TheRapidKhabar

Prayagraj Mahakumbh Date Extension- क्या बढ़ गई है महाकुंभ स्नान की अंतिम डेट, कंफ्यूजन से ना हो परेशान, जानें पूरी खबर

Prayagraj mahakumbh date extension

Prayagraj Mahakumbh Date Extension- प्रयागराज महाकुंभ में महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में देश के कोने कोने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस समय प्रयागराज में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ देखने को मिल रही है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें बताया जा रहा है कि भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेले की अंतिम डेट को बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में हम आपको सही जानकारी दे रहे हैं।

Prayagraj Mahakumbh Date Extension- क्या बढ़ गई है महाकुंभ स्नान की अंतिम डेट, कंफ्यूजन से ना हो परेशान

Prayagraj mahakumbh date extension

अफवाहों पर ना दे ध्यान

अगर आप भी महाकुंभ में जाने का मन बना रहे हैं तो आपको घबराने और अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित खुद प्रयागराज के डीएम रविन्द्र मांदर ने इस बात की पुष्टि की है कि प्रयागराज महाकुंभ का मिला अपने निर्धारित समय 26 फरवरी के दिन ही समाप्त होगा।


इस महाकुंभ का शुभ मुहूर्त उसी दिन तक है। भीड़ को देख कर या किसी अन्य कारण से मेले की डेट को बढ़ाने की खबर सिर्फ एक अफवाह है। कृपया ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।

मुहूर्त पहले से होता है तय

प्रयागराज के डीएम ने मीडिया को बताते हुए कहा कि कुंभ या महाकुंभ मेला कितने दिनों तक चलेगा, यह पहले से तय रहता है।

Prayagraj mahakumbh date extension

मुहूर्त के अनुसार ही स्नान की डेट, मेले का शुभारंभ और मेले का समापन तय रहता है। प्रशासन सिर्फ लोगों के सकुशल स्नान करने और आने जाने की व्यवस्था करता है।

लगातार बढ़ रही है भीड़

अब जबकि महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के दिन होना है तो लोगों के आसानी से मेले में पहुंचने और संगम में स्नान करने की पूरी कोशिश की जा रही है। पूरी व्यवस्था की देखरेख खुद सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

वहीं देश के कोने कोने से लोग प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। इससे रेलवे स्टेशन सहित बसों में भीड़ बढ़ गई है। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस सहित एसडीआरएफ, NDRF की कई टीम मेला परिसर के अलावा रास्तों और स्टेशनों पर तैनात है।

अभी बंद है संगम रेलवे स्टेशन

डीएम ने बताया कि बिना किसी सूचना के कोई भी स्टेशन बंद नहीं किया जाता। महाकुंभ के पहले भी प्रयागराज संगम से सटे स्टेशनों को बंद किया जाता रहा है। यह सबसे पास का स्टेशन है, इसलिए भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अभी इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया है।


उधर नई दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में लोगों की भारी भीड़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। सभी में महाकुंभ जाने और स्नान करने का उत्साह देखने को मिल रहा है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज सहित अन्य सभी जिलों में आवागमन को सही करने के लिए पुलिस प्रशासन को कहा है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी सभी श्रद्धालुओं को धैर्य और संयम बरतने को कहा है।


इमेज सोर्स: Twitter

विजया एकादशी कब है, जाने सही तारीख व शुभ मुहूर्त

 

Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- महाकुंभ से कल्पवासियों की विदाई शुरू, काशी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

Kalpvasi returned from mahakumbh

Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- प्रयागराज महाकुंभ अब अपने समापन की तरफ है। महाकुंभ से कई अखाड़ों के साथ साथ 1 महीने से कल्पवास कर रहे कल्पवासी भी वापस आने की तैयारियों में जुट गए हैं।

प्रशासन भी सभी को सुरक्षित वापस भेजने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है। कल्पवासियों को धीरे धीरे करके महाकुंभ मेला से वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। समाचार लिखे जाने तक 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी अपने शिविर को छोड़ कर वापस अपने घरों को लौट चुके हैं।

Kalpvasi Returned From Mahakumbh 2025- महाकुंभ से कल्पवासियों की विदाई शुरू

Kalpvasi returned from mahakumbh

कल्पवासी लौट रहे हैं घरों को

माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के बाद से ही महाकुंभ में एक महीने से रह रहे कल्पवासी अब अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। हालांकि प्रयागराज महाकुंभ में एक माह तक कठिन तप और साधना करते हुए जीवन बिताने वाले इन कल्पवासियों की आँखें भी नम हो रही हैं।

किसी को भी संगम क्षेत्र से वापस आने का मन नहीं कर रहा है। फिर भी कल्पवासी भावुक होकर शिविरों को छोड़ते हुए घरों की ओर वापस लौट रहे हैं। इनके सकुशल वापस होने की पूरी जिम्मेदारी प्रयागराज मेला प्रशासन ने ले रखी है।

अखाड़े भी लौटेंगे तपोभूमि में

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में एकत्र हुए विभिन्न अखाड़ों के साधु, संन्यासी भी माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद अपनी तपोभूमि की ओर प्रस्थान करने लगेंगे।

