Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: फिल्म पुष्पा 2 का नाम हर तरफ छाया हुआ है । रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अल्लू अर्जुन की पुष्पा सुर्खियां बटोर रही है। पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन एक आईकॉनिक स्टार बन गए हैं। जहां उनके अलावा किसी और को पुष्पा के रोल में इमेजिन भी नहीं किया जा सकता है।
लेकिन हम आपको पुष्पा की एक इनसाइड स्टोरी बताएंगे और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पुष्पा के लिए मेकर्स ने अल्लू अर्जुन से पहले एक फेमस स्टार किड को ये ऑफर दिया था। निर्देशक सुकुमार की फिल्म पुष्पा 2 इस वक्त देश और दुनिया में जमकर धूम मचा रही है।
कमाई के मामले में इस एक्शन थ्रिलर ड्रामा मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना पुष्पा 2 की कहानी और किरदार ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। लेकिन क्या आपको पता है कि पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे।
उनसे पहले साउथ सिनेमा के एक दिग्गज स्टार किड को पुष्पा राज बनने का ऑफर दिया गया था। लेकिन आखिर उन्होंने क्यों फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था क्या वजह थी कि इतनी अच्छी स्टोरी होने के बाद भी इस सुपरस्टार ने फिल्म में काम नहीं किया आइए जानते हैं क्या वजह थी।
Pushpa Movie Rejected By Mahesh Babu: 3 साल पहले पुष्पा फिल्म की शुरुआत हुई थी।
3 साल पहले सुकुमार के निर्देशन में पुष्पा फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी। फिल्म के डायरेक्शन के अलावा सुकुमार ने इसका स्क्रीन प्ले भी लिखा है जब वो इस मूवी को बनाने जा रहे थे। तो उनके सामने स्टार कास्ट के को लेकर परेशानी थी।क्योंकि पुष्पा एक एंटी हीरो मूवी है।
ऐसे में किसी बड़े सुपरस्टार को अप्रोच करना बहुत मुश्किल काम था। खबरों की माने तो सुकुमार ने पुष्पा के लिए सबसे पहले साउथ सिनेमा सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर दिया था लेकिन एंटी हीरो फिल्म के चलते उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।
पुष्पा फिल्म को ठुकरा दिया था इस सुपरस्टार एक्टर ने।
महेश तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड अभिनेता रहे कृष्णा घट्टामनेनी में के बेटे हैं । महेश बाबू किसी भी एंटी हीरो फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।
-Dance Radhu Ani Troll Chesaru
Dance Chesi Chupinchadu✅
-Bob Ani Troll Chesaru
SSR ee Elevation Ichadu✅
-Murari,Mufasa ki dorikestam annaru
Cut cheste ATR petti chupincham✅“When The Topic Is About Giving Back DHFMS Are Monsters In It😈🤫❤️🔥” #SSMB29 #MaheshBabu𓃵 pic.twitter.com/SYsRN0Ensc
— captain jack gadu 🏴☠️💀 (@hemanthpspk0) December 21, 2024
इसलिए उन्होंने अच्छी कहानी होने के बावजूद अपनी इमेज को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को करने से मना कर दिया इस तरह से बाद में ये किरदार अल्लू अर्जुन की झोली में गया और उन्होंने पुष्पा राज बनकर इतिहास रच दिया ।
Image: Twitter
पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर!!
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।