Rajasthan Bus Accident News: आज पूरे भारत में धनतेरस का त्योहार धूम धाम से मनाया जा रहा है। लोग दीवाली के लिए खरीददारी कर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के सीकर से एक बेहद दर्दनाक घटना की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान के सीकर में एक बस दुर्घटना में 12 से अधिक लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं कई अन्य के घायल होने की भी खबर है।
Rajasthan Bus Accident News: राजस्थान के सीकर में भयंकर बस हादसा, 12 लोगों की दर्दनाक मौत
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान में सीकर में बेहद तेज स्पीड से बस जा रही थी। इसी बीच एक मोड़ आने पर बस का ड्राइवर स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाया और मोड़ पर स्थित पुलिया से तेजी से टकरा गया।
यह घटना दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। हादसा इतना तेज था कि कई लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं बस के तेजी से टकराने की वजह से बस में सवार लोगों में से करीब 3 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में हुई दर्जनों मौतें
Rajasthan Bus Accident News: बेहद खतरनाक तरीके से हुई बस की इस टक्कर से 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को लक्ष्मणगढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भयंकर हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने सभी मृतकों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद की भी घोषणा की है।
PM @NarendraModi expresses condolences for the loss of lives in a bus accident in Sikar, #Rajasthan.
He also announces an ex-gratia of Rs 2 lakh from PM’s National Relief Fund for the next of kin of each deceased and Rs 50,000 to the injured.
PM wishes for the speedy recovery… pic.twitter.com/Haw5RgZYpL
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 29, 2024
बस हुई है बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
Rajasthan Bus Accident News: पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से इस एक्सीडेंट के बारे में पूछताछ की तो लोगों ने बताया कि बस की स्पीड बहुत ही तेज थी। पुलिया के नजदीक आने पर बस के ड्राइवर ने स्पीड को कम करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से बस लहराकर पुलिया से टकरा गई। इससे बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार यात्री घायल हो गए।
कई यात्रियों की अस्पताल में हुई मौत
लक्ष्मणगढ़ के जिस अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है, उसमें इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि 3 लोगों की मौत तो इलाज के समय ही हो गई थी। वहीं बाकि घायलों का इलाज किया जा रहा है। मीडिया सूत्रों के मुताबिक कुछ घायलों को जयपुर भी रेफर किया गया है।
इमेज सोर्स: Twitter
वास्तु के अनुसार, इन पांच मूर्तियों को रखने से आपके घर में होती है समृद्धि
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।