Salman Khan Receives Fresh Death Threat: फिल्म अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। बीती रात मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक मैसेज के माध्यम से सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन धमकी देने वाले की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को ऐसी धमकियां मिली हैं।
कुछ समय पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उस धमकी में उनसे हिरण शिकार के मामले में मंदिर जाकर माफी मांगने और 5 करोड़ रुपए देने की मांग की गई थी। पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है, लेकिन इस तरह की धमकियों ने सलमान खान और उनके प्रशंसकों के बीच चिंता पैदा कर दी है।
Salman Khan Receives Fresh Death Threat: क्या हैं मामला?
आपको बता दे कि सलमान खान ने साल 1998 में राजस्थान में हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग की थी। आरोप है कि सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद जोधपुर में शिकार के लिए निकले थे। आरोप आप है कि सलमान ने उसी रात एक काले हिरण का शिकार किया था और इस काले हिरण को बिश्नोई समाज में बेहद पूजनीय माना जाता है।
यही वजह है कि जैसे ही काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान का नाम सामने आया तो बिश्नोई समाज ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और साल 2018 में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को 5 साल जेल की सजा सुनाई।
लेकिन दो दिन बाद ही सलमान खान को जमानत पर छोड़ दिया गया।इससे नाराज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद ही लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान का जानी दुश्मन बन गया।
सलमान के गाने लिखने वाले को भी मिल रही धमकियां।
सलमान खान को ही नहीं बल्कि सलमान और बिश्नोई को लेकर गाने लिखने वाले को भी धमकियां मिलने लगी है जो सलमान के फेवर में बोल रहा है उसे भी धमकीया दी जा रही है।
हालांकि इन धमकियों के पड़ताल किए जाने पर उनमें से ज्यादातर ऐसे पाए जा रहे हैं। जो सिर्फ सोशल मीडिया और ऐसी खबरों के इनफ्लुएंस में थोड़े बहुत फायदे या पब्लिसिटी की चाहत में थ्रेडकॉल कर रहे हैं मगर इन सब के बीच सलमान और उनके सिचुएशन को हल्के में नहीं ले रहे हैं ।
फिल्म सिकंदर के शूटिंग के दौरान बढ़ाई गई सिक्योरिटी।
Let’s Create Hype For Our Movie #Sikandar 🥶💥#SalmanKhan character in the movie leads a double life—one as a kind-hearted and another with a rough and challenging past💥#SalmanKhan𓃵 is going to surprise us all with his performance and cool attitude💥🥶
Retweet maximum💥 pic.twitter.com/QDYCzUywlU
— 𝙎𝙞𝙙𝙙𝙝𝙖𝙧𝙩𝙝💎 (@Siddharthheree) October 3, 2024
हैदराबाद में सिकंदर की शूटिंग पिछले हफ्ते से ही जारी है। डायरेक्ट मुरुगादॉस की हैवी ड्यूटी एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए हैदराबाद में जहां-जहां सलमान की शूटिंग शेड्यूल है। वहां वहां पर 4 लेवल सिक्योरिटी कवर बिछाया गया है।
एक महीने तक सलमान और रश्मिका मंदांना हैदराबाद में सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं और इसका ज्यादातर हिस्सा हैदराबाद के पैलेस होटल में शूट किया जा रहा है। होटल के जिस हिस्से में सिकंदर की शूटिंग की जा रही है।
उस पूरे हिस्से को होटल के दूसरे गेस्ट के लिए बंद कर दिया गया है। वहां सिर्फ फिल्म की टीम और उसके क्रू मेंबर्स जा सकते हैं जिसके लिए स्पेशल आइडेंटी कार्ड बायोमेट्रिक तक इस्तेमाल किया जा रहा है हैदराबाद में सिकंदर के लिए तीन सेट बनाए गए हैं। दो सेट हैदराबाद सिटी में है और मेन लोकेशन पैलेस होटल इसलिए खास तौर पर पैलेस होटल में सिकंदर के लिए सिक्योर्ड एक्सेस दी गई है।
Image: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।