TheRapidKhabar

Samantha Ruth Prabhu Visits Tirupati Temple- डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची सामंथा रूथ प्रभु

Samantha ruth prabhu visits tirupati temple

Samantha Ruth Prabhu Visits Tirupati Temple- साउथ की फेमस एक्ट्रेस और अपनी सादगी के लिए मशहूर सामंथा रूथ प्रभु को प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया। अपने बिजी शेड्यूल और लाइफस्टाइल के बीच यह फेमस अभिनेत्री अक्सर मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रहती हैं।

Samantha Ruth Prabhu Visits Tirupati Temple- तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची सामंथा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Natureoftirupati (@natureoftirupatii)

सिंपल लुक में आई नजर

साउथ एक्ट्रेस सामंथा तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए एकदम सिंपल सूट में दिखाई दी। मंदिर में दर्शन की उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

अपनी सादगी के लिए मशहूर सामंथा रूथ प्रभु पीच कलर के सूट में नजर आई। वहीं उनकी टीम भी पारंपरिक कपड़ों में ही दिखाई दी। सामंथा का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

साथ में थे डायरेक्टर राज निदिमोरू


सामंथा को तिरुपति बालाजी मंदिर में डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि एक्ट्रेस सामंथा और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो खुद सामंथा ही बता सकती हैं।

फिल्म के लिए लिया आशीर्वाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

आपको बता दें कि साउथ सिनेमा की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस सामंथा ने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसकी फिल्म शुभम बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज के पहले वह अपनी टीम और क्रू मेंबर्स के साथ भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंची।

सोशल मीडिया पर फैल रही शादी की अफवाहें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सामंथा को कई मौकों पर डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ देखा गया है। इससे एक्ट्रेस के फैन यह अनुमान लगा रहे हैं कि राज और सामंथा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं। हालांकि यह एक अफवाह ही है क्योंकि इन खबरों पर अभी तक सामंथा या डायरेक्टर राज की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

फैमिली मैन हैं राज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

निर्देशक राज निदिमोरू शादीशुदा हैं उन्होंने श्यामली डे से शादी की है। फिलहाल ऐसी कोई भी खबर नहीं है कि राज अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। सामंथा और राज निदिमोरू एक दूसरे के साथ कुछ फिल्मों में काम कर रहे हैं और उसी सिलसिले में मिलना हो रहा है।


इमेज सोर्स: Instagram

कैसे फैलता है हेपेटाइटिस बी, जाने शुरुआती लक्षणों के बारे में