UP means Development and Progress: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उत्तर प्रदेश में कुल 14 हज़ार से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।
ये विभिन्न परियोजनायें लगभग 10 लाख करोड़ से अधिक लागत की हैं। इन परियोजनाओं से लगभग 34 लाख से ज्यादा के रोजगार पैदा होने की संभावना जताई जा रही है।
UP means Development and Progress, हजारों योजनाओं का शिलान्यास
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे राज्यों को उत्तर प्रदेश से आगे बढ़ने की कला सीखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश तभी आगे बढ़ सकता है जब देश के हर राज्य एक दूसरे को सहयोग करें और उनमे आगे बढ़ने की उत्तर प्रदेश जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति हो।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने यहाँ के लोगों के लिए उचित मूलभूत सुविधाओं के विकास पर उतना जोर नहीं दिया जितना वर्तमान सरकार ध्यान दे रही है। आज की विकास परियोजनाओं के बारे में बोलते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का स्वरुप बदल देगा। उन्होंने निवेशकों के साथ-साथ युवाओं को भी बधाई दी।
लाल फीताशाही और नया कल्चर
अपने भाषण में बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब लाल फीताशाही ख़त्म हो चुकी है और यहाँ रेड कारपेट का नया कल्चर विकसित हो रहा है। 14 हज़ार से अधिक की परियोजनाओं में से अधिकतर परियोजनाये मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा, आईटी, आवास और रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, एंटरटेनमेंट और शिक्षा से सम्बंधित हैं।
पिछले 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल विकसित हुआ है। उन्होंने कहा कि आज, यूपी देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों वाला राज्य है।
इमेज क्रेडिट: इंटरनेट
नोयडा में बोनी कपूर के द्वारा लगभग 1 हज़ार एकड़ में बनने वाले इंटरनेशनल फिल्म सिटी के मॉडल की प्रधानमंत्री ने खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के असली मतलब को बताते हुए कहा कि आज लोग और निवेशक उप्र को विकास, डेवलपमेंट और प्रगति की ओर आगे बढ़ने वाले राज्य की तरह देखते हैं।
इमेज क्रेडिट: इंटरनेट
वर्तमान में यह राज्य निवेशकों के लिए अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला राज्य बनकर उभरा है। उत्तर प्रदेश की पावन भूमि पर भगवान श्रीराम, श्रीकृष्ण, गोपेश्वर महादेव और ऋषि मुनियों की धरती है। यहाँ पर प्राचीन समय से ही उद्यमिता को बहुत महत्त्व दिया जाता रहा है और यह निरंतर आगे बढ़ रहा है।
आज भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। योगीजी ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश का लक्ष्य 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी वाला प्रदेश बनाने का रखा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी में आयोजित रात्रिभोज में अनेक निवेशकों और बड़े बिजनेसमैन के साथ भाग लिया और सभी को उत्तर प्रदेश में निवेश करने का न्योता दिया।
और पढ़ें: OYO Sports Hospitality: हॉस्पिटैलिटी उद्योग में एक नया कदम
लेटेस्ट पोस्ट्स: 10 Amazing Facts About Money Plant: मनी प्लांट के बारे में 10 अमेजिंग फैक्ट्स
हेल्थ से जुडी पोस्ट को हेल्थ ब्लॉग पर पढ़ें – https://www.thedailyhealthlines.com/
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।