Rahul Gandhi Visit Manipur Relief Camp: पूर्वोत्तर भारत में कई खूबसूरत राज्य हैं जिनकी प्राकृतिक सुंदरता अद्भुत होती है। इन्हीं राज्यों में से एक राज्य है मणिपुर। पिछले लगभग 1 साल से भी अधिक समय से मणिपुर में विभिन्न प्रकार की हिंसा के कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
इसके अलावा मानसून के मौसम में मणिपुर में बाढ़ भी आयी हुई है, जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हजारों लोग अपने घरों को छोड़ कर पलायन कर चुके हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी भी पीड़ितों से मिलने के लिए मणिपुर पहुंचे हुए हैं।
Rahul Gandhi Visit Manipur Relief Camp: हिंसा और बाढ़ पीड़ितों से शिविरों में मिले राहुल गाँधी
मणिपुर की हिंसा
मणिपुर एक ऐसा राज्य है, जहाँ आये दिन किसी ना किसी बात को लेकर गोली चलने, आगजनी आदि की खबरें मिलती रहती हैं। कभी आपसी विवाद में हिंसा होती है तो कभी किसी धार्मिक स्थल को लेकर आपस में लोग तोड़-फोड़ करने लग जाते हैं। मणिपुर में पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आती रहती हैं। इन हिंसा की घटना को केंद्र सरकार भी ज्यादा गंभीरता से नहीं लेती है और सिर्फ सेना के जवानों की तैनाती कर दी जाती है।
KNO is responsible for Violence of May 3.#Manipur
After KNO’s Chief notified the Kukis about their preparedness on 8th March 2023, the #ManipurViolence broke out on May 3. Armed Kuki Militants joined the attack of Meitei homes at Torbung using AKs.
Watch this video to relate👇 pic.twitter.com/kZ44e3h2Zb
— Johnson (@johnson63866214) July 5, 2024
क्यों होती है हिंसा
आपको बता दें कि मणिपुर की कुल आबादी लगभग 30 लाख के करीब बताई जाती है। इस आबादी में तीन समुदाय के लोग रहते है। इनको मैतेई, नगा और कुकी समुदाय के नाम से जानते हैं। इनमें से नगा और कुकी समुदाय ST में आते हैं जबकि मैतेई समुदाय में हिन्दू ज्यादा हैं। मैतेई समुदाय की मांग है कि उन्हें भी नगा और कुकी के समान ही जनजाति का दर्जा दिया जाए।
📍 Jiribam, Outer Manipur.
Amidst @RahulGGandhi‘s visit to Manipur the meiteis started to burn the house of the Kuki-Zomi-Hmar tribal community living in Jiribam. #ManipurCrisis pic.twitter.com/zz4H81iBpB— Lianbawi (@the_singtangpa) July 8, 2024
परन्तु ऐसा हो नहीं पा रहा है क्यूकि मणिपुर के अधिकतर क्षेत्र में नगा और कुकी समुदाय के लोग रहते हैं। तमाम विवाद के बाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से सिफारिश भी की है कि मैतेई को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल किया जाए, लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है। इसके विपरीत मणिपुर में हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है।
बाढ़ का प्रकोप
लगभग हर साल पूर्वोत्तर राज्य बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। इसकी मुख्य वजह इन राज्यों की सीमाएं विशाल ब्रह्मपुत्र नदी से सटे ही हैं। इसके अलावा यहाँ बारिश भी बहुत होती है जिसके कारण पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्य बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं। इस साल ही बाढ़ आने से 20 हजार से भी ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ कर पलायन करना पढ़ा है। ये सभी भारतीय सेना द्वारा बनाये गए विभिन्न शिविरों में रह रहे हैं।
मणिपुर के राहत शिविर में नेता विपक्ष राहुल गांधी। #ManipurCrisis #RahulGandhi #Manipur pic.twitter.com/7E8wmmCln0
— Sumit Kumar (@skphotography68) July 8, 2024
राहुल गाँधी का दौरा
हिंसा और बाढ़ की दोहरी मार झेल रहे असम और मणिपुर में कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी पीड़ितों से मिलने पहुंचे हैं। वह सेना और एनडीआरफ के द्वारा बनाये गए राहत और बचाव शिविरों में पीड़ितों से हालचाल जान रहे हैं।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi राहुल गांधी जी ने मणिपुर के चुराचंद्रपुर में राहत शिविरों में पीड़ितों से मुलाकात की।#ManipurCrisis pic.twitter.com/IKgAF7ael5
— Eldho Jobi 07 ( INC ) (@07Eldho) July 8, 2024
राहुल गाँधी ने सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि वह मणिपुर हिंसा से जुड़े सभी मामलों को संसद में सरकार के सामने रखेंगे और इस हिंसा को ख़त्म करने की पूरी कोशिश करेंगे। राहुल गाँधी ने यह भी कहा कि वे यहाँ हर साल आने वाली बाढ़ के उचित प्रबंधन के लिए भी सरकार से मदद की मांग करेंगे।
इससे पहले राहुल गाँधी का स्वागत मणिपुर के पूर्व सीएम ओकराम इबोबी सिंह ने सिलचर एयरपोर्ट पहुंचने पर किया। यहाँ से वे शिविर कैंप में पीड़ितों से मिलने गए।
Assam: Congress MP Rahul Gandhi welcomed by former Manipur CM Okram Ibobi Singh as he reaches Silchar.
He will visit the Relief Camp at Thalai in Youth Care Center, Fulertal and then proceed to Manipur.
Source: AICC pic.twitter.com/RrhanHseTf
— ANI (@ANI) July 8, 2024
Image Source : Twitter
लेटेस्ट पोस्ट: खून में जमी गंदगी को साफ़ करने के कुछ बेहतरीन उपाय
इसे भी पढ़ें: मानसून के मौसम में कैसे करें अपनी इम्यूनिटी को स्ट्रांग
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।