TheRapidKhabar

Tata Sierra ICE Launch Date: टाटा ने पेश की अबतक की सबसे प्रीमियम SUV, जाने कब होगी लॉन्च।

Tata sierra ice launch date

Tata Sierra ICE Launch Date: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी, टाटा सिएरा, का भव्य प्रदर्शन किया।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 इवेंट में सिएरा ने न सिर्फ ऑटोमोबाइल प्रेमियों का ध्यान खींचा, बल्कि मोबिलिटी के भविष्य में टाटा मोटर्स के योगदान को भी मजबूती से प्रस्तुत किया।

Tata sierra ice launch date

Tata Sierra ICE Launch Date: बेहद प्रीमियम और फ़्युचरिस्टिक है टाटा सिएरा।

Tata Sierra टाटा मोटर्स का एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में हर किसी को इंतजार था। बता दें जबसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में टाटा सिएरा को शोकेस किया है तबसे हर तरफ इसके ही चर्चे हो रहे।

टाटा सिएरा, टाटा कंपनी के तरफ से आने वाला सबसे एडवांस्ड टेक्नोलोजी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली कार है जिसमें कंपनी ने भर-भर कर फीचर्स दिए हैं।

डिज़ाइन और लुक्स

Tata sierra ice launch date

बात करे अगर टाटा सिएरा के डिज़ाइन और लुक्स की तो टाटा सिएरा का दिखने में काफी ज्यादा प्रीमियम और फ़्युचरिस्टिक लगती है। अगर बात करें इसके फ्रंट डिजाइन की तो इसके फ्रंट में आपको फुल स्लीक LED हैडलैंप्स और LED डीआरएल मिल जाते हैं जो देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसके अलावा फॉग लैंप्स का सेटअप भी देखने को मिल जाता है।

Tata sierra ice launch date

साइड प्रोफाइल की बात करे तो इसमें 19 इंच के मैसिव डायमंड कट एलॉय व्हील्स, ह्यूज व्हीलबेस, फ्लश डोर हैंडल्स, बड़ी रूफ रेल्स और 210mm का ग्राउंड क्लियरेंस भी मिल जाते हैं। रियर प्रोफाइल की बात करें तो LED टेल लैंप्स, स्पॉयलर, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक टेल गेट, इत्यादि चीजें मिल जाती हैं।

Tata Sierra-इंटीरियर

वही अगर Tata Sierra के इंटीरियर की बात करें तो टाटा सिएरा का इंटीरियर न सिर्फ देखने में प्रीमियम है बल्कि कई एडवांस्ड फीचर से भी भरपूर है। इसमें पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, जो केबिन को खुला और फ्रेश महसूस कराती है।

वेंटिलेटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली सीट्स सफ़र को बेहद आरामदायक बना देती हैं। ड्युअल-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप इसे मॉडर्न लुक देता है, जबकि 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसी सुविधाएं इसे और भी एडवांस बनाती हैं।

सेफ्टी की बात करें तो इसमें लेवल 2 एडास जैसी हाईटेक टेक्नोलॉजी दी गई है, जो हर सफर को ज्यादा सेफ और रिलायबल बनाती है।

इंजन एंड परफॉरमेंस।

टाटा सिएरा केपेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो न सिर्फ बेहतरीन पावर डिलीवर करता है, बल्कि फ्यूल एफिशिएंसी में भी शानदार प्रदर्शन करता है।

वहीं, इलेक्ट्रिक वेरिएंट में कंपनी का लेटेस्ट Ziptron EV प्लेटफॉर्म दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किमी तक की दमदार रेंज देने का वादा करता है।

कीमत व लांच डेट।

अब अगर बात करें टाटा सिएरा के कीमत की तो टाटा सिएरा की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रहने वाली है। आपको बता दे टाटा सिएरा को इस साल के आखिर में भारतीय बाजारों में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Image: Twitter

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी!