TheRapidKhabar

Prime Minister Swearing-in Ceremony on 9 June: प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को, राष्ट्रपति ने मोदी को सरकार बनाने के लिए किया आमंत्रित

Prime minister swearing-in ceremony on 9 june

Prime Minister Swearing-in Ceremony on 9 June: भारत में लोकसभा के चुनाव ख़त्म हो चुके हैं और चुनाव के नतीजे भी आ चुके हैं। भाजपा और अन्य दलों वाली एनडीए (NDA) को लोकसभा में 293 सीट मिलने के कारण उनकी सरकार बनना तय है। इसी बीच आज शाम राष्ट्रपति द्वारा श्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए आमंत्रित किया गया।

Prime minister swearing-in ceremony on 9 june

Prime Minister Swearing-in Ceremony on 9 June: प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह 9 जून को

कब मिले राष्ट्रपति से नरेंद्र मोदी

आज शाम के समय नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचे। इस औपचारिक मुलाकात में राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए आमंत्रित किया और साथ में नियुक्ति पत्र भी दिया। नरेंद्र मोदी को एनडीए (NDA) ने संसदीय दल का नेता चुना है।

NDA की बैठक में चुना गया नेता

राष्ट्रपति से मुलाकात के पहले NDA के सभी प्रमुख नेता सहित नरेंद्र मोदी पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में पहुंचे। वहाँ पहुंच कर एनडीए के सभी दलों के सांसदों द्वारा सर्वसम्मति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता चुनने का प्रस्ताव पारित किया गया। 21 एनडीए नेताओं के हस्ताक्षर के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी और मोदी संसदीय दल के नेता के रूप में चुने गए।

कब है शपथग्रहण समारोह

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता करते हुए मोदी जी ने बताया कि नए प्रधानमंत्री का शपथग्रहण समारोह रविवार 9 जून को आयोजित किया जायेगा। यह समारोह शाम 7 बजे से शुरू होगा। श्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि शपथग्रहण समारोह से पहले हमें मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौप देनी है।

प्रेस वार्ता के दौरान अपने भाषण में मोदी जी ने कहा कि यह 18वीं लोकसभा एक नई ऊर्जा, युवा ऊर्जा का सदन है और देश की जनता ने एनडीए सरकार को एक और मौका दिया है। एनडीए सरकार को लोगों के लिए काम करने और फिर से सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद।

दिल्ली में हाई अलर्ट

जैसे ही यह न्यूज़ आयी कि शपथग्रहण समारोह 9 जून को होना तय हुआ है, दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पूरी दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया। उन्होंने बताया है कि दिल्ली में किसी भी तरह के ड्रोन, पैराग्लाइडिंग और किसी भी तरह के रिमोट से चलने वाले उपकरणों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 9 और 10 जून को ही लागू रहेगा। इस दौरान विभिन्न देशों के राजनेता भी भारत आ सकते हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

इसे भी पढ़ें: बच्चों में ज्यादा गुस्से को कम करने के कुछ आसान और सरल उपाय

लेटेस्ट पोस्ट:   7 Warning Signs Of Heart Attack