Top 7 Places in India To Visit in Summer: आज हम भारत के ऐसे पर्यटन स्थलों के बारे में जानेंगे जो प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत हैं और साथ ही यहां का मौसम गर्मियों में भी ठंडा रहता है। खैर, गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और जाहिर सी बात है कि गर्मी के मौसम में आप ऐसी जगह जाना चाहते होंगे जहां आपको ठंडक का एहसास हो।
हम सभी गर्मी की छुट्टियों में कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। और ऐसी जगह जाना चाहते हैं जहां ऐसी गर्मी में हमें ठंडक का एहसास हो। भारत में पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है, लेकिन गर्मियों में लोग ठंडी जगहों पर पर्यटन यात्राओं पर जाना पसंद करते हैं। जहां वो गर्मी से दूर किसी ठंडे शहर में कुछ पल बिता सकें।
Top 7 Places in India To Visit in Summer: जानिये ऐसे जगहों के बारे में जो चिलचिलाती गर्मी से देंगे राहत?
तो आइए जानते हैं भारत के खूबसूरत 7 जगहों के बारे में जहाँ आप इस गर्मी में घूमने जा सकते हैं ।
1.. कुल्लू मनाली।
कुल्लू मनाली भारत का एक ऐसा जगह है जहां राजसी ब्यास नदी घाटी में बसा एक खूबसूरत शहर है। यह एक देहाती क्षेत्र है जो अपनी ठंडी जलवायु और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए जाना जाता है यहाँ गर्मियों में ठंडक का एहसास होता हैं और यहाँ आपको स्नोफॉल का भी आनंद ले सकते हैं.
यहाँ स्केटिंग का भी मज़े ले सकते हैं ।इसके अलावा यहाँ और भी एडवांचर एक्टिविटी होती हैं जिसको हिस्सा बनकर आप इंजॉय कर सकते हैं यहाँ मैदानी इलाकों की चिलचिलाती गर्मी से पहाड़ों के निवासियों को राहत प्रदान करते हैं।
2..सिक्किम
सिक्किम एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है। यह देश पूर्वी हिमालय में स्थित है। यहां प्राकृतिक सुंदरता की कोई कमी नहीं है, जहां आप बर्फ से ढके पहाड़, झील और मठ देख सकते हैं। हरे-भरे पहाड़ों से ढका युकसोम सिक्किम का एक और प्राकृतिक सौंदर्य स्थल है, आप यहां भी जा सकते हैं।
सिक्किम बाघों के लिए भी मशहूर है। यहां आप भारतीय बाघों को देख सकते हैं। यहां कई ऐतिहासिक स्मारक, प्राचीन मठ, झरने और झीलें हैं। यहां घूमने के लिए गर्मियों का मौसम सबसे अच्छा है।
3.जम्मू कश्मीर
कश्मीर का नाम सुनते ही मन में खूबसूरत वादियों और बर्फ से ढके हुए पहाड़ों की कल्पनाएं दिल में हलचल मचाने लगते हैं ।शायद ही कोई ऐसा होगा जो कश्मीर न जाना चाहे ।कश्मीर की खूबसूरती की वजह से ही इसे भारत का स्वर्ग कहा जाता है ।
धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को देखने के लिए दुनिया भर से हर साल यहां लाखों लोग पहुंचते हैं ।यहां बैगनी से भरे फूलों का खेती एक अलग ही आकर्षित करती है ।
तो अगर आप कश्मीर घूमने जाए तो इन जगहों पर जरूर जाए आप वैष्णो माता मंदिर भी जा सकते हैं, जो त्रिकुटा पहाड़ों पर स्थित है आप यहां के दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान एक शानदार नेशनल पार्क हैं ।इस पार्क में हरे भरे वातावरण सुंदर वनस्पतियां और कुछ दुर्लभ जीव प्रजातियां पाई जाती हैं ।
ये ऊंचाइयों पे स्थित हैं भारत का सबसे ऊंचा आरक्षित वन है।आप जम्मू कश्मीर के सोनमर्ग शहर में भी घूम सकते हैं जो बर्फ से भरे मैदानों ग्लेशियरों और शांत झीलों से घिरा हुआ हैं।
4.औली
उत्तराखंड का औली टूरिस्ट प्लेस धीरे-धीरे एक फेमस डेस्टिनेशन बनता जा रहा है। सर्दियों में यहां पर भारी बर्फबारी होती है ।लेकिन गर्मियों में भी यहां का मौसम शानदार ही रहता है। यहां से हिमालय की सफेद चोटियों का नजारा दिखाई देता है। इसके अलावा यहां के आस-पास कई सारे ट्रैकिंग रूट्स भी हैं।
और सर्दियों में यहां पर अगर आप आते हैं तो आप यहां पर स्नोफॉल और स्कीम का मजा भी ले सकते हैं ।औली घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच है। औली का तापमान प्रियजनों के साथ यात्रा पर जाने और दर्शनीय स्थलों का आनंद लेने के लिए आदर्श है।
5.. दार्जिलिंग
पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग हिल स्टेशन अंग्रेजों के समय से ही काफी प्रसिद्ध रहा है। दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों और सुंदर नजारों के लिए जाना जाता है ।यहां आप टॉय ट्रेन सवारी करते हुए दार्जिलिंग के मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।
यहां का ठंडा मौसम और ऊंची ऊंची पहाड़ियां पर्यटकों को सबसे ज्यादा पसंद आती है हिमालय के बेहद नजदीक होने के कारण यहां का मौसम साल भर सुहाना है ही बना रहता है। इसलिए आप यहाँ गर्मियों में भी जा सकते हैं।
6..ऊटी
वैसे तो ऊटी में साल भर मौसम सुहाना रहता है, लेकिन ऊटी घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच गर्मियों के महीनों में होता है। दिन का तापमान बढ़ जाता है और हवा में सर्दी और मानसून के मौसम की तुलना में कम धुंध होती है।
ऊटी नीलगिरी पहाड़ियों पर स्थित है जो कि चारों ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां पर आपको चाय के बागान, झीलें, घाटियां, और ऊंचे ऊंचे पहाड़ियां देखने को मिलेंगे यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए सबसे बेस्ट है।
7..लद्दाख
लद्दाख भारत के खूबसूरत टूरिस्ट जगहों में से एक है, जो अपनी खूबसूरत मठों, पहाड़ियों और कल्चर के लिए जाना जाता है। यहां पर आने वाले पर्यटक बाइक राइडिंग को बेहद पसंद करते हैं।
सर्दियों में यहां की पहाड़ियां बर्फ से ढकी रहती हैं और गर्मियों में भी यह जगह काफी ठंडी रहती है। साथ-साथ यहां पर आपको कई तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स भी देखने को मिलते हैं जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं।
Image Credit: Unsplash
लेटेस्ट पोस्ट: Nainital Fire Latest News: नैनीताल के जंगलों में लगी भयंकर आग, प्रभावित हुए 11 से ज्यादा जिले
इसे भी देखें: How to Prevent Mosquitoes in Summer: गर्मियों में मच्छरों से बचने के कुछ आसान उपाय
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।