Top 4 Upcoming South Movies: अगर आप भी साउथ सिनेमा के फैन है और इस संक्रांति पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए उत्साहित है तो आज हम बात करेंगे उन 4 धमाकेदार फिल्मों के बारे में जो इस संक्रांति में रिलीज हो रही है। और यकीन मानिए ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा करने वाली है तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों (Upcoming South Movies) के बारे में
Top 4 Upcoming South Movies: मकर संक्रांति पर रिलीज़ हो रही ये 4 फ़िल्में!
1.Game changer
रामचरण की एंटीसिपेटेड फिल्म गेम चेंजर को डायरेक्ट किया है शंकर ने और ट्रेलर में हम रामचरण को एक आईएएस अफसर के रोल में देख सकते हैं। वही एस जे सूर्या का किरदार भी कम नहीं वह चीफ मिनिस्टर के रूप में दिख रहे हैं ट्रेलर से ये साफ नजर आ रहा है कि इस फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है जो पॉलिटिक्स और एक्शन से भरपूर है।
#GameChanger Breakeven Targets :
Telugu Version – 165 cr
WorldWide – 450 crWith Positive WOM movie can easily Join in the 600cr + club pic.twitter.com/jA0lazi9bs
— Filmy Connects (@FilmyConnects) January 5, 2025
इस एक्शन पैक्ड ड्रामा को देखने के लिए अब गेम चेंजर में रामचरण डबल रोल में नजर आएंगे और लगता है कि एक रोल में वो शायद बाप और बेटे के रूप में देखेंगे तो फिर सवाल यह उठता है कि राम के पिता और उसकी फैमिली के साथ क्या होगा और यह भी राम चीफ मिनिस्टर के पीछे क्यों पड़ा है।
इन सब के जवाब तो हमें फिल्म देखने के बाद ही मिलेंगे फिल्म में रामचरण और ए जे सूर्या के अलावा कियारा आडवाणी और समुथिराकानी भी अहम भूमिका में है। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
2.Daku Maharaj
ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे बॉबी कॉलि बालाकृष्णा फिल्म के लीड रोल में है और बॉबी देओल फिल्म के विलेन के तौर पर दिखेंगे।
Daku Maharaj FT. Pawan Kalyan ❤️🔥 #PawanKalyan pic.twitter.com/hr1QBxjIiU
— KEERTHANA-PK🦅 (@keerthanacult) November 21, 2024
टीजर में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। इस साउथ फिल्म में बालाकृष्णा डाकू के रोल में नजर आएंगे वो भी पूरी तरह से डार्क अंदाज में फिल्म के टीजर में सस्पेंस और ट्विस्ट दोनों हैं।
ये देखना दिलचस्प होगा की फिल्म की कहानी कैसी हैं। डाकू महाराज का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होने वाला है और वहीं ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघर में आ जाएगी ।
3.Sankranthi ki Vasthunnam
ये एक ऐसी फिल्म हैं जिसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है संक्रांति की वस्तु नाम यह साउथ फिल्म एक शानदार एक्शन कॉमेडी है।
72 working days
2hrs 27 mins footage teesadu
5mins edited
2 hrs 22mins movie run time 👌4 hours cinema teesi 1hour edit chestuna rojulu ivi
Nekante monagdu evadu ledu industry lo @Anilravipudi 🙏#SankranthikiVasthunnam pic.twitter.com/vqhEwjg4eC— . (@Venkyfanz) January 3, 2025
जिसे डायरेक्ट किया है अनिल रवि पुरी ने वैसे अनिल रवि पूरी वहीं निर्देशक हैं जिन्होंने वेंकटेश की सुपरहिट फिल्म f2 और f3 का निर्देशन किया था और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गजब की हिट रही थी अब वही डायरेक्टर वेंकटेश के साथ एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं।
इस बार हमें एक दिलचस्प लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा जिसमें वेंकटेश लीड रोल में नजर आएंगे उनके साथ फिल्म में ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी भी अहम किरदारों में होगी । उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी लोगों को काफी हंसी और मनोरंजन देगी संक्रांति की वास्तु नाम 14 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है ।
4.Madha gaja raja
विशाल की फिल्म माधा गाजा राजा 2013 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से बार-बार इसका रिलीज डेट पोस्टपोन होता गया अब फिल्म के मेंर्क्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी लेकिन एक सवाल है क्या 13 साल पुरानी फिल्म को ओपनिंग मिल पाएगी ट्रेलर जो साल 2013 में ही आ चुका था उसमें उसे वक्त के हिसाब से एक्शन ड्रामा की कहानी नजर आ रही थी।
Finalllllyyyyyy!!!! 🤣❤️#MadhaGajaRaja pic.twitter.com/t7iV75OiJz
— Video Memes (@VideoMemes_VM) January 4, 2025
अब यह सवाल उठता है कि क्या दर्शक इस पुरानी फिल्म को देखना चाहेंगे । अब यही देखना बाकी है विशाल फिल्म के लीड रोल में है और सोनू सूद फिल्म के विलेन के रूप में दिखाई देंगे। ये साउथ फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी।
Image: Twitter
भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना जैसा खतरनाक HMPV Virus!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।