UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित एक होटल के बाहर दिग्गज कंपनी यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद से पूरे न्यूयॉर्क में अफरातफरी मच गई।
दरअसल यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप की एक मीटिंग को अटेंड करने के लिए सीईओ ब्रायन थॉम्पसन न्यूयॉर्क आए हुए थे। हत्या करने के बाद हमलावर फरार हो गया।
UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: यूनाइटेड हेल्थ केयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की न्यूयॉर्क में गोली मारकर हत्या
कहां हुई घटना
न्यूयॉर्क में मीटिंग के लिए आए यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन मैनहट्टन के होटल में मीटिंग के लिए जा ही रहे थे कि होटल के बाहर ही उनकी गोली मार दी गई। होटल के कर्मचारियों और अन्य स्टाफ के लोगों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सीसीटीवी में दिखा हमलावर का चेहरा
न्यूयॉर्क पुलिस ने होटल के बाहर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उन्हें एक आदमी घटना के समय दिखा। उसे ब्रायन थॉम्पसन का पीछा करते हुए और गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा था। उसने अपना चेहरा ढक रखा था।
Some people are obviously appalled at the response to the murder of Brian Thompson the CEO of United Healthcare but what did you expect?! LOL pic.twitter.com/Sp6UMb2olX
— AaronD⬆️🧢🥷🥋🇺🇸 (@w1_aaron) December 5, 2024
कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे सीईओ
यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन न्यूयॉर्क में कंपनी की सालाना होने वाली कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए थे। वह 50 साल के थे और कंपनी के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे। कई वर्षों तक काम करने के बाद वर्ष 2021 में ब्रायन थॉम्पसन इस कंपनी के सीईओ बने थे।
“🇺🇸 NEW YORK, THE CEO OF THE UNITED HEALTHCARE COMPANY HAS BEEN SHOT.
This is a targeted assassination, not a street crime. I’m curious to know who did it and for what reason (s)?” https://t.co/m7LL1YtJtD— Adriano Bassanini (@AdrianBassanini) December 5, 2024
अमेरिका की दिग्गज हेल्थकेयर इंश्योरेंस कंपनी
आपको बता दें कि यूनाइटेड हेल्थकेयर अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थकेयर कंपनी है। यह यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप इंक की एक यूनिट है। इसके अलावा इस ग्रुप ने अपना कारोबार हेल्थ से जुड़े अलग अलग क्षेत्रों में फैलाया हुआ है। यह कंपनी अमेरिका सहित विश्व के कई प्रमुख देशों में अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी का हेडक्वार्टर अमेरिका के मिनिसोटा में स्थित है।
हजारों लोगों को रोजगार देती है कंपनी
UnitedHealthcare CEO Fatally Shot in New York: यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप की एक यूनिट यूनाइटेड हेल्थकेयर ही अमेरिका सहित पूरे विश्व के अलग अलग देशों में हर साल हजारों लोगों को रोजगार देती है।
पुलिस ने रखा इनाम
हमलावर को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए न्यूयॉर्क पुलिस ने हत्या करने वाले व्यक्ति पर दस हजार डॉलर का इनाम रखा है। पुलिस के अनुसार टारगेट करके सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या की गई है। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
लंबे बाल चाहिए तो करें ये उपाय
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।