TheRapidKhabar

UP Police on High Alert of Holi 2025- यूपी में ढकी गई मस्जिदें, होली पर एजेंसियां हुई अलर्ट

Up police on high alert

UP Police on High Alert of Holi 2025- होली और जुम्मे की नमाज के एक साथ मनाने की वजह से उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है।

यूपी के संभल में जहां जुम्मे की नमाज को लेकर विरोध किया जा रहा था तो अन्य जिलों में भी होली मनाने और जुलूस निकालने को लेकर शिकायतें दर्ज की गई। इनमें होली का जुलूस ना निकालने को लेकर कई मामले यूपी पुलिस के पास रजिस्टर्ड हुए।

UP Police on High Alert – यूपी में ढकी गईं मस्जिदें, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

कैसे शुरू हुआ विवाद

Up police on high alert

दरअसल जुम्मे की नमाज और होली को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली के त्यौहार को मनाने और नमाज को दोपहर बाद पढ़ने का निर्देश दिया था। इसके बाद उनका ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।

जिसके कारण खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके बचाव में उतर आए। सीएम योगी ने कहा कि हिंदुओं का प्रमुख पर्व होली साल में एक बार आता है, जबकि जुम्मे की नमाज हर शुक्रवार को पढ़ी जाती है। इसलिए यदि किसी को भी रंगों से परहेज हो तो वह पुलिस प्रशासन द्वारा तय किए गए समय के बाद नमाज अदा कर सकता है।


यदि वह पहले नमाज पढ़ने के लिए जाएगा तो मैं भी हिंदू भाइयों को रंग लगाने से मना नहीं कर पाऊंगा। सीएम योगी के इस बयान के बाद से विभिन्न न्यूज चैनलों के साथ सोशल मीडिया पर भी बहस जारी है।

पुलिस ने की विशेष व्यवस्था

होली और जुम्मे को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की है। किसी भी प्रकार के दंगों से निपटने के लिए प्रदेश के अलग अलग जिलों में पीएसी की तैनाती की जा रही है तो कुछ संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त भी कर रही है।

ढक दी गई हैं कई मस्जिदें

Up police on high alert

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे जिले हैं जहां हिंदुओं की तुलना में मुस्लिम आबादी ज्यादा है। यहां दंगा ना भड़कने पाए, इसके लिए होली के दौरान निकलने वाले जुलूस के रास्तों पर जो भी मस्जिद पड़ रही है। उन सभी को प्रशासन ने तिरपाल से ढक दिया है।

UP Police on High Alert- सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद से संभल में 10 से ज्यादा मस्जिदों को ढक दिया गया है। इसके अलावा अलीगढ़, बरेली, शाहजहांपुर, चंदौली, सहारनपुर में भी मस्जिदों को पुलिस प्रशासन ने तिरपाल से ढक दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sambhal Police (@sambhalpolice)


प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ में 4, शाहजहांपुर में 67, संभल में 10 मस्जिदों के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मुख्य मस्जिदों को ढक दिया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार और पुलिस ने यह फैसला लिया है।

जुम्मे की नमाज का बदला समय

होली के जुलूस निकलने की वजह से कल 14 मार्च शुक्रवार को जुम्मे की नमाज का समय भी बदल दिया गया है। पुलिस ने लोगों से स्पष्ट रूप से कहा है कि नमाज के लिए वह दोपहर 2:30 बजे के बाद ही निकले। तब तक होली का जुलूस समाप्त हो जाएगा।

तैनात किए गए हैं हजारों पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां मुस्लिम बहुल इलाकों के बीच से होली का जुलूस निकाला जाता है। ऐसे में यहां दंगे की स्थिति से निपटने के लिए संभल में ही सिर्फ 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।


UP Police on High Alert- इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी हजारों पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। संभल में तो खुद एसपी के के विश्नोई के साथ साथ सीओ अनुज चौधरी सड़कों पर उतर कर नजर रख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी है नजर

यूपी साइबर टीम के साथ साथ इंटेलिजेंस की टीम भी सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखे हुए है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना देने की सलाह दी जा रही है।


इमेज सोर्स: Twitter

किस तरह की पर्सनॉलिटी है आपकी ? पता लगाएं अपने जन्म के महीने से