TheRapidKhabar

Swatantrya Veer Savarkar Movie: जानिए ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ मूवी रिव्यू और इसके अब तक के कलेक्शन के बारे में

Swatantrya veer savarkar movie

Swatantrya Veer Savarkar Movie: तो फाइनली अखंड भारत का सपना देखने वाले स्वतंत्रा क्रांतिकारी वीर सावरकर पर बनायी गई फ़िल्म ‘स्वातंत्र्य सावरकर’ 22 मार्च को रिलीज़ हो चुकी हैं । और इस फ़िल्म को देखने के बाद इसकी एक लाइन में रिव्यू की बात करे तो ये बेस्ट मूवी है ऐसी फ़िल्में बॉलीवुड बहुत ही कम बनाता है।

वीर सावरकर जी पर बनायी गई फ़िल्म तो शायद ही कोई और बना सकता है । रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर एक बायोपिक ड्रामा फ़िल्म है । जिसमे आपको वीर सावरकर जी की जीवनी देखने को मिलने वाली है फ़िल्म कहानी लगभग 3 घंटे की है लेकिन ये तीन घंटे कि फ़िल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और कुछ सीन तो ऐसे है के जो आपको रोने पर भी मजबूर कर देंगे।

Swatantrya veer savarkar movie

Swatantrya Veer Savarkar Movie Review:  ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ मूवी रिव्यू

Swatantrya Veer Savarkar Movie: इस फ़िल्म की कहानी में महाराष्ट्र के एक छोटे गाँव में जन्म लेते है विनायक दामोदर सावरकर यानी की वीर सावरकर जिन्हें बचपन से ही अंग्रेजों का अत्याचार झेलना पड़ता है बस वही से उनकी क्रांतिकारी और अखंड भारत की शोज़ शुरू हो जाती है जिन्हें लगता है के अंग्रेजों को अहिंशा से नहीं हराया जा सकता उन्हें सिर्फ़ हथियारों से हराया जा सकता है ।

Swatantrya Veer Savarkar Movie में आपको रणदीप हुड्डा की ऑस्कर लेवल एक्टिंग देखने को मिलने वाली है उनके लुक्स एक्टिंग ट्रांसफॉर्मेशन बेहतरीन हैं कालापानी वाले सीन में उनकी एक्टिंग देख के आपको रोना आ जाएगा फ़िल्म से रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर जी को जीवंत कर दिया है । फ़िल्म में उनका साथ दिया है अंकिता लोखंडे ने और उनका काम भी इस फ़िल्म में काफ़ी सराहनीय है उनके भाई का रोल प्ले करने वाले एक्टर कि परफ़ोमैंस भी तगड़ी हैं।

Swatantrya Veer Savarkar Movie की डायरेक्शन की अगर बात करे तो डायरेक्शन भी रणदीप हुड्डा ने ही किए है और उनका डायरेक्शन डेब्यू लाजवाब है जिसमे 90s के क्रांतिकारी वाले सीन, इमोशनल सीन और ड्रामा सीन बेहद ही ख़ूबसूरती से बताये गये हैं वही कई सीन में बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफ़ी अच्छे है ओवरल अगर बात करे इस फ़िल्म के बारे में तो ये एक ऐसी फ़िल्म है जिसे देखकर हर देशभक्त खुश होगा के सावरकर जी जैसे वीर सपूत भारत में जन्मे।

Swatantrya Veer Savarkar Movie: आइए जानते है इस मूवी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के अब तक के कलेक्शन के बारे में

Swatantrya veer savarkar movie

22 मार्च को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar Movie) जिसका बजट रहा लगभग 15 से 20 करोड़ के बीच फ़िल्म का रन टाइम 2घंटे 56मिनट है और इस फ़िल्म में लीड रोल में नज़र आये रणदीप हुड्डा, अंकिता लोखंडे।

अब बात करे इस फ़िल्म के कलेक्शन की तो इस फ़िल्म को लेकर कोई ज़्यादा प्रमोशन नहीं किया गया और नाहीं इस फ़िल्म को ज़्यादा स्क्रीन मिली मगर फ़िल्म ने अभीतक अच्छा ख़ासा कलेक्शन किया है ।

इस फ़िल्म ने अपने रिलीज़ के पहले दिन में इण्डियन नेट से 1 करोड़ 5 लाख कमायें। अब बात करे इस फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस के दूसरे दिन की तो दूसरे दिन फ़िल्म का दिन बहुत बेहतर रहा। कल यानी इस फ़िल्म ने अपने दूसरे दिन 2 करोड़ 25 लाख कमायी वही फ़िल्म के दो दिन का टोटल कलेक्शन 3 करोड़ 30 लाख का रहा ।

आज इस फ़िल्म का तीसरा दिन है और आज के तीसरे दिन संडे भी है तो अपने कलेक्शन के दो दिन के हिसाब से ये अनुमान लगाया जा सकता हैं के आज ये फ़िल्म अपने इण्डियन नेट बॉक्स ऑफिस पर ये फ़िल्म 3-4 करोड़ कमा सकती हैं।

All Images From: Imdb

Latest Post: दुनिया के 7 सबसे खतरनाक दिल दहला देने वाले ब्रिज

इसे भी पढ़ें: World Tuberculosis Day Theme 2024: टी.बी. के लक्षण और बचाव