TheRapidKhabar

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- प्रयागराज महाकुंभ के रास्तों पर भयंकर जाम, घंटों से फंसे हुए हैं श्रद्धालु

Prayagraj mahakumbh 2025 traffic jam

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है। प्रयागराज में 12 फरवरी को होने वाले माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

इसका असर ये है कि प्रयागराज और संगम के नजदीक यातयात व्यवस्था को काबू में करना प्रशासन के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है। अलग अलग सड़क रास्तों से प्रयागराज पहुंचने वाले मार्गों पर कई किलोमीटर का जाम लग गया है। इसमें हजारों गाड़ियां फंस गई हैं।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- महाकुंभ के रास्तों पर भयंकर जाम में फंसे श्रद्धालु, सड़क मार्ग हुए बंद

Prayagraj mahakumbh 2025 traffic jam

संगम रेलवे स्टेशन को किया गया बंद

मेला प्रशासन ने यात्रियों और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है। अलग अलग स्थानों से आने वाली ट्रेनों को संगम स्टेशन पर नहीं रोक जा रहा है। इसके बावजूद लोगों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ है और लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

महाकुंभ मेला के ट्रैफिक एडीजी ने बताया कि प्रयागराज संगम पर आने वाले वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है। इससे मेला क्षेत्र पर तो जाम लगा ही है। प्रयागराज से दूर 40 से 50 किलोमीटर पहले से ही गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

लोग जल्दी से जल्दी स्नान करने के लिए नजदीक की पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। मेला प्रशासन के अनुसार जो पार्किंग संगम से थोड़ी दूर है, वो भी लगभग भर गई है।

Prayagraj mahakumbh 2025 traffic jam

ऐसे में संगम स्नान के लिए आने वाले अधिकतर लोग अभी भी सड़कों पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनों में लगे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार यह भीड़ मौनी अमावस्या के समय जितनी ही है। मौनी अमावस्या पर भी इसी तरह का भयंकर जनसैलाब प्रयागराज महाकुंभ के लिए उमड़ा था।

जोश में कोई कमी नहीं

वाहनों की लंबी भीड़, पैदल यात्रियों की धीमी रफ्तार के साथ कई किलोमीटर की पैदल यात्रा भी श्रद्धालुओं के जोश को कम नहीं कर पाई है। मौके पर मौजूद कई न्यूज चैनल्स जैसे कि द लल्लनटॉप, जी मीडिया और एबीपी लाइव के न्यूज रिपोर्टरों ने श्रद्धालुओं से इस बारे में बात की।

उनके अनुसार पवित्र महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु कई किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा के बाद भी निराश नहीं है। उनके अंदर एक अलग ही जोश और हिम्मत देखने को मिल रही है।


अधिकतर श्रद्धालु तो यहां तक कह रहे हैं कि भले ही हमें कुछ किलोमीटर पैदल चलना पड़े, लेकिन हम बिना नहाएं वापस नहीं जायेंगे। सैकड़ों सालों के बाद लगने वाले इस महाकुंभ का योग फिर दोबारा नहीं मिलने वाला।

Bollywood celebs at mahakumbh

किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज मेला क्षेत्र में SDRF, आईटीबीपी, BSF के साथ साथ लोकल पुलिस भी भीड़ और ट्रैफिक को संभालने में जुटी हुई है। मेला प्रशासन के अनुसार अभी तक लगभग 43 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

जाने दालचीनी के ज़बरदस्त फायदों के बारे में