Top 6 Benefits Of Multani Mitti For Skin: बेदाग दमकता चेहरा पाना हर किसी की चाहत होती है। लड़का हो या लड़की हर कोई ग्लोइंग,बेदाग, निखरी त्वचा पाना चाहता हैं। इसके लिए लोग तरह-तरह के जतन भी करते हैं ।
चेहरे की रंगत निखारने के लिए लोग केमिकल प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल करने से नहीं हिचकिचाते कई बार उठाए गए ये कदम चेहरे के नुकसान का कारण भी बन जाते हैं।
ऐसे में दादी नानी के जमाने से उपयोग में लाई जाने वाली मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) आपके लिए वरदान साबित हो सकती है। मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक आपके चेहरे के हर प्रॉब्लम को दूर कर सकती है। आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के फायदे के बारे में।
Top 6 Benefits Of Multani Mitti For Skin: मुलतानी मिट्टी के अद्भुत फ़ायदे।
1.त्वचा में चमक लाए।
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे केवल आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाने तक सीमित नहीं है। बल्कि ये चेहरे पर तुरंत चमक भी लाने का काम करते हैं। इसके साथ ही मुल्तानी ,टमाटर, चंदन, हल्दी से बना यह पैक आश्चर्य जनक रूप से चेहरे पे चमक देने का काम करती है।
2.तैलीय त्वचा से बचाए।
मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक के फायदे अनेक है। यह न सिर्फ त्वचा की गंदगी को निकालने में मदद करते हैं। बल्कि चेहरे में मौजूद तेल को सोखने का काम भी करते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा के फेस पैक लगाने से त्वचा से निकलने वाले अतिरिक्त तेल को नियंत्रित किया जा सकता है।
3.दाग, धब्बे कम करने में लाभदायक।
Multani Mitti चेहरे के दाग ,धब्बों को भी कम कर सकती है। क्योंकि ये त्वचा को नमी देने के साथ गहराई से स्किन को साफ करती है।
वहीं जब इसमें आप आलू का रस भी मिला लेते हैं। तो मुल्तानी मिट्टी और आलू में मौजूद गुण आपके चेहरे से दाग धब्बों को हटाने में मदद करते हैं।
दरअसल आलू में विटामिन सी मौजूद होता हैं।ये एंटी पिगमेंटेशन काम करता है। जिसकी वजह से ये दाग धब्बों को साफ कर त्वचा में निखार लाता हैं।
4.ब्लैक और वाइट हेड्स कम करें।
मुल्तानी मिट्टी को फेस पैक ही नहीं बल्कि स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) में मौजूद त्वचा को साफ करने वाले गुण और पिसे हुए बादाम का दरदरापन चेहरे में मौजूद मृत कोशिकाओं को निकालने के साथ ही आपके ब्लैक और वाइट हेड्स को चेहरे से हटाने में मदद करते हैं।
5.मुलायम त्वचा बनाए।
मुल्तानी मिट्टी से चेहरे की अच्छे से सफाई हो सकती है। इसके साथ जब बादाम का तेल और कच्चा दूध मुल्तानी में मिला दिया जाता है।
तो यह पैक आपके चेहरे को आकर्षक निखार और मुलायम त्वचा देने का काम करता है। कच्चा दूध हमारे चेहरे पर मॉइश्चराइजर का काम करता है।
6.चेहरे की गंदगी साफ़ करे ।
Multani Mitti में मौजूद मिनरल्स आपके चेहरे की गंदगी को निकालते हैं। जिससे रोम छिद्र खुलते हैं,और त्वचा अंदर तक साफ होती है।
वही मुल्तानी मिट्टी के साथ गुलाब जल और शहद चेहरे से मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करते हैं। साथ ही इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुड त्वचा में मौजूद सभी बैक्टीरिया को साफ करते हैं।
लेटेस्ट पोस्ट: मां कात्यायनी के रूप से जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
इसे भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि अष्टमी, नवमी कब है, जाने कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
Image: Freepik
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।