TheRapidKhabar

Titanic Facts In Hindi: दुनिया के सबसे विशाल जहाज के कुछ ऐसे रहस्य जो आपको हैरानी में डाल देंगे।

Titanic facts in hindi

Titanic Facts In Hindi: 15 अप्रैल 1912 के दिन जब अचानक दुनिया का सबसे विशाल जहाज डूब गया, तब संसार इस घटना से स्तब्ध रह गया। टाइटेनिक दुर्घटना दुनिया की सबसे बड़ी शांति कालीन दुर्घटनाओं में से एक थी जहां बिना किसी युद्ध के हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम टाइटेनिक के बारे में कुछ ऐसे रहस्य के बारे में बात करेंगे जो शायद आपको हैरानी में डाल देंगे।

Titanic Facts In Hindi: दुनिया के सबसे विशाल जहाज के कुछ रहस्य

1. टाइटैनिक की पहली यात्रा

Titanic facts in hindi
titanic facts in hindi: इसकी कुल लंबाई 882 फीट और 9 इंच थी। और 31 मई 1911 को जब इसे लॉन्च किया गया तो एक लाख लोगों की भीड़ इस देखने के लिए खड़ी थी।10 अप्रैल 1912 को टाइटेनिक अपनी पहली यात्रा के लिए रवाना हुआ वह इंग्लैंड के साउथम्पटन से न्यू यॉर्क के लिए रवाना हो रहा था। और 14 अप्रैल 1912 को एक हिमखंड से टकरा गया।और हिमखंड से टकराने के बाद टाइटेनिक को डूबने में 2 घंटे 40 मिनट का समय लगा था और 15 अप्रैल को 2:20 पर टाइटेनिक पूरी तरह से समंदर के सतह पर से गायब हो गया।

2. दो हिस्सों में टूटना

Titanic facts in hindi
Titanic facts in hindi

टाइटेनिक दुर्घटना की खबर छापने वाले शुरुआती न्यूज-पेपर्स ने यह गलत जानकारी दी कि हादसे में किसी की भी जान नहीं गई है, सभी को बचा लिया गया है। टाइटैनिक के डूबने के 2 दिन बाद से ही जानकारियां सामने आना शुरू हुई कि कितने लोगों की जान गई और कितनों को बचा लिया गया है।

टाइटैनिक डूबने के कई सालों बाद तक, आमतौर पर यह माना जाता था कि शुरूआत में पूरा जहाज पूरी तरह से पानी में डूब गया था। लेकिन जब कई साल बाद टाइटैनिक का मलबा मिला तो उसकी छानबीन से पता चला कि डूबने से पहले टाइटेनिक बीच में से दो हिस्सों में टूट गया था। टाइटेनिक उस जमाने में मानव द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा मूवेबल ऑब्जेक्ट था।

3. टेंपरेचर का फ्रीजिंग पॉइंट से भी कम होना

Titanic facts in hindi
Titanic facts in hindi

टाइटैनिक डूबने के बाद जब सभी बचे हुए पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स समुद्र में डूब गए तो उस वक्त पानी का टेंपरेचर – 2 डिग्री सेल्सियस था यानी फ्रीजिंग पॉइंट से भी कम। अचानक से इतनी ठंडे पानी में उतरने पर कार्डियक अरेस्ट और कोल्ड इन कैपेसिटेंस के वजह से इंसान की पानी में मौत हो जाती है।

यही मुख्य वजह थी कि यात्रियों की 15 से 30 मिनट के भीतर ही मौत हो गई। समंदर में किसी तरह तैर रहे केवल पांच लोगों को ही नाव के जरिए बचा पाया गया था।

4. मुख्य बेकर का तैरना

Charles Joughin नाम का व्यक्ति जो कि जहाज के मुख्य बेकर थे, वो फ्रीजिंग वाटर में तकरीबन 2 घंटे तक तैरते रहे। जब तक कि उन्हें बचा नहीं लिया गया। बचने के बाद उन्होंने बताया की पानी में उनको ज्यादा ठंड महसूस नहीं हो रही थी और इसके लिए उन्होंने अपनी व्हिस्की को धन्यवाद किया था। दरअसल डूबने से पहले उन्होंने काफी मात्रा में व्हिस्की का सेवन कर लिया था।

5. हिमखंड का नजर न आना

Titanic facts in hindi
Titanic facts in hindi

टाइटेनिक से हिमखंड का नजर आने के 37 सेकंड के अंदर टाइटेनिक उससे टकराया और 37 सेकंड के अंदर जहाज को बाएं तरफ मोड़ने की कोशिश की गई थी और उसे मोड़  भी दिया गया था। लेकिन यह इस भयंकर टकराव से बचने के लिए काफी नहीं था। यह भी कहा जाता है कि अगर 30 सेकंड और पहले आइसबर्ग नजर आ गया होता तो हादसे को टाला जा सकता था।

6. टाइटैनिक की खोज

Titanic facts in hindi
Titanic facts in hindi

जब टाइटैनिक डूबा तो उस वक्त उस पर 2,224 यात्री और क्रू मेंबर्स थे और उनमें से केवल 710 लोगों को ही बचाया जा सका। इस दुर्घटना में करीब 1514 लोगों ने अपनी जान गंवाई। उनमें से सिर्फ 340 लोगों के ही शव मिले और बचे हुए लोगों को ढूंढा नहीं जा सका। टाइटेनिक के डूबने के कुछ ही समय बाद उसकी खोज शुरू हो गई थी लेकिन जहाज का मलबा मिलने में 73 साल लग गए 1985 में समंदर के सतह से 12,500 फीट नीचे टाइटेनिक के मलबे पाए गए।

7. टाइटैनिक को बनाने में खर्च 

Titanic facts in hindi

Titanic Facts In Hindi: उस जमाने में टाइटैनिक जहाज 7.5 मिलियन US डॉलर की लागत से बना था। अगर आज टाइटेनिक जैसा जहाज बनाया जाए तो लगभग 200 मिलियन यूएस डॉलर के करीब धनराशि खर्च होगी। जैसा कि हमने बताया कि टाइटैनिक को बनाने में करीब 200 मिलियन यूएस डॉलर लगेंगे, तो 1997 में जेम्सकैमरून की जो टाइटेनिक मूवी आई थी, उसमें कुल 2.2 बिलियन उस डॉलर की कमाई की थी। इतने पैसे 11 नए टाइटेनिक जहाज बनाने के लिए काफी है।

Image Source: Wikipedia & Unsplash 

Latest Post: Best Nutritional Foods: बालों को झड़ने से रोकने के लिए 6 आवश्यक पोषक तत्व, बालों को लंबा, काला और घना बनाएं।

Read Also: Mariana Trench: पृथ्वी की सबसे गहरी जगह मरियाना ट्रेंच से जुड़े ऐसे तथ्य जो आपको हैरानी में डाल देंगे।