TheRapidKhabar

Prayagraj Mahakumbh Date Extension- क्या बढ़ गई है महाकुंभ स्नान की अंतिम डेट, कंफ्यूजन से ना हो परेशान, जानें पूरी खबर

Prayagraj mahakumbh date extension

Prayagraj Mahakumbh Date Extension- प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस समय प्रयागराज में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ देखने को मिल रही है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेले की अंतिम डेट को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में हम आपको सही जानकारी दे रहे हैं।

Prayagraj Mahakumbh Date Extension- क्या बढ़ गई है महाकुंभ स्नान की अंतिम डेट, कंफ्यूजन से ना हो परेशान

Prayagraj mahakumbh date extension

अफवाहों पर ना दे ध्यान

अगर आप भी महाकुंभ में जाने का मन बना रहे हैं तो आपको घबराने और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित खुद प्रयागराज के डीएम रविन्द्र मांदर ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रयागराज महाकुंभ का मिला अपने निर्धारित समय 26 फरवरी के दिन ही समाप्त होगा।


इस महाकुंभ का शुभ मुहूर्त उसी दिन तक है। भीड़ को देख कर या किसी अन्य कारण से मेले की डेट को बढ़ाने की खबर सिर्फ एक अफवाह है। कृपया ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।

मुहूर्त पहले से होता है तय

प्रयागराज के डीएम ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कुंभ या महाकुंभ मेला कितने दिनों तक चलेगा, यह पहले से तय रहता है।

Prayagraj mahakumbh date extension

मुहूर्त के अनुसार ही स्नान की डेट, मेले का शुभारंभ और मेले का समापन तय रहता है। प्रशासन सिर्फ लोगों के सकुशल स्नान करने और आने जाने की व्यवस्था करता है।

लगातार बढ़ रही है भीड़

अब जबकि महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन होना है तो लोगों के आसानी से मेले में पहुंचने और संगम में स्नान करने की पूरी कोशिश की जा रही है। पूरी व्यवस्था की देखरेख खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

वहीं देश के कोने कोने से लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे रेलवे स्टेशन सहित बसों में भीड़ बढ़ गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस सहित एसडीआरएफ, NDRF की कई टीम मेला परिसर के अलावा रास्तों और स्टेशनों पर तैनात है।

अभी बंद है संगम रेलवे स्टेशन

डीएम ने बताया कि बिना किसी सूचना के कोई भी स्टेशन बंद नहीं किया जाता। महाकुंभ के पहले भी प्रयागराज संगम से सटे स्टेशनों को बंद किया जाता रहा है। यह सबसे पास का स्टेशन है, इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अभी इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है।


उधर नई दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में लोगों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। सभी में महाकुंभ जाने और स्नान करने का उत्साह देखने को मिल रहा है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज सहित अन्य सभी जिलों में आवागमन को सही करने के लिए पुलिस प्रशासन को कहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी श्रद्धालुओं को धैर्य और संयम बरतने को कहा है।


इमेज सोर्स: Twitter

विजया एकादशी कब है, जाने सही तारीख व शुभ मुहूर्त