Sunita Williams Return Back to Earth- अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से सकुशल पृथ्वी पर लौट आए हैं।
स्पेस एक्स के स्पेशल स्पेसक्राफ्ट से उन्हें वापस लाया गया। करीब 9 महीने से ज्यादा समय तक स्पेस स्टेशन में रहने के बाद दोनों को SpaceX के एयरक्राफ्ट ने फ्लोरिडा पर सकुशल उतार दिया।
Sunita Williams Return Back to Earth- सुनीता विलियम्स सुरक्षित पृथ्वी पर उतरी
कब उतरा SpaceX का कैप्सूल
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ISS में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ने नासा के साथ मिलकर स्पेशल मिशन को चलाया। इसमें SpaceX का ड्रैगन कैप्सूल भारतीय समय के अनुसार बुधवार भोर में करीब 3 बजकर 27 मिनट पर फ्लोरिडा के समुद्र में लैंड कर गया।
अन्य क्रू मेंबर भी वापस लौटे धरती पर
अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में फंसे सुनीता विलियम्स (Sunita Williams Return Back to Earth) और बुच विलमोर को बचाने के लिए स्पेसएक्स ने अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के साथ निक हेग और अलेक्जेंडर गोरबुनोव को ISS में भेजा था। सुनीता विलियम्स के साथ वे भी सुरक्षित उतर चुके हैं।
नासा ने किया लाइव टेलीकास्ट
इस मिशन पर पूरी नजर खुद SpaceX के मालिक एलन मस्क रखे हुए थे। वहीं नासा पूरे मिशन का लाइव टेलीकास्ट कर रहा था।
अमेरिका सहित पूरे विश्व में लोग सुनीता विलियम्स के सकुशल वापस लौटने के लिए प्रार्थना भी कर रहे थे। भारत में स्थित उनके पैतृक गांव में भी लोग उनके सकुशल घर वापसी की कामना कर रहे थे।
पीएम मोदी ने लिखी थी चिट्ठी
एक दिन पहले ही भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के लिए एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने उनके सकुशल वापसी की कामना करते हुए उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया था।
पीएम मोदी ने अपने लेटर में लिखा था कि आप भले ही इस समय हजारों मील दूर हैं, परन्तु जल्द ही आप हम सभी के बीच मौजूद होंगी।
Welcome back, #Crew9! The Earth missed you.
Theirs has been a test of grit, courage and the boundless human spirit. Sunita Williams and the #Crew9 astronauts have once again shown us what perseverance truly means. Their unwavering determination in the face of the vast unknown… pic.twitter.com/FkgagekJ7C
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2025
एलन मस्क ने टीम को दी बधाई
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर के कैप्सूल की लैंडिंग के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए सभी SpaceX की टीम के साथ साथ नासा को बधाई दी। उन्होंने प्रेसिडेंट ट्रंप का भी शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने इस काम के लिए SpaceX को चुना।
Congratulations to the @SpaceX and @NASA teams for another safe astronaut return!
Thank you to @POTUS for prioritizing this mission! https://t.co/KknFDbh59s
— Elon Musk (@elonmusk) March 18, 2025
पूरी निगरानी में उतारा गया यात्रियों को
भोर में जब स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल फ्लोरिडा के समुद्र में लैंड हुआ तो अंतरिक्ष यात्रियों को पूरी तरह से चेक करने के बाद बाहर निकाला गया।
NASA Astronauts Return Back to Earth- चूंकि स्पेसक्राफ्ट का टेंपरेचर पृथ्वी के वातावरण में आने पर बदल जाता है, इसलिए यह चेक करना बेहद जरूरी था कि सब कुछ सुरक्षित हो। इसके लिए नासा और स्पेसएक्स की कई टीम फ्लोरिडा के तट पर मौजूद थीं।
Watch Dragon and Crew-9 return to Earth → https://t.co/ZZEmGU8Aar https://t.co/aqY6RNsEfK
— SpaceX (@SpaceX) March 18, 2025
भारत में भी खुशी की लहर
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स के सकुशल धरती पर उतरने की खबर से भारत में भी खुशी का माहौल छा गया। लोग सोशल मीडिया पर इस खुशी को बयां कर रहे हैं। एक्टर आर माधवन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं।
Congratulations to the entire team behind the safe return of NASA’s Crew 9 mission on Earth! India’s daughter Sunita Williams and her fellow astronauts have inspired everyone with their perseverance, dedication and never-say-die spirit. Their historic journey is a tale of…
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 19, 2025
शुरू हो गई रिकवरी प्रक्रिया
जब भी कोई एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में कुछ समय बीता कर वापस आता है तो वापस आने पर पृथ्वी पर उसे कुछ दिनों या कुछ महीनों तक कड़ी निगरानी में रखा जाता है।
इस दौरान अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत, वजन आदि की अच्छे से देखरेख की जाती है। एक बार पूरी तरह से चेकअप होने के बाद ही उन्हें लोगों से मिलने दिया जाता है। (NASA Astronauts Return Back to Earth)
लैंडिंग के बाद सुनीता विलियम्स, बुच विलमोर के साथ अन्य क्रू मेंबर को भी नासा की स्पेशल देखरेख में रखा गया है। कुछ दिनों की देखभाल और जांच के बाद ही उन्हें लोगों से मिलने दिया जाएगा।
इमेज सोर्स: Twitter
एक्टर का नया लुक देखकर हो जायेंगे हैरान, जानें कब रिलीज होगी फिल्म जाट
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।