Samit Dravid Selected In India Under-19 Squad: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 क्रिकेट सीरीज का सभी को बेसब्री से इन्तजार है। ऐसे में बीसीसीआई ने टीम की घोषणा करते हुए भारत के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का भी सेलेक्शन अंडर-19 टीम में किया है।
Samit Dravid Selected In India Under-19 Squad Against Austraila: मैदान पर जल्द उतरेंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित
बेहतर प्रदर्शन के कारण मिली जगह
आपको बता दें समित द्रविड़ एक बेहतरीन आल राउंडर हैं। घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के कारण उनको ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अंडर-19 में शामिल किया गया है। अपने इस ऑस्ट्रेलिया टूर पर समित वनडे और दो चार दिन के मैच में भाग लेंगे।
India’s Under-19 team has added Samit Dravid (Rahul Dravid’s son), a talented all-rounder, to their roster for the upcoming series against Australia Under-19 #RahulDravid #SamitDravid #INDvsAUS #U19 #RedBall pic.twitter.com/aGrBxaTvmD
— Cric Files (@TheCricfiles) August 31, 2024
इससे पहले समित मैसूर वारियर्स की तरफ से टी-20 मैचों में खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। इसके कारण ही उनका सेलेक्शन अंडर-19 टीम में किया गया है।
इसे भी पढ़ें: जानिए खाने पीने के कुछ ऐसे चीजें, जो आपके चेहरे पर कुदरती ग्लो दिला सकती हैं
यूपी के मोहम्मद अमान होंगे कप्तान
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अंडर- 19 टीम की घोषणा की जा चुकी है। इसमें यूपी के मोहम्मद अमान को भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वनडे के लिए कप्तान बनाया गया है। वहीं रूद्र पटेल उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।
In a moment of immense pride for the Dravid family, Samit Dravid, son of cricket legend Rahul Dravid, has been selected for the Indian U-19 team. #SamitDravid #IndianU19Team #RahulDravid #Cricket #IndiaVsAustralia #JuniorDravid #CricketLegacy #ProudMoment #ahmedabadmirrorofficial pic.twitter.com/A81W1dTYQV
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) August 31, 2024
वनडे खेलने वाली टीम के खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अंडर-19 वनडे मैचों में निम्न खिलाड़ियों को मौका दिया गया है –
मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्रा पटेल (उपकप्तान), साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरन चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, समित द्रविड़, युद्धाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत, मोहम्मद इनान।
🚨 NEWS 🚨
India U19 squad and fixtures announced for multi-format home series against Australia U19.
Squad for one-day series: Rudra Patel (VC) (GCA), Sahil Parakh (MAHCA), Kartikeya KP (KSCA), Mohd Amaan (C) (UPCA), Kiran Chormale (MAHCA), Abhigyan Kundu (WK) (MCA), Harvansh…
— BCCI (@BCCI) August 31, 2024
चार दिवसीय मैचों के लिए टीम के प्रमुख खिलाड़ी
जहां एक तरफ वनडे टीम में मोहम्मद अमान को कप्तानी दी गयी है तो चार दिन के मैचों के लिए सोहम को कप्तानी सौपी गयी है। हालाँकि दोनों ही टीमों में समित द्रविड़ खिलाड़ी के तौर पर अपनी भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। टीम इस प्रकार है – वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पतवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद इनान।
इमेज सोर्स: Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: गुजरात में चक्रवाती तूफान असना का खतरा, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
इसे भी पढ़ें: सुबह खाली पेट हल्दी का पानी पीने के 5 अद्भुत फायदे
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।