RBI MPC Cuts Repo Rate- आरबीआई की MPC की मीटिंग के बाद रेपो रेट घटाने का फैसला किया गया है। रेपो रेट के कम होने के बाद रियल एस्टेट, होम लोन, कार लोन आदि पर लगने वाला इंटरेस्ट कम हो जाएगा।
RBI MPC Cuts Repo Rate By 25 BPS- आरबीआई ने घटाया रेपो रेट, बैंकों से कम इंटरेस्ट पर मिलेगा लोन
क्या होता है रेपो रेट
रेपो रेट वह रेट होती है जिस पर RBI देश के अलग अलग बैंकों को लोन देता है। कम रेपो रेट से बैंकों को सस्ता लोन मिलता है, जिसका असर कहीं ना कहीं आम नागरिक को भी मिलता है।
RBI जब भी रेपो रेट में कमी करता है, तो इससे बैंक अपने कस्टमर के लिए अलग अलग तरह के लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट को कम कर देते हैं। इसके अलावा कुछ बैंक नया लोन लेने पर मंथली ईएमआई में भी कमी कर देते हैं।
कितनी कमी हुई है RBI द्वारा
RBI ने रेपो रेट घटाया है …
इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है
होम लोन, कार लोन या बिज़नेस लोन लेने का ये सही समय हो सकता है!
स्वाइप करें और समझें कैसे #RBIPolicy #InterestRateCut #FinanceTips #MoneyMatters pic.twitter.com/v7NwcFTRdW
— SAGAR SINHA (@CoachSagarSinha) April 10, 2025
RBI ने अपनी MPC ( मौद्रिक नीति मीटिंग ) में 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। इससे पहले फरवरी में ही 25 बेसिस प्वाइंट की कमी की जा चुकी है। इससे अभी रेपो रेट 6 प्रतिशत पर आ गया है।
इससे लोन के सस्ते होने के साथ साथ मंथली EMI भी सस्ती हो जायेगी। रेपो रेट में कमी का ऐलान आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने किया।
बैंकों का इंटरेस्ट रेट होगा कम
RBI cuts repo rate, what will it take for banks to transmit it to lending rates?#RBI #Policy #reporate #RateCut #RateCuts #CentralBank #Banking #BankingRates #InterestRates #BFSIhttps://t.co/3uDkIuniVH pic.twitter.com/BOr3Tksace
— ET BFSI (@ETBFSI) April 10, 2025
आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कमी करने के बाद देश के अलग अलग बैंक अपने इंटरेस्ट रेट में कमी करने जा रहे हैं। कम इंटरेस्ट रेट का सीधा असर आम नागरिक की जेब पर पड़ेगा।
रेपो रेट के कम होने से बैंकों को सस्ता लोन मिलेगा और उसके बाद इंटरेस्ट रेट में कमी होने से ग्राहकों पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट में भी कमी आएगी।
कौन से बैंक कर रहे हैं इंटरेस्ट में कमी
RBI ने जैसे ही रेपो रेट में कमी करने का ऐलान किया, उसके कुछ ही समय के अंदर भारत के चार सरकारी बैंकों ने लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट में कमी कर दी है। इनमें पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और यूको बैंक शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी बैंकों ने इंटरेस्ट रेट में 35 बेसिस पॉइंट्स की कमी करने की घोषणा की है। इससे पुराने और नए ग्राहकों को लोन लेने पर कम इंटरेस्ट देना पड़ेगा।
EMI पर होगी बचत
You’re losing thousands in Loan Interest because of this…
Your Loan Interest is determined by a lot of factors:
The RBI’s repo rate
Inflation
Your credit score
Whether your loan is secured or unsecured play a pivotal role. #LoanInterestRates #RepoRate #FixedVsFloating pic.twitter.com/CN8qwEpQHo— CASHe (@CASHeApp) April 10, 2025
विभिन्न एक्सपर्ट्स के मुताबिक RBI द्वारा रेपो रेट घटाने पर कई बैंक अपने इंटरेस्ट रेट में कमी कर रहे हैं। इसका लाभ उन्हें ही मिल सकता है जिन्होंने कोई लोन फ्लोटिंग रेट पर लिया हो।
हालांकि आपको कुछ लाभ मिलेगा या नहीं, इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर पता कर सकते हैं। नए होम लोन या कार लोन लेने वालों को भी अब पहले से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकेगा।
पहले से होगी काफी बचत
आर्थिक मामलों के जानकारों के अनुसार आरबीआई के रेपो रेट में कमी के बाद मंथली ईएमआई में लोगों को काफी बचत होने वाली है। पहले जहां बैंक होम लोन के लिए 9% इंटरेस्ट चार्ज करते थे, तो अब यह इंटरेस्ट 8.5% ही रह जाएगा।
इससे 30 लाख के लोन पर 1100/– रूपये, 50 लाख पर 2 हजार के लगभग, 70 लाख पर 2600 रूपये के लगभग और 1 करोड़ के लोन पर 3500/– रुपए तक की मासिक बचत होगी।
कुल बचत देखी जाय तो यह 2.5 लाख से 10 लाख के करीब पहुंच जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क जरूर करें।
अभी और कटौती की संभावना
कई सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि आने वाले समय में RBI बाजार की हलचल और वैश्विक हालात को ध्यान में रखकर रेपो रेट में और छूट दे सकता है। इससे आने वाले समय में रियल एस्टेट के साथ होम लोन, कार लोन आदि के क्षेत्र में काफी विकास होने की संभावना है।
इमेज सोर्स: Twitter
दमदार 5600mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ आया स्टाइलिश स्मार्टफोन
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।