Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: साल 2024 अब बस खत्म होने ही वाला है ऐसे में आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं। वैसे तो भारतीय सिनेमा में कई ऐसी बेहतरीन और प्रभावशाली अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने न केवल अपने एक्टिंग के दम पर बल्कि अपने मेहनत और समर्पण से भी खुद को साबित किया।
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अपने दमदार एक्टिंग और परफॉर्मेंस के लिए दुनिया भर में अपना नाम कमाया है। आज हम ऐसे ही कुछ टॉप अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के दम पर सबसे ज्यादा कमाई की है।
Top 10 Highest Earning Actress in India 2024: बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियां कौन-कौन सी हैं?
1. Shraddha Kapoor
पहले नंबर पर है श्रद्धा कपूर उनकी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर साल 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की है। श्रद्धा कपूर ने इस साल 2024 में 500 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
India’s most awaited gang is back to fight Chanderi ka naya aatank! 👻🫣
Get ready for the biggest horror-comedy film of the year.
Stree 2 Trailer Out Now.
The legend returns this Independence Day, 15th August, 2024 #Stree2 #SarkateKaAatank…
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) July 19, 2024
बता दे श्रद्धा कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में फिल्म आशिकी 2 से किया था। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर को दशकों से खूब प्यार और स्नेह भी मिला था।
2. Deepika Padukone
दूसरे नंबर पर है बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म फाइटर और कल्कि से ₹499 करोड रुपए की कमाई की है। बता दें दीपिका पादुकोण ने इस साल 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होंने दुआ रखा है।
3. Rashmika Mandanna
तीसरे नंबर पर है “पुष्पा 2: द रूल” से 461 करोड़ की कमाई करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, जिन्होंने इस फिल्म में श्रीवल्ली का किरदार निभाया है।
रश्मिका मंदाना ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है और फिल्म की अपार सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी लोकप्रियता और प्रशंसा ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक प्रमुख स्थान दिलाया है।
4.Tripti Dimri
चौथे नंबर पर हैं तृप्ति डिमरी भूल भुलैया 3, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो, और बैड न्यूज से उन्होंने करीब 384 करोड़ रुपए कमाए। तृप्ति डिमरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म “लैला-मजनू” से की थी जो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी।
It’s a UK holiday for #TriptiiDimri this Christmas!#Christmas #Christmas2024 #TriptiDimri #bollywood #MerryChristmas2024 pic.twitter.com/6sfRD9VLEj
— Pune Times (@PuneTimesOnline) December 22, 2024
इस फिल्म से तृप्ति के अभिनय क्षमता को दर्शकों से खूब आलोचना मिली थी लेकिन आज के समय में तृप्ति डिमरी अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
5. Kareena Kapoor Khan
पांचवें नंबर पर है कपूर खानदान में जन्मी करीना कपूर खान जिन्होंने इस साल फिल्म “सिंघम अगेन“, क्रू, और द बकिंघम मर्डर्स” से 358 करोड़ रुपए की कमाई की है।
6.Kriti Sanon
छठवें नंबर पर है हमारी परम सुंदरी कृति सैनन जिन्होंने अपनी फिल्म क्रू और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से 170 करोड रूपये की कमाई की है।
बता दें कृति सैनन एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्में बनाती हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में फिल्म ‘हीरोपंती’ से किया था जिसमें टाइगर श्रॉफ उनके साथ मेल लीड में थे।
7. Jyothika Sharvanan
सातवें नंबर पर हैं Jyothika sharvanan जो मुख्य तौर पर तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। बता दें ज्योतिका अपने शानदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
When I see the Raw and de glam face of Jyothika from the movie Udanpirappae, my Pirappu Uruppu 🍌 stands straight up and fires plenty of shots 💦#Jyothikahot #jyothika #Pushpa2TheRule #MrunalThakur @AnushkaGolden @Soundaryaveriy1 @SamBalaEditZ @Pettite_Beauty @KREditz08 pic.twitter.com/714XOHkKug
— Actressveriyan62 (@Actressver36879) December 1, 2024
ज्योतिका ने अपने अभिनय की शुरुआत 1999 में की थी और तब से लेकर आज तक उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई। ज्योतिका ने इस साल अपनी फिल्म शैतान से 149 करोड रुपए की कमाई की है।
8. Sharvari Wagh
आठवें नंबर पर आती हैं फिल्म मुंज्या की मशहूर अदाकारा शारवरी वाघ जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म मुंज्या, महाराज, और वेदा में काम करके करीब 127 करोड रुपए की कमाई की है।
9. Janhvi kapoor
नवें नंबर पर हैं जाह्नवी कपूर जिन्होंने इस साल अपनी फिल्म देवरा और उलझ से 111 करोड रुपए की कमाई की है।
जाह्नवी कपूर मशहूर अदाकारा श्रीदेवी और Producer बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं जिन्होंने साल 2018 में अपनी पहली फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
10. Alaya Furniture Wala
इस लिस्ट में दसवें नंबर पर है अलाया फर्नीचर वाला जिन्होंने इस साल अपने मूवी श्रीकांत और फिल्म बड़े मियां छोटे मियां से बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड रुपए की कमाई की है। बता दें अलाया फर्नीचर वाला लोकप्रिय अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी है और उनके नाना मशहूर अभिनेता कबीर बेदी है।
जानकारी के लिए बता दे अलाया ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म जवानी जानेमन से की थी जो साल 2020 में रिलीज हुई थी।
Image: Twitter
बर्फ की चादर से ढका कश्मीर, हो रही है भयंकर बर्फ़बारी !!
संस्कृति एक ब्लॉगर हैं। संस्कृति को ऑटोमोबाइल, फैक्ट्स, लाइफस्टाइल और ट्रेवल से जुडी पोस्ट लिखना पसंद है।