Top 5 Upcoming South Movies April 2025- आज हम साउथ की पांच बड़ी फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो अप्रैल के महीने में रिलीज होगी। मार्च की तरह अप्रैल के महीने में भी तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा की तरफ से कुछ बड़ी फिल्में आने वाली है।
मार्च में मोहनलाल की पुराण और विक्रम की वीरा धीरा सूरन को काफी पसंद किया गया है और अभी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है।
अप्रैल में अजीत कुमार की गुड बैड अग्ली साथ ही कुछ और बड़ी फिल्में (Upcoming South Movies) आने वाली है जिसमें कुछ फिल्मों को डायरेक्ट हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।तो चलिए जानते है साउथ की पांच बड़ी फिल्मों के बारे में जो 2025 में रिलीज होगी।
Top 5 Upcoming South Movies April 2025- साउथ की पांच बड़ी फिल्में!
1.Odela 2
2022 में उड़ेला रेलवे स्टेशन नाम की एक क्राईम थ्रिलर फिल्म आई थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।तो ये उसी फिल्म के सीक्वल है ।इस फिल्म को भी अशोक तेजा ने ही डायरेक्ट किया है।
उड़ेला 2 में तमन्ना भाटिया लीड रोल में होंगी। जो इस फिल्म में एक साध्वी के रोल में नजर आएंगी। ट्रेलर अभी नहीं आया है लेकिन टीजर को देखकर कह सकते हैं इस फिल्म में एक हॉरर थ्रिलर कहानी देखने को मिलेगी।
Tamannah Bhatia Speech about ODELA 2 Movie#TamannahBhatia #Tamannah #Odela2 pic.twitter.com/uQm6CqRGVI
— Taaza Varthalu (@TaazaVarthalu) March 22, 2025
जैसा कि यहां पर हम देख सकते हैं की इस फिल्म की कहानी भूत प्रेत के इर्द गिर्द घूमते हुए नजर आएगी। टीजर अच्छा है बाकी देखते हैं की फिल्म की इस फिल्म की कहानी कैसी होती है।
हिंदी डब के बारे में कहा गया था लेकिन अभी तक इसका हिंदी टीजर नहीं आया है तो उड़ेला 2 तेलुगू लैंग्वेज में 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
2.Ghaati
अनुष्का शेट्टी की घाटी जिसे कृष जगरलामुडी किया है कहानी के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं आई है लेकिन शायद ये एक रिवेंज ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें हम देखेंगे कि कैसे अनुष्का शेट्टी के कैरेक्टर गुंडों से बदला लेते हुए नजर आएंगे।
टीजर में अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग और उनके कैरेक्टर को देखकर लोगों के होश उड़ गए थे। जिस तरह से इस फिल्म में उस आदमी को सर को काटती है। उसे देखकर ही लग रहा है कि ये फिल्म काफी ज्यादा थ्रिलर से भरी होगी।
अब थ्रिलर फिल्मों (Upcoming South Movies) का जमाना है तो देखना होगा कि अनुष्का शेट्टी की ये फिल्म कैसी होती है। काफी टाइम से अनुष्का शेट्टी की कोई बड़ी फिल्म नहीं आई है पर घाटी के टीज़र को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म हमें जरूर इंप्रेस करेगी घाटी 18 अप्रैल को तेलुगु के साथ तमिल , मलयालम और हिंदी में भी रिलीज होगी।
3.Bazooka
बजूका फिल्म एक मलयालम एक्शन थ्रिलर है, जो दीनो डेनिस द्वारा लिखित और निर्देशित है। यह फिल्म ममूटी और गौतम वासुदेव मेनन को मुख्य भूमिकाओं में दिखाती है। फिल्म की कहानी एक सिपाही और एक व्यवसायी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक शृंखला हत्यारों को पकड़ने के लिए एक साथ काम करते हैं।
Bazooka UK Pre-Sales on Fire ! 🥵💥
Bookings opened just a few hours ago with limited shows…! Crossed 10 Lakhs within minutes (Only a few locations open so far)🥶🔥8 days to go for Bazooka ! #Mammootty #BazookaFromApril10#mammookka #EidMubarak #mfc#Stylish pic.twitter.com/tzTBn9SvrE
— SHiBiN SeBaSTiaN (@SHiBiNLeO7) April 2, 2025
फिल्म की शूटिंग मई 2023 में शुरू हुई थी और अक्टूबर 2024 में पूरी हुई थी। इस फिल्म का संगीत सईद अब्बास द्वारा बनाया गया है, और सिनेमैटोग्राफी निमिष रवि द्वारा की गई है। बजूका फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है, और यह फिल्म विशु के अवसर पर रिलीज हो रही है।
4.Kannappa
ये एक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा फिल्म हैं जिसे मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी शिव भगवान के सबसे बड़े भक्त कन्नप्पा के ऊपर बेस्ड होगी।
जिसमें विष्णु मांचू कन्नप्पा के रोल में नजर आएंगे । टीजर में दिखाया गया है कन्नप्पा अपने लोगों के साथ दुश्मनों का सामना करने के लिए तैयार हो रही है। लेकिन कन्नप्पा भक्त बनने से पहले क्या थे।
Reactions at Prasads🔥#Prabhas #Kannappa pic.twitter.com/sO0iZEDDrh
— KUKATPALLY PRABHAS YUVASENA (@kukatpallyPY) March 23, 2025
एक शिव लिंग के लिए उन्होंने क्या-क्या किया था और कैसे उन्हें शिव भगवान के दर्शन हुए थे। ये आगे इस फिल्म (Upcoming South Movies) में हमें देखने को मिलेगा अगर आप कन्नप्पा के बारे में नहीं जानते हैं तो ये फिल्म काफी ज्यादा इमोशनल होगी जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
जहां विष्णु मांचू फिल्म के लीड रोल में होंगे वही मोहन लाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल कैमियो रोल में नजर आएंगे कन्नाप्पा 25 अप्रैल को तेलुगू के साथ तमिल ,मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
5.Good bad ugly
गुड बैड अगली एक आगामी तमिल एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन आधिक रविचंद्रन ने किया है और इसे माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अजीत कुमार मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ तृषा कृष्णन, अर्जुन दास, प्रसन्ना, सुनील और अन्य कलाकार नजर आएंगे।
Majaaaaa 🔥 #GoodbadUgly pic.twitter.com/NLZcHz7pot
— G.V.Prakash Kumar (@gvprakash) March 30, 2025
इसकी शूटिंग 2024 में हैदराबाद और स्पेन में हुई, और संगीत जी. वी. प्रकाश कुमार ने दिया है। गुड बैड अगली 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Images- Twitter
पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी बनी निधि तिवारी, IFS अधिकारी हैं निधि
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।