TheRapidKhabar

How To Stop Hair Fall With Curd: दही से बाल झड़ना कैसे रोके?

Stop hair fall with curd

Stop Hair Fall with Curd: हेयर फॉल यानी झड़ते बालों की समस्या से आजकल हर कोई परेशान है। गलत डाइट खराब लाइफस्टाइल शरीर में न्यूट्रिएंट्स की कमी स्ट्रेस और बालों की सही ढंग से देखभाल न करने के कारण हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं और उनकी जगह नए बाल नहीं आते हैं तो आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं।

Stop hair fall with curd

लोग बालों को झड़ने से रोकने के लिए तरह-तरह के शैंपू तेल इस्तेमाल करते हैं लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल मौजूद होते हैं।जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहे तो बालों का झड़ना रोकने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। हेयर फॉल रोकने और बालों की कई समस्या को दूर करने के लिए दही इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है।आइए जानते हैं दही को अपने बालों पर कैसे लगाए।

 Stop Hair Fall With Curd: बालों में दही लगाने के कुछ आसान से टिप्स।

Stop hair fall with curd

1.एक बाउल में 4..5 चम्मच दही लें। इसमें नींबू का रस और नारियल का तेल डाल दें।अब सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला ले इसे अपने बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। इससे आपको डैंड्रफ, हेयर फॉल,रूखे बालों से छुटकारा मिलेगा साथ ही बाल मजबूत और घने भी बनेंगे।अच्छे रिजल्ट के लिए आप नींबू और दही को बालों पर सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं।

2.एक कटोरी दही लें, इसमें एक अंडा फेंट लें।इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाए।आधे घंटे बाद बालों को ताजे पानी से धो लें। आप दही और अंडा हेयर मास्क को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं। इससे आपका बाल झड़ना काफी हद तक कम हो जाएगा।

3. आप अपने बालों पर दही में केला मिक्स करके भी लगा सकते हैं इसके लिए आप दही ले इसमें एक पका केला मिक्स करके पेस्ट बना ले अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और फिर आधे घंटे बाद बालों को ताजा पानी से धो ले।

4. आप दही में करी पत्ता मिलाकर भी अपने बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप करी पत्ता को पीसकर पेस्ट बना ले अब इसमें दही मिक्स करें और अपने बालों पर अच्छी तरह से लगा ले आप इसे अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों पर भी जरूर लगाएं आधे घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो ले।

Image: Freepik

भारत में तेजी से फैल रहा कोरोना जैसा खतरनाक HMPV Virus!