TheRapidKhabar

Syria Civil War News Updates: गृहयुद्ध के बीच सीरिया में तख्तापलट, राष्ट्रपति बशर देश छोड़कर भागने को हुए मजबूर

Syria civil war news updates

Syria Civil War News Updates: सीरिया में पिछले एक दशक से ज्यादा समय से सरकार और विद्रोहियों के बीच गृहयुद्ध चला आ रहा है। इसके कारण सीरिया के हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं।

इसी बीच खबर मिल रही है कि सीरिया में विद्रोहियों ने दमिश्क शहर को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया है, जिसके बाद सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अभी वह कहां हैं, यह किसी को भी नहीं मालूम।

Syria Civil War News Updates: सीरिया में तख्तापलट, राष्ट्रपति बशर ने देश छोड़ा

Syria civil war news updates

कई शहरों पर हुआ कब्जा

सीरिया के कई महत्वपूर्ण शहरों पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया है। जिसके बाद सरकार और सैनिक भी पीछे हट रहे हैं। दो दशकों से भी लंबे समय से चल रहे गृहयुद्ध में राष्ट्रपति के भागने पर विद्रोहियों ने शासन अपने हाथ में लेना शुरू कर दिया है।

हुआ शासन का अंत

आपको बता दें कि बशर अल असद वर्ष 2000 से सीरिया की सत्ता संभाल रहे हैं। इस बीच गृहयुद्ध की परिस्थितियों और भारी विरोध के बावजूद बशर रूस और ईरान के सहयोग से अपनी सरकार चला रहे थे।


लेकिन रूस और ईरान जैसे देशों में भी युद्ध की स्थिति होने से राष्ट्रपति बशर को पर्याप्त मदद नहीं मिल पा रही थी। जिसके कारण विद्रोहियों ने काफी विरोध के बाद बशर अल असद को देश छोड़ कर भागने पर मजबूर कर दिया।

50 साल पुरानी है सत्ता

वैसे देखा जाय तो लोग सीरियाई विद्रोहियों को क्रूर बता रहे हैं। लेकिन अगर आप इतिहास के पन्नों में सीरियाई सरकार के शासन पर गौर करेंगे तो इनके शासन के समय लोगों पर क्रूरता पूर्वक अत्याचार किया गया है। बशर अल असद सरकार के अलावा पूर्व की सरकारों ने भी सीरिया में लोगों पर गोलियां तक चलवाई हैं। लोगों को मौत के घाट भी उतारा गया है।

बॉर्डर और एंबेसी पर बढ़ी सुरक्षा

एक तरफ सीरिया में राष्ट्रपति बशर के देश छोड़ कर भागने पर विद्रोही जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीरिया से सेट देशों ने बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाने के साथ साथ बॉर्डर सील करने का भी निर्देश दिया है। दूसरी तरफ ईरान ने सीरिया में अपनी एंबेसी को खाली कर दिया है। भारत और चीन ने भी सीरिया में एंबेसी के लोगों की सुरक्षा करने को कहा है।

गायब हुआ बशर अल असद का विमान

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति जिस विमान में बैठ कर देश से बाहर जा रहे थे, वो विमान दमिश्क एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ समय के बाद ही रडार से गायब हो गया। खबरों के मुताबिक विमान की लास्ट लोकेशन विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर होम्स के पास की बताई जा रही है।


ऐसे में यह आशंका भी जताई जा रही है कि विद्रोहियों ने विमान को टारगेट करके उसे गिरा दिया है या प्लेन क्रैश हो गया है। समाचार लिखे जाने तक प्लेन की स्थिति का पता नहीं चल पाया है।

रूस जा सकते हैं राष्ट्रपति बशर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति बशर बेहद सुरक्षित रूस के किसी एयरबेस पर जा सकते हैं। चूंकि रूस और ईरान दोनों ही बशर अल असद का समर्थन करते हैं तो ज्यादा संभावना है कि राष्ट्रपति रूस के किसी एयरबेस या किसी गुप्त स्थान पर शरण ले सकते हैं।

Syria civil war news updates

दमिश्क में जश्न का माहौल

दशकों चले गृहयुद्ध के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क में विद्रोहियों के साथ साथ आम नागरिक भी जश्न मना रहे हैं। जहां गोलियों और बमों की आवाज सुनाई देती थी, उसी जगह पर अब झंडे लहराए जा रहे हैं। लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिल रही है।

विद्रोहियों ने दमिश्क में राष्ट्रपति आवास के अंदर घुसकर भी लूटपाट की है। विद्रोहियों द्वारा जश्न मनाने की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Syria civil war news updates

राष्ट्रपति बशर के देश छोड़ कर भागने के बाद अब मिडिल ईस्ट में चल रहे युद्ध में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है। आने वाले दिनों में रूस – यूक्रेन के अलावा इजरायल – ईरान और लेबनान पर भी इसका असर पड़ सकता है।


इमेज क्रेडिट: Twitter 

सर्दी के मौसम में शुगर के मरीजों को बरतनी चाहिए ये सावधानियां