Sajjan Kumar Gets Life Imprisonment- हम सभी कभी ना कभी 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में जरूर सुनते हैं। इन दंगों में सैकड़ों की संख्या में सिखों को मार दिया गया था। उनके घरों को जला दिया गया था।
यह घटना उस समय हुई थी जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। ऐसे में 1984 में दंगे को भड़काने में मुख्य भूमिका निभाने वाले उस समय के कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Sajjan Kumar Gets Life Imprisonment- 84 के सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को हुई उम्रकैद
आखिर क्यों शुरू हुआ था दंगा (1984 Anti Sikh Riots)
1984 में सिखों के खिलाफ बड़े पैमाने पर हुए नरसंहार की असली वजह जानना बेहद जरूरी है। आखिर सिखों के खिलाफ यह दंगा शुरू क्यों हुआ।
आपको बता दें कि 1984 के समय में केंद्र में इंदिरा गांधी की सरकार थी। कई मामलों पर उनके फैसलों को आम जनता ने स्वीकार नहीं किया था। ऑपरेशन ब्लू स्टार इनमें से एक था।
Dear Rahul
Anti-Sikh riots of 1984 remain to be one of the most KHOON KI DALALI ever took place in the history of India
Total killed 3,325 pic.twitter.com/LJvn8W3Lzr
— Mahesh Vikram Hegde 🇮🇳 (@mvmeet) October 7, 2016
सिखों के पवित्र स्वर्ण मंदिर में सेना को उतरने और वहां पर खून खराबे की वजह से सिखों में गुस्सा तेजी से बढ़ने लगा। इनमें इंदिरा गांधी के बॉडीगार्ड भी शामिल थे। जिसके बाद मौका मिलते ही उनके बॉडीगार्ड ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद ही सिखों के खिलाफ दंगे की शुरुआत हुई। इस दंगे को हद से ज्यादा भड़काने का काम उस समय के कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार थे, जिन्होंने दिल्ली सहित कई इलाकों में भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया।
#neverforget1984
The 1984 anti-Sikh riots, also known as the 1984 Sikh Massacre, was a series of organised pogroms against Sikhs in India in response to the assassination of Indira Gandhi by her Sikh bodyguards. pic.twitter.com/SBw9ZhZIGh— Prady tripathi🌻 (@pradverse) June 2, 2020
कोर्ट में पेश किए गए कई सबूत
पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार ने दंगा भड़काने के साथ साथ अपने कई भाषणों में सिखों को मार देने की भी बात की थी। इस बात की पुष्टि भी कोर्ट में कई लोगों ने की।
41 साल पुरानी इस घटना की जांच के लिए 84 से लेकर अब तक सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई और सबूत जुटाए गए। अंत में घटना के लिए मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया।
Sajjan Kumar ਨੂੰ ਉਮਰ ਕੈਦ ਦੀ ਮਿਲੀ ਸਜ਼ਾ ਸ਼ਲਾਘਾਯੋਗ : ਜਥੇਦਾਰ Ranjit Singh Gauhar
ਪੀੜਤ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰਾਂ ਦੇਣ ਕਰੋੜ-ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਮੁਆਵਜ਼ਾ#Ajit #AjitWebTv #DailyAjit #Punjab #PunjabiNews #PunjabNews pic.twitter.com/pFuEeGX3TZ— Daily Ajit (@dailyajitnews) February 25, 2025
कोर्ट ने सुनाई सजा
दरअसल दिल्ली में सरस्वती विहार में भड़काऊ भाषण देने के कारण ही दंगाइयों ने एक सिख परिवार के पिता और पुत्र को मार दिया था और उनके घरों में आग लगा दी गई थी।
बाद में इसी परिवार के एक सदस्य की याचिका पर सज्जन कुमार पर केस दर्ज किया गया और 4 दशक से ज्यादा लंबी सुनवाई चली। अंत में कोर्ट ने घटना के लिए सज्जन कुमार को दोषी मानते हुए उनको उम्रकैद की सजा सुनाई।
#WATCH | On life sentence to Sajjan Kumar in the 1984 anti-Sikh riots case, Punjab LoP Partap Singh Bajwa says, “It is good…Whatever it is that the Court decides, we welcome it.” pic.twitter.com/cW7FCpM5gX
— ANI (@ANI) February 25, 2025
सज्जन कुमार अभी 80 वर्ष के हैं और इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं। 1984 के सिख विरोधी दंगों में दिल्ली में ही दो हजार से भी ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था।
इमेज सोर्स: Twitter
पोप फ्रांसिस की तबियत बिगड़ी, किडनी फेल होने की संभावना

ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।