Top 5 Upcoming Movies of Vijay Thalapathy: अगर आप थलापति विजय के फैन हैं तो आज हम आपको बताएंगे साउथ के मास्टर ऑफ मास विजय थलापती के पांच हिट फिल्मों के बारे में जो एक के बाद एक धमाकेदार फिल्म तैयार हैं।
उनकी अपकमिंग मूवीज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। आइए जानते हैं थलापति विजय की टॉप पांच आने वाली फिल्मों के बारे में जिसमें भरपूर एक्शन दमदार स्टोरी लाइन और उनकी स्टाइलिश परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी ।
Top 5 Upcoming Movies of Vijay Thalapathy: जानें थलापति विजय के टॉप 5 फिल्मों के बारें में।
1. थलापति 69
यह फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा होने वाली है जिसका ऑफिशल अनाउंसमेंट भी हो चुका है इसके अलावा इस फिल्म का एक पोस्ट भी रिलीज किया गया है। जिसमें डेमोक्रेसी से जुड़ी कुछ बातें लिखी गई है।जिस से साफ है कि ये फिल्म विजय थलापती की पॉलीटिकल जर्नी को दिखने वाली हैं थलापति 69 को डायरेक्ट करेंगे तमिल इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन डायरेक्टर विनोद डोंडले जो कि पहले भी थींनम और बलमा जैसी शानदार फिल्में बना चुके हैं।
Last movie #Thalapathy69 aim 1000cr ; maximum 700cr to 800cr confirm 💯🔥pic.twitter.com/yrYjKnOBji
— ʲᵈᴀʟᴇxᴀɴᴅᴇʀᵗʷᵉᵉᵗˢ (@JDALEXtweets) December 11, 2024
और हां आपको जानकर खुशी होगी कि इस फिल्म में विजय के साथ पूजा हेगडे जैसी बेहतरीन एक्ट्रेस भी नजर आ सकती है। इस फिल्म का म्यूजिक कंपोस्ट करेंगे अनिरुद्ध रविचंद्र और इस प्रोड्यूस करने वाली है के KVN प्रोडक्शन इस फिल्म का बजट लगभग 400 से 500 करोड़ के बीच होने वाला है। और ये फिल्म पैन इंडियन लेवल पर रिलीज की जाएगी। ये फिल्म 2025 के अक्टूबर में दशहरा टाइम पर सिनेमाघर में रिलीज होगी।
2. Leo 2
#LeoTrailerFromOct5 pic.twitter.com/XQvhsDljwz
— Vijay (@actorvijay) October 2, 2023
ये फिल्म तब देखने को मिलेगी जब विजय थलापती पॉलिटिक्स में कदम रखेंगे।पहले से ही लियो पोस्ट सीन में लियो का हिंट मिल चुका था। लियो 2 को हम विजय थलापती के तलापति 69 के बाद देखेंगे।वही विजय थलापती 2026 में पॉलिटिक्स में कदम रखने वाले हैं। उसके बाद 1 साल में हम देखेंगे लियो 2 में विजय थलापती का जलवा आपको बता दे कि लियो ने LCU यूनिवर्स में सबसे बड़े कैरेक्टर की पहचान बनाई थी।
इसलिए 1000 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। लोकेश कनगराज पहले ही बताया था कि लियो. 2 का सीक्वल भी बनेगा और इस बार थलापति विजय के साथ इस बार हमें लियो की पास्ट की कहानी भी देखने को मिलेगी।क्या लियो का सगा भाई है या नहीं ये सब कुछ हम जानेंगे इस फिल्म में। अब देखते हैं लोकेश कनगदार इसे किस कदर और धमाकेदार बनाएंगे ये फिल्म 2027 में आ सकती हैं।
3. G.O.A.T vs OG
अगर आपने गोट के पोस्ट क्रेडिट सीन को ध्यान से देखा है तो आपको गोट वर्सेस ओजी का रिफरेंस जरूर दिखा होगा। अब इससे साफ है कि हमें आने वाले वक्त में इस फिल्म का सीक्वल देखने को मिल सकता है।
— Vijay (@actorvijay) January 15, 2024
विजय थलापति के फैंस के लिए एक और सरप्राइज है पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें गांधी के बेटे का जिंदा होना भी दिखाया गया था। और यही इशारा है कि आने वाले वक्त में इस फिल्म के सिक्वल में हमें काफी ट्विस्ट और मस्त एक्शन देखने को मिल सकता है।
4.Vikram 2
ये फिल्म लोकेश यूनिवर्स का एंड गेम साबित होने वाली है। इस फिल्म में लोकेश यूनिवर्स के चार बड़े कैरेक्टर्स एक साथ नजर आएंगे। रोलेक्स, दिल्ली, लियो और विक्रम और अगर आपको लगता है कि बस इतना ही है तो तैयार हो जाइए क्योंकि फिल्म में और भी कई सर्पोटिंग रोल्स होंगे जिनमें छोटे बड़े कैरेक्टर होंगे।
आप सोच रहे होंगे कि इस फिल्म में सबसे बड़ा विलेन कौन होगा। तो आपको बता दे रोलेक्स ही होंगे लियो और दिल्ली के साथ मिलकर रोलेक्स जैसे बड़े गैंगस्टर से भिड़ते हुए नजर आएंगे। और ये सब मिलकर जिस लेवल का एक्शन करेंगे उसे देखकर आपकी धड़कने रुकने वाली है। ये फिल्म 2028 से लेकर 2029 तक ये फिल्म सिनेमाघर में दस्तक दे सकती है।
5.Garuda
इस फिल्म में हमें एक बेहतरीन पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलने वाली है। डायरेक्ट वेट्रीमारण के साथ विजय थलापती का ये जुड़ाव धमाल करने वाला है ।आपको बता दे वेट्रीमारण जिन फिल्म को डायरेक्ट करते हैं वे सोशल मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाते हैं और साथ ही अवार्ड भी छापते हैं। Garuda में विजय थलापती किसन के किरदार में नजर आएंगे जो किसानों के समस्याओं का हल खुद ढूंढने की कोशिश करेंगे।
अब ये एक ऐसी फिल्म होगी जो किसानों की असली परेशानियों को उजागर करती है। क्यों किसान फांसी लगाते हैं और किस तरह की परिस्थिति उनके सामने आती है फिल्म का डायरेक्शन वैसे ही बेहतरीन होने वाला है जैसा कि असुरन में था। आपको बता दे उस फिल्म ने धनुष को नेशनल अवार्ड दिलवाया था । ये फिल्म आप 2028-29 के बीच देख सकते हैं।
Image: Twitter
2025 में इन कार कंपनियां की गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।