Ujjain Mahakal Temple Fire News: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सोमवार दोपहर करीब 12 बजे एक भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। यह आग महाकाल मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 (अवंतिका गेट) के ऊपर स्थित कंट्रोल रूम में लगी, जहां सोलर पैनल और पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम की बैटरियां रखी गई थीं।
Ujjain Mahakal Temple Fire News: कैसे लगी आग?
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस आग की शुरुआत महाकाल मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 के पास बने कंट्रोल रूम से हुई। यह कंट्रोल रूम मंदिर की तकनीकी व्यवस्थाओं को संभालने के लिए बनाया गया था। यहाँ पर बिजली से जुड़ी चीजें, जैसे कि सोलर पैनल की बैटरियाँ, पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम के उपकरण और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम रखे गए थे।
#BREAKING #Breaking_news
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर के शंख द्वारा के ऊपर लगी भीषण आग।1 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही आग की लपटे और धुंआ,
जानकारी मिलते ही दमकल की 3 गाड़ी मौके पर पहुंची।@DrMohanYadav51 @UjjainMahakalJi #Mahakaleshwar #Ujjain pic.twitter.com/IGkVjN9YKA
— Mohit (@Mohit_patrkar) May 5, 2025
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि वहां रखी गई बैटरियों में अचानक ओवरहीटिंग या शॉर्ट सर्किट हुआ। इसी वजह से उनमें विस्फोट जैसा एक ज़ोरदार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद ही आग तेजी से फैलने लगी। क्योंकि वहां बैटरियाँ और वायरिंग का बड़ा सेटअप था, इसलिए कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे कंट्रोल रूम को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल ने समय रहते पाया काबू
जानकारी के अनुसार, आग की लपटें और धुआं इतनी तेज थीं कि यह दूर से ही देखे जा रहे थे, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हजारों भक्त महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे, और अचानक लगी आग ने एक खौ़फनाक माहौल पैदा कर दिया। हालाँकि, मंदिर प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा उपायों को अपनाया और भक्तों का प्रवेश अस्थायी रूप से रोक दिया।
#Ujjain ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी भीषण आग
आगजनी की घटना से महाकाल मंदिर में मचा हडकंप
घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू
मौके पर पहुंची कई दमकलें, आग बुझाना किया गया आरंभ
किसी के हताहत होने की नहीं है खबर#mahakal #UjjainMahakal #Mahakaleshwar pic.twitter.com/D3ML62Z1eu— अजय प्रताप सिंह (Ajay) (@iAjaySengar) May 5, 2025
दमकल विभाग ने कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। लगभग 20 मिनट में आग को पूरी तरह से बुझा लिया गया और स्थिति नियंत्रण में आ गई। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने दर्शन फिर से शुरू कर दिए। इस घटना में किसी भी भक्त या कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई और न ही कोई जनहानि हुई।
प्रशासन की कार्रवाई और घटनास्थल पर जांच
घटना के बाद, उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि आग पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम की बैटरियों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
Ujjain, Madhya Pradesh: CSP Rahul Deshmukh says, “As soon as the information was received, there was a control office at the Mahakal temple premises, where the battery caught fire. Immediately, all nearby police forces were mobilized, and the fire brigade reached the spot… https://t.co/oXTeUTQ48N pic.twitter.com/zKXA1I5QRn
— IANS (@ians_india) May 5, 2025
प्रशासन ने सुरक्षा की स्थिति को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की योजना बनाई है। इसके साथ ही आग के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
भक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव
इस घटना के बाद, मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। अब महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।
#Ujjain ज्योर्तिलिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में लगी भीषण आग
आगजनी की घटना से महाकाल मंदिर में मचा हडकंप
घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू
मौके पर पहुंची कई दमकलें, आग बुझाना किया गया आरंभ
किसी के हताहत होने की नहीं है खबर#mahakal #UjjainMahakal #Mahakaleshwar pic.twitter.com/D3ML62Z1eu— अजय प्रताप सिंह (Ajay) (@iAjaySengar) May 5, 2025
इसके अलावा, महाकाल मंदिर परिसर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग भी अब सीमित किया जाएगा। आग सुरक्षा उपायों को सख्त किया गया है और इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा प्रणालियों को अपडेट किया जाएगा।
Images: Twitter
आंधी-तूफान के साथ बारिश का येलो अलर्ट, आईएमडी की चेतावनी!

संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।