैक प्रोफाइल की बात करें तो ज्यादातर हमें सब कुछ सिमिलर ही मिलने वाला है। बाकी इसमें हमें कनेक्ट टेल लैंप्स मिलने वाले हैं। इसके साथ-साथ इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेंगे और इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर होने वाली है।

लॉन्च डेट और कीमत-
खबरों के अनुसार महिंद्रा xuv300 मार्च 2024 में लांच होने वाली है जिसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 9 लाख से शुरू होने वाली है।(Ex- showroom)

4. Hyundai Creta N Line:

Upcoming car launches in march 2024

साल के शुरुआत में हुंडई ने Creta Facelift 2024 को लॉन्च करने के बाद अब क्रेटा फेसलिफ्ट का N Line एडिशन भी इस महीने भारत में लॉन्च करने वाली है। हुंडई Creta N Line एक पावरफुल स्पोर्टी वर्जन होने वाला है जो कि भारत में 11 तारीख को लांच की जाएगी की जाएगी। आपको बता दे इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👉 Hyundai Creta N Line: भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल्स