Prayagraj Mahakumbh Date Extension- प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस समय प्रयागराज में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ देखने को मिल रही है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेले की अंतिम डेट को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में हम आपको सही जानकारी दे रहे हैं।
Prayagraj Mahakumbh Date Extension- क्या बढ़ गई है महाकुंभ स्नान की अंतिम डेट, कंफ्यूजन से ना हो परेशान
अफवाहों पर ना दे ध्यान
अगर आप भी महाकुंभ में जाने का मन बना रहे हैं तो आपको घबराने और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित खुद प्रयागराज के डीएम रविन्द्र मांदर ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रयागराज महाकुंभ का मिला अपने निर्धारित समय 26 फरवरी के दिन ही समाप्त होगा।
#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/i5BdaeL98p
— DM Prayagraj (@DM_PRAYAGRAJ) February 14, 2025
इस महाकुंभ का शुभ मुहूर्त उसी दिन तक है। भीड़ को देख कर या किसी अन्य कारण से मेले की डेट को बढ़ाने की खबर सिर्फ एक अफवाह है। कृपया ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।
मुहूर्त पहले से होता है तय
प्रयागराज के डीएम ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कुंभ या महाकुंभ मेला कितने दिनों तक चलेगा, यह पहले से तय रहता है।
मुहूर्त के अनुसार ही स्नान की डेट, मेले का शुभारंभ और मेले का समापन तय रहता है। प्रशासन सिर्फ लोगों के सकुशल स्नान करने और आने जाने की व्यवस्था करता है।
लगातार बढ़ रही है भीड़
अब जबकि महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन होना है तो लोगों के आसानी से मेले में पहुंचने और संगम में स्नान करने की पूरी कोशिश की जा रही है। पूरी व्यवस्था की देखरेख खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।
वहीं देश के कोने कोने से लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे रेलवे स्टेशन सहित बसों में भीड़ बढ़ गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस सहित एसडीआरएफ, NDRF की कई टीम मेला परिसर के अलावा रास्तों और स्टेशनों पर तैनात है।
स्नातुं संगममध्येयं तत्र स्नानं महापुण्यम्।
सर्वपापविनिर्मुक्तं त्रैलोक्ये प्रसिद्धं॥महाकुम्भ 2025 में अब तक 55 करोड़+ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। यह अद्भुत आंकड़ा हमारे धर्म, संस्कृति और आस्था की अपार शक्ति को दर्शाता है। यह पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है,… pic.twitter.com/0kxpIPCswt
— Mahakumbh (@MahaKumbh_2025) February 18, 2025
अभी बंद है संगम रेलवे स्टेशन
डीएम ने बताया कि बिना किसी सूचना के कोई भी स्टेशन बंद नहीं किया जाता। महाकुंभ के पहले भी प्रयागराज संगम से सटे स्टेशनों को बंद किया जाता रहा है। यह सबसे पास का स्टेशन है, इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अभी इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
Passengers at the Prayagraj railway station amid a massive rush on during the Maha Kumbh Mela 2025 #mahakumbh #mahakumbh2025 #photooftheday #railway #gathering #passanger #latest pic.twitter.com/80XWVujWxV
— Amar Deep Sharma (@Amar_alld) February 18, 2025
उधर नई दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में लोगों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। सभी में महाकुंभ जाने और स्नान करने का उत्साह देखने को मिल रहा है।
VIDEO | Maha Kumbh 2025: Devotees continue to arrive in large numbers in Prayagraj to take holy dip in Sangam. Visuals from outside #Prayagraj railway station.#MahaKumbh2025 #MahaKumbhWithPTI
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/vwROIYIkQ0
— Press Trust of India (@PTI_News) February 18, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज सहित अन्य सभी जिलों में आवागमन को सही करने के लिए पुलिस प्रशासन को कहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी श्रद्धालुओं को धैर्य और संयम बरतने को कहा है।
इमेज सोर्स: Twitter
विजया एकादशी कब है, जाने सही तारीख व शुभ मुहूर्त
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।