TheRapidKhabar

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदाना की आने वाली 5 रिकॉर्ड तोड़ फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी।

Rashmika mandanna upcoming movies 2025

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 आजकल सुर्खियां बटोर रही हैं तो वही बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका भी मचा दिया है।बता दे इस ब्लॉकबस्टर के बाद रश्मिका मंदाना कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली है।

Rashmika mandanna upcoming movies 2025

जो बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त करने का दम रखती है। तो आज हम फिल्म लिस्ट में बात करने वाले हैं रश्मिका मंदाना की आने वाली 5 बड़ी फिल्मों के बारे में जो 2025-2026 तक रिलीज होगी।

Rashmika Mandanna Upcoming Movies 2025: रश्मिका मंदांना के 5 ब्लॉकबस्टर मूवी।

1.कुबेर

यह एक पैन इंडियन फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना के साथ धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और जिम सर्भ लीड रोल में नजर आएंगी फिल्म का निर्देशन शेखर कमुल्ला कर रहे हैं।

इसे लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है कहानी में रश्मिका एक मिडिल क्लास महिला का किरदार निभा रही है जिसे टीचर में सूटकेस भरकर पैसा निकालते हुए दिखाया गया है।

यह सीन दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ा रहा है और फिल्म की कहानी में जबरदस्त दिलचस्पी जाग रहा है कुबेर तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओ में बन रही है और इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा।

2. दी गर्लफ्रेंड

यह एक आने वाली थ्रिलर फिल्म है जिसमें रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे उनके साथ दीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राहुल रविंद्रन कर रहे हैं। जबकि इसे गीता आर्ट्स के बैनर तले अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे हैं।

यह रश्मिका की एक सोलो लीड फिल्म होगी जो प्यार और जुनून जैसे थीम्स को गहराई से एक्सप्लोर करेगी कहानी एक अनोखी लव स्टोरी पर आधारित है जो दर्शकों को थ्रिल और ड्रामा का जबरदस्त अनुभव देगी फिल्म के पहले लुक पोस्टर में रश्मिका को पानी में डूबी हुई दिखाया गया है।

उनके चेहरे पर तनाव और इंटेंसिटी झलकती है जिसने फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट पैदा करती है। गर्लफ्रेंड 2025 में तेलुगु भाषा में रिलीज होगी और यह रश्मिका की उन फिल्मों में से एक है जिसे मिस नहीं किया जा सकता।

3. छावा

ये एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जिसमें विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओ में नजर आएंगे विकी कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी यूसुबाई भोसले के रूप में दिखाई देंगी फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। और इसका संगीत महान संगीतकार ए आर रहमान ने कंपोज किया है।

रहमान का संगीत इस फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर ले जाने का वादा करता है। पहले इस फिल्म को 20 दिसंबर में रिलीज करने की योजना थी लेकिन अब इसे 14 फरवरी 2025 के मौके पर रिलीज किया जाएगा ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और दमदार कास्ट के साथ यह फिल्म निश्चित रूप से एक बेहतरीन अनुभव देने वाली है

4.सिकंदर

Rashmika mandanna upcoming movies 2025

ये एक हाई वोल्टेज बिग बजट एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं जाने-माने फिल्म मेकर ए.आर.मुरुगादॉस और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म में रश्मिका मंदाना पहली बार सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी जिससे ये मूवी पहले से ही काफी चर्चा में है।

इनके साथ काजल अग्रवाल और सत्यराज जैसे दमदार कलाकार भी स्क्रीन पर अपनी छाप छोड़ने वाले हैं। सिकंदर न सिर्फ रश्मिका के करियर के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट है।

बल्कि सलमान और रश्मिका की जोड़ी की वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है। यह बिग बजट ब्लॉकबस्टर ईद के करीब रिलीज होगी।

5. रेंबो

ये एक धमाकेदार रोमांटिक फैंटसी ड्रामा है जो तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होने वाली है इस फिल्म में रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और उनके साथ शकुंतलम फेम देव मोहन भी को स्टार के रूप में स्क्रीन शेयर करेंगे।

फिल्म का निर्देशन एक नए डेब्यू डायरेक्टर कर रहे हैं और इस प्रोड्यूस किया है ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स ने ये वही प्रोडक्शन हाउस है जिसने कैथी जैसी सुपरहिट फिल्म दी हैं। तो जाहिर है उम्मीदें आसमान पर है ये फिल्म 2025 में अपने दर्शकों को एंटरटेन करने आएगी।

Image: Twitter 

भारी बर्फबारी के बीच सफ़ेद चादर में लिपटा हिमाचल!!