TheRapidKhabar

Top 4 Upcoming South Movies in January: 2025 के जनवरी को सिनेमाघरों में धमाल मचाएंगे ये साउथ की चार फिल्में।

Top 4 upcoming south movies

Top 4 Upcoming South Movies: अगर आप भी साउथ सिनेमा के फैन है और इस संक्रांति पर धमाल मचाने वाली फिल्मों के बारे में जानने के लिए उत्साहित है तो आज हम बात करेंगे उन 4 धमाकेदार फिल्मों के बारे में जो इस संक्रांति में रिलीज हो रही है। और यकीन मानिए ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा करने वाली है तो चलिए जानते हैं उन फिल्मों (Upcoming South Movies) के बारे में

Top 4 upcoming south movies

Top 4 Upcoming South Movies: मकर संक्रांति पर रिलीज़ हो रही ये 4 फ़िल्में!

1.Game changer

रामचरण की एंटीसिपेटेड फिल्म गेम चेंजर को डायरेक्ट किया है शंकर ने और ट्रेलर में हम रामचरण को एक आईएएस अफसर के रोल में देख सकते हैं। वही एस जे सूर्या का किरदार भी कम नहीं वह चीफ मिनिस्टर के रूप में दिख रहे हैं ट्रेलर से ये साफ नजर आ रहा है कि इस फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है जो पॉलिटिक्स और एक्शन से भरपूर है।

इस एक्शन पैक्ड ड्रामा को देखने के लिए अब गेम चेंजर में रामचरण डबल रोल में नजर आएंगे और लगता है कि एक रोल में वो शायद बाप और बेटे के रूप में देखेंगे तो फिर सवाल यह उठता है कि राम के पिता और उसकी फैमिली के साथ क्या होगा और यह भी राम चीफ मिनिस्टर के पीछे क्यों पड़ा है।

इन सब के जवाब तो हमें फिल्म देखने के बाद ही मिलेंगे फिल्म में रामचरण और ए जे सूर्या के अलावा कियारा आडवाणी और समुथिराकानी भी अहम भूमिका में है। ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।

2.Daku Maharaj

ये एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे बॉबी कॉलि बालाकृष्णा फिल्म के लीड रोल में है और बॉबी देओल फिल्म के विलेन के तौर पर दिखेंगे।

टीजर में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। इस साउथ फिल्म में बालाकृष्णा डाकू के रोल में नजर आएंगे वो भी पूरी तरह से डार्क अंदाज में फिल्म के टीजर में सस्पेंस और ट्विस्ट दोनों हैं।

ये देखना दिलचस्प होगा की फिल्म की कहानी कैसी हैं। डाकू महाराज का ट्रेलर 5 जनवरी को रिलीज होने वाला है और वहीं ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघर में आ जाएगी ।

3.Sankranthi ki Vasthunnam

ये एक ऐसी फिल्म हैं जिसे लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है संक्रांति की वस्तु नाम यह साउथ फिल्म एक शानदार एक्शन कॉमेडी है।

जिसे डायरेक्ट किया है अनिल रवि पुरी ने वैसे अनिल रवि पूरी वहीं निर्देशक हैं जिन्होंने वेंकटेश की सुपरहिट फिल्म f2 और f3 का निर्देशन किया था और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर गजब की हिट रही थी अब वही डायरेक्टर वेंकटेश के साथ एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं।

इस बार हमें एक दिलचस्प लव ट्रायंगल देखने को मिलेगा जिसमें वेंकटेश लीड रोल में नजर आएंगे उनके साथ फिल्म में ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी भी अहम किरदारों में होगी । उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी लोगों को काफी हंसी और मनोरंजन देगी संक्रांति की वास्तु नाम 14 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है ।

4.Madha gaja raja

विशाल की फिल्म माधा गाजा राजा 2013 में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से बार-बार इसका रिलीज डेट पोस्टपोन होता गया अब फिल्म के मेंर्क्स ने घोषणा की है कि यह फिल्म संक्रांति के मौके पर रिलीज होगी लेकिन एक सवाल है क्या 13 साल पुरानी फिल्म को ओपनिंग मिल पाएगी ट्रेलर जो साल 2013 में ही आ चुका था उसमें उसे वक्त के हिसाब से एक्शन ड्रामा की कहानी नजर आ रही थी।

अब यह सवाल उठता है कि क्या दर्शक इस पुरानी फिल्म को देखना चाहेंगे । अब यही देखना बाकी है विशाल फिल्म के लीड रोल में है और सोनू सूद फिल्म के विलेन के रूप में दिखाई देंगे। ये साउथ फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

Image: Twitter

भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना जैसा खतरनाक HMPV Virus!