TheRapidKhabar

Simran Budharup Disheartening Experience: मुंबई लालबाग चा राजा के दर्शन के दौरान टीवी एक्ट्रेस से हुई बदसलूकी, जानें पूरी खबर

Simran budharup disheartening experience news

Simran Budharup Disheartening Experience: देशभर में जहां गणपति की धूम है और हर कोई बप्पा के भक्ति में लीन है। तो ऐसा ही कुछ हाल बॉलीवुड और टीवी जगत के सेलेब्स का भी है। वे लगातार बप्पा की आराधना कर रहे हैं, दर्शन कर रहे हैं। वहीं कुछ ने बप्पा को विदाई दे दी है। तो कुछ अनंत चतुर्दशी पर विघ्नहर्ता को विदा करेंगे।

Simran budharup's disheartening experience

वही मुंबई में गणेश उत्सव की जो धूम है, वो कहीं नहीं देखी जाती। इसी बीच कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप जब मुंबई के सुप्रसिद्ध लालबाग चा राजा के दर्शन के लिए गई तो इस दौरान एक्ट्रेस और उनकी मां के साथ बदसलूकी हुई।

Simran Budharup Disheartening Experience: लालबाग चा राजा के दर्शन करने गए सिमरन बुधरुप और उनकी मां के साथ हुई बदसलूकी

दरअसल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस सिमरन बुधरूप गुरुवार को अपनी मां के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने गई थी। तो जैसे ही दर्शन करने की बारी सिमरन की आई, उनके पीछे खड़ी उनकी मां ने एक फोटो क्लिक की ये देखकर एक स्टाफ मेंबर ने अचानक उनकी मां का फोन छीन लिया.

जब सिमरन की मां ने अपना फोन वापस लेने की कोशिश की तो उन्हें एक तरफ धक्का दे दिया गया।ये देखकर सिमरन ने ऐसा ना करने के लिए अपनी आवाज उठाई लेकिन बाउंसर्स ने उनके साथ भी बदसलूकी करना शुरू कर दिया।

अपने साथ हुए इस बुरे बर्ताव की घटना को खुद एक्ट्रेस ने ही अब सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर किया है।

Simran budharup disheartening experience news

गणपति जहां विराजमान है उसी पवित्र स्थान पर एक्ट्रेस के साथ धक्का मुक्की से लेकर बद्तमीजी (Simran Budharup Disheartening Experience) तक हुई हैं। और न सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनके साथ मौजूद उनकी मां को भी इस बुरे बर्ताव का सामना करना पड़ा। वही एक्ट्रेस ने अपने वीडियो को शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा हैं-

“आज मैं आशीर्वाद लेने के लिए अपनी मां के साथ लालबाग चा राजा के पास गई लेकिन हमारा एक्सपीरियंस स्टाफ के अनएक्सेप्टेबल बिहेवियर की वजह से खराब हो गया। आर्गेनाइजेशन के एक आदमी ने मेरी मां का फोन उस समय छीन लिया जब वो तस्वीर खींच रही थी। वह मेरे पीछे लाइन मे थी ऐसा नहीं था कि वो कोई एक्स्ट्रा टाइम ले रही थी। क्योंकि दर्शन के लिए मेरी टर्न थी ।और जब उन्होंने उसे वापस लेने की कोशिश की तो उन्होंने उन्हें धक्का दे दिया। मैंने इंटरफेयर किया और बाउंसरों ने मेरे साथ भी दुर्व्यवहार किया। जब मैने उनके इस बिहेवियर को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो उन्होंने मेरा फोन भी छीन ने की कोशिश की”

लेटेस्ट पोस्ट: लाइफ टाइम की वारंटी वाले बैट्री पैक के साथ एमजी कंपनी ने लांच किया विंडसर ईवी, मिलते हैं कई ख़ास फीचर्स

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान योजना का लाभ अब 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को भी

Image: Twitter