Ram Kapoor Weight loss Transformation: बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल से लोगों के बीच पॉपुलर हुए टीवी एक्टर राम कपूर ने दर्शकों के दिलों में एक अच्छी जगह बनाई थी। उस सीरियल के बाद से ही दर्शकों के बीच वह अपने मोटापे की वजह से बहुत पॉपुलर हुए थे।
उस सीरियल के बाद भी उने मोटापे में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ था। लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी फैट ट्रांसफॉर्मेशन की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। खास बात यह है कि एक्टर राम कपूर के फैंस को उनका स्लिम और हैंडसम लुक काफी पसंद भी आ रहा है।
Ram Kapoor Weight loss Transformation: एक्टर राम कपूर ने घटाया 40 किलो से ज्यादा वजन, फैंस हुए हैरान
घटाया है 40 किलो से ज्यादा वजन
अपने वजन को लेकर खुद राम कपूर ने बताया है कि वो पिछले कई महीनों से अपने शरीर पर कड़ी मेहनत कर रहे थे और उस कड़ी मेहनत का नतीजा अब लोगों के सामने नजर आया है। उन्होंने करीब 42 किलो वजन कम किया है, जो आसान काम नहीं है।
इसके लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन, सही खान पान और पर्याप्त एक्सरसाइज की जरूरत होती है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करना पड़ता है कि वजन कम होने के बाद वापस से बढ़ने ना पाए। (Ram Kapoor Weight loss Transformation)
View this post on Instagram
बेहद स्लिम और हैंडसम लुक में शेयर की फोटोज
कभी मोटापे की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुए एक्टर राम कपूर की लेटेस्ट फोटोज को देखें तो इसमें वह काफी स्लिम और हैंडसम लुक में नजर आ रहे हैं। उनको देखकर कोई यह अंदाजा नहीं लगा पाएगा कि वह 50 साल से ज्यादा उम्र के एक्टर हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर की गई उनकी फोटोज को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ने तो यह भी लिखा है कि बहुत ही शानदार और बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन है एक्टर का।
View this post on Instagram
कई टीवी सीरियल में किया है काम
एक्टर राम कपूर ने कई टीवी सीरियल्स के अलावा पॉपुलर फिल्मों में भी काम किया है। इनमें दर्शकों ने इनके काम की तारीफ भी की है। इन टीवी सीरियल्स में हिना, कविता, घर एक मंदिर, बड़े अच्छे लगते हैं, रिश्ते, क्यूंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा कसम से, दिल की बातें दिल ही जाने जैसे सीरियल शामिल हैं। (Ram Kapoor Weight loss Transformation)
वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो राम कपूर ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। इनमें मानसून वेडिंग, गोलमाल रिटर्न्स, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, उड़ान, एजेंट विनोद, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, मेरे डैड की मारुति, कुछ कुछ होता है, शादी के साइड इफेक्ट्स के अलावा लवयात्री l, थप्पड़ और बहुत हुआ सम्मान जैसी फिल्में शामिल हैं।
View this post on Instagram
मिला है कई अवार्ड
पॉपुलर एक्टर राम कपूर को टीवी के कई पॉपुलर अवार्ड भी मिल चुके हैं। ये अवॉर्ड उन्हें बेस्ट एक्टर के लिए मिला है। इनमें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवार्ड (2006, 2011, 2012), इंडियन टेली अवॉर्ड (2007, 2012) शामिल हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें टीवी इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने मोटापे की समस्या से परेशान होकर अपनी बॉडी पर ध्यान दिया और आज उनकी फिटनेस को देखकर लोग चकित होते हैं।
अगर आप भी मोटापे से ग्रसित हैं तो मोटापे को दूर करने के लिए हमारी इस पोस्ट को एक बार जरूर पढ़ें।
वजन और Belly Fat कम करने वाली 5 बेस्ट ड्रिंक
इमेज क्रेडिट: Instagram
जयपुर में गैस का टैंकर ब्लास्ट से हुआ भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।