Trump Announces Tariffs on Car Imports- अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अपनी टैरिफ पॉलिसी को लेकर चर्चा में बने हैं।
सामानों के ऊपर इंपोर्ट और एक्सपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के साथ ही उन्होंने कई देशों के खिलाफ ट्रेड वॉर भी शुरू कर दिया है। इससे उन सभी देशों से अमेरिका में आने वाली वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं।
Trump Announces Tariffs on Car Imports- ट्रंप ने ऑटो इंडस्ट्री पर बढ़ाया टैरिफ
ऑटो इंडस्ट्री पर बढ़ाया टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने ऑटोमोबाइल कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया है। अब विदेशों से अमेरिका में आने वाली सभी कारों की कीमतों में बदलाव हो जायेगा। ट्रंप ने कारों के ऊपर 25% का टैरिफ लगाया है।
कंपनियों पर पड़ेगा सीधा असर
ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के बाद विश्व की प्रमुख ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियों की कारों में बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है। भारत, जर्मनी के साथ ब्रिटेन और अन्य देशों से अमेरिका में इंपोर्ट की जाने वाली कारों की कीमतें पहले से बढ़ जाएंगी। इसका सीधा असर कंपनियों के साथ कस्टमर पर भी पड़ेगा।
दिया बड़ा बयान
🇺🇸#US #Trump: Trump announces 25 per cent tariff on all auto imports to the U.S.: U.S. President Donald Trump on Wednesday signed an executive order to impose 25 per cent tariffs on all automobile imports to the United States next week but the deep integration of the North… pic.twitter.com/jGqLnscG84
— 🌐World News 24 🌍🌎🌏 (@DailyWorld24) March 27, 2025
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनॉल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 25% का यह टैरिफ परमानेंट के लिए है। इसका सीधा मतलब है कि अमेरिका से बाहर की बनी सभी कारों पर एक्स्ट्रा चार्जेज लगेंगे।
वहीं अगर कंपनियां अपनी कारों को अमेरिका में ही मैन्युफैक्चर करती हैं तो उनके ऊपर कोई भी टैरिफ नहीं लगाया जायेगा।
कब से होगा लागू
डोनॉल्ड ट्रंप के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर लगाए गए टैरिफ को अप्रैल 2025 से लागू कर दिया जाएगा। ट्रंप की इस टैरिफ पॉलिसी का असर कई देशों के स्टॉक मार्केट पर भी पड़ा है।
वहीं कुछ देश इस टैरिफ का विरोध भी कर रहे हैं। भारत के मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में भी कई ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में आज भारी गिरावट देखी गई।
शेयर हुए धड़ाम
ऑटो इंडस्ट्री पर टैरिफ लगाने की सूचना के कुछ ही घंटों के अंदर कई बड़ी भारतीय ऑटो सेक्टर के शेयर काफी नीचे पहुंच गए। इनमें टाटा, महिंद्रा और टाटा मोटर्स से जुड़ी कंपनियों के शेयर भी नीचे गिर गए।
Trump announces 25% tariffs on car imports to US
President #DonaldTrump said the latest tariffs would come into effect on 2 April, with charges on businesses importing vehicles starting the next day. #NewsPunch: https://t.co/Rf7T6ZB8Al@aanchalgulati2 pic.twitter.com/gLBBbueB5F
— DD News (@DDNewslive) March 27, 2025
इनमें L&T, Reliance Industries के साथ टाइटन और ICICI के शेयर मुख्य हैं। इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के डोनॉल्ड ट्रंप के इस फैसले से विदेशों में बेहतरीन काम करने वाली Tata Motors और Mahindra & Mahinsra के अलावा कई देशों ने विरोध भी किया है।
इन देशों में यूरोपियन यूनियन, ब्रिटेन,भारत सहित कुछ और भी देश शामिल हैं। डोनॉल्ड ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से कस्टमर के अलावा इनवेस्टर्स, बिजनेसमैन पर भी असर पड़ेगा।
इमेज सोर्स: Twitter
Kia EV6 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा रेंज और नए फीचर्स
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।