Thousands of Pagers Explode in Lebanon: कई महीनों से हमास और इजराइल के बीच चल रहे भयंकर युद्ध से हजारों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ गई है। दिनों दिन दोनों देशों के अलावा इजराइल और ईरान में भी तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
इसी बीच लेबनान से एक बड़ी खबर आ रही है कि वहां लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाए जाने वाले पेजर में एक के बाद एक लगातार विस्फोट हो गया है। इस घटना में 1000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।
Thousands of Pagers Explode in Lebanon: लेबनान में पेजर्स में विस्फोट से हजारों लोग घायल
पेजर में हुआ जबरदस्त विस्फोट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लेबनान में आतंकी समूह हिजबुल्लाह के सैकड़ों लड़ाकों के पेजर में एक साथ धमाका हुआ। ये लड़ाके इन पेजर को आपस में बात चीत करने के लिए उपयोग में लाते थे। मीडिया और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार इन धमाकों में 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। धमाकों के बाद लोगों के हाथों, चेहरों से खून बह रहा था। वहीं कुछ के हाथ पैर तो इस पेजर अटैक में ही उड़ गए।
🚨 Breaking: Tens of Hezbollah communication devices are exploding during the past hour. Initial reports state that over one hundred Hezbollah terrorists already injured.
Here’s footage from two such explosion 👇 pic.twitter.com/rMwdRWsTGB
— Dr. Eli David (@DrEliDavid) September 17, 2024
दहशत का माहौल
Thousands of Pagers Explode in Lebanon: एक ही बार में हजारों पेजर्स में हुए धमाके से लोगों में दहशत और डर का माहौल व्याप्त है। लोग दर्द से चिल्लाते हुए और तड़पते हुए देखे गए।
ईरान के राजदूत भी हो गए घायल
पेजर में हुए इस विस्फोट में ईरान के राजदूत मोजतबा अमानी भी घायल हो गए। हालांकि राजदूत को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। लेबनान ने सभी डॉक्टरों को तुरंत सभी घायलों की मदद करने को बोला है। चारों तरफ एंबुलेंस की गाड़ियों को देखा जा सकता है।
Shocking news-
How far has the level of war advanced in the present times..
Now wars are fought not only standing face to face but also sitting thousands of kilometers away.Recently, Israel carried out a malware cyber attack on #Lebanon in which thousands of mobile phones and… pic.twitter.com/kanN0W8rLD
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) September 17, 2024
इजराइल का हो सकता है हाथ
लेबनान के सुरक्षा अधिकारियों ने इस विस्फोट के पीछे इजराइल का हाथ होने की आशंका जताई है। कहा जा रहा है कि पेजर को हैक करके एक ही बार में विस्फोट किया गया है। यह आसान नही है और ऐसी कोशिश इजराइल कर सकता है। (Thousands of Pagers Explode in Lebanon)
पहली बार हुआ ऐसा हमला
आपको बता दें कि अभी तक के हमलों में बेहद आधुनिक मिसाइलों का उपयोग किया गया है। परंतु अभी तक किसी भी डिजिटल डिवाइस से हमला नहीं किया गया था। बता दें कि पेजर में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। यह धमाका इसी बैटरी की वजह से ही हुआ।
खतरनाक है लिथियम आयन
Thousands of Pagers Explode in Lebanon: पेजर में हुए इस विस्फोट के बाद लेबनान में पेजर को इस्तेमाल ना करने की चेतावनी जारी कर दी गई है। पहले भी लिथियम आयन बैटरी में विस्फोट होने की कई घटनाएं विश्व के अलग अलग देशों में सामने आ चुकी हैं।
हम सभी को अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए। आने वाले समय में ऐसी डिजिटल विस्फोट की और भी घटनाएं सामने आ सकती हैं।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: आतिशी मार्लेना बनेंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे, किन परियोजनाओं का हुआ शुभारंभ
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।