Samantha Ruth Prabhu Visits Tirupati Temple- साउथ की फेमस एक्ट्रेस और अपनी सादगी के लिए मशहूर सामंथा रूथ प्रभु को प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करते हुए देखा गया। अपने बिजी शेड्यूल और लाइफस्टाइल के बीच यह फेमस अभिनेत्री अक्सर मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रहती हैं।
Samantha Ruth Prabhu Visits Tirupati Temple- तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची सामंथा
View this post on Instagram
सिंपल लुक में आई नजर
साउथ एक्ट्रेस सामंथा तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के लिए एकदम सिंपल सूट में दिखाई दी। मंदिर में दर्शन की उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
अपनी सादगी के लिए मशहूर सामंथा रूथ प्रभु पीच कलर के सूट में नजर आई। वहीं उनकी टीम भी पारंपरिक कपड़ों में ही दिखाई दी। सामंथा का लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
साथ में थे डायरेक्टर राज निदिमोरू
Rumoured lovers alert 🚨 #Samantha and #RajNidimoru spotted together at Tirupati
📸ArtistryBuzz | #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/6dDWwFlEoE
— TollywoodRulz (@TollywoodRulz) April 19, 2025
सामंथा को तिरुपति बालाजी मंदिर में डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ देखा गया। सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही है कि एक्ट्रेस सामंथा और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो खुद सामंथा ही बता सकती हैं।
फिल्म के लिए लिया आशीर्वाद
View this post on Instagram
आपको बता दें कि साउथ सिनेमा की खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेस सामंथा ने खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसकी फिल्म शुभम बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज के पहले वह अपनी टीम और क्रू मेंबर्स के साथ भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने पहुंची।
सोशल मीडिया पर फैल रही शादी की अफवाहें
View this post on Instagram
सामंथा को कई मौकों पर डायरेक्टर राज निदिमोरू के साथ देखा गया है। इससे एक्ट्रेस के फैन यह अनुमान लगा रहे हैं कि राज और सामंथा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी कर सकते हैं। हालांकि यह एक अफवाह ही है क्योंकि इन खबरों पर अभी तक सामंथा या डायरेक्टर राज की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है।
फैमिली मैन हैं राज
View this post on Instagram
निर्देशक राज निदिमोरू शादीशुदा हैं उन्होंने श्यामली डे से शादी की है। फिलहाल ऐसी कोई भी खबर नहीं है कि राज अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। सामंथा और राज निदिमोरू एक दूसरे के साथ कुछ फिल्मों में काम कर रहे हैं और उसी सिलसिले में मिलना हो रहा है।
इमेज सोर्स: Instagram
कैसे फैलता है हेपेटाइटिस बी, जाने शुरुआती लक्षणों के बारे में
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।