विभिन्न अखाड़ों के साधु महाशिवरात्रि के पर्व पर काशी में विश्वनाथ बाबा के दर्शन के बाद आम जनता से दूर गुफाओं में और अपनी तपोभूमि में वापस लौट जायेंगे। ये साधु महाशिवरात्रि के बाद से अपनी कठिन तपस्या में लीन हो जायेंगे।

Mahakumbh basant panchami amrit snan

नागा साधु पहुंचने लगे हैं काशी

अखाड़ों की वापसी की खबर के बीच श्रद्धालु अब बनारस पहुंच रहे हैं। बनारस के गोदौलिया में भक्तों की भारी भीड़ पहुंच रही है। काशी में नागा साधुओं के कई जत्थे भी पहुंच रहे हैं जो यहां महाशिवरात्रि तक रुकेंगे। उसके बाद सभी पहाड़ों और गुफाओं में तपस्या में लीन हो जायेंगे।

प्रयागराज में है लाखों की भीड़

महाकुंभ से जहां कल्पवासी वापस लौट रहे हैं तो अभी भी महाकुंभ के महाशिवरात्रि तक जारी रहने की वजह से लाखों लोग संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं।

Bollywood celebs at mahakumbh

ऐसे में प्रशासन सभी की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने की कोशिश कर रहा है। वहीं काशी में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इससे बनारस में हो रहे कई विकास कार्यों को रोकने का निर्देश दे दिया गया है।


लोगों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पर बैरिकेटिंग लगाई गई है और रास्तों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए रूट डाइवर्जन भी किया जा रहा है। आंकड़ों के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक प्रयागराज महाकुंभ में 48 करोड़ लोगों ने स्नान कर लिया है।

कल्पवासियों के जाने के बाद से 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मियों के साथ पूरे संगम क्षेत्र की सफाई शुरू कर दी जाएगी। नदी की सफाई भी कर्मचारियों और आधुनिक मशीनों के माध्यम से की जाएगी।


इमेज सोर्स: Twitter

माघ पूर्णिमा पर त्रिवेणी संगम पर उमड़ा करोड़ों भक्तों का सैलाब

 

President Murmu Takes Holy Dip At Sangam- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया संगम में पवित्र स्नान, अक्षयवट और श्री लेटे हनुमान मंदिर में की पूजा

President murmu takes holy dip at sangam

President Murmu Takes Holy Dip At Sangam- प्रयागराज संगम में आज एक साथ कई वीवीआईपी लोगों ने संगम के दर्शन किए। इनमें देश की प्रथम नागरिक और भारत की राष्ट्रपति भी शामिल रहीं।

आज 10 फरवरी को भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज पहुंची, जहां उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया।

President Murmu Takes Holy Dip At Sangam- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने किया संगम में पवित्र स्नान

President murmu takes holy dip at sangam

संगम में किया पवित्र स्नान

सनातन आस्था के इस महापर्व में आज 10 फरवरी सोमवार को संगम पर भारत की राष्ट्रपति पवित्र स्नान करने के लिए पहुंची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने संगम में पवित्र स्नान किया।

इस अद्भुत क्षण के दर्शन हजारों लोगों ने किए। राष्ट्रपति के इस प्रयागराज दौरे के समय उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं।

अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर का दर्शन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पवित्र स्नान करने के दौरान पूजा अर्चना भी की। संगम स्नान के बाद राष्ट्रपति बेहद पवित्र अक्षयवट और श्री लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंची। अक्षयवट पर दूध और फूलों से अभिषेक करने के साथ साथ हनुमान मंदिर में आरती करके सभी के कल्याण की प्रार्थना की।

सुरक्षा व्यवस्था रही हाइ अलर्ट पर

भारत की प्रथम नागरिक के प्रयागराज यात्रा के दौरान पूरे महाकुंभ में सुरक्षा एकदम हाइ अलर्ट पर थी। चारों ओर सेना और राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगे जवान ही दिखाई दे रहे थे।

हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने महाकुंभ के डिजिटल अनुभूति केंद्र का भी दौरा किया।

President murmu takes holy dip at sangam

8 घंटे तक रहीं प्रयागराज में

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपनी इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में 8 घंटे तक रहीं। संगम स्नान के अलावा अक्षयवट दर्शन के साथ उन्होंने हर व्यवस्था को देखा। संगम में जेटी से यात्रा के दौरान उन्होंने सीएम योगी, राज्यपाल सहित पक्षियों को दाना भी खिलाया।


पवित्र स्नान और मंदिर दर्शन के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बेहद अभिभूत दिखाई दी। हालांकि राष्ट्रपति की इस यात्रा के कारण आम नागरिकों को कई जगहों पर रोकना भी पड़ गया। वहीं प्रयागराज से बाहर के रास्तों पर अभी भी जाम की स्थिति बनी हुई है।


इमेज सोर्स: Twitter

प्रयागराज महाकुंभ के रास्तों पर भयंकर जाम, घंटों से फंसे हुए हैं श्रद्धालु

 

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- प्रयागराज महाकुंभ के रास्तों पर भयंकर जाम, घंटों से फंसे हुए हैं श्रद्धालु

Prayagraj mahakumbh 2025 traffic jam

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है। प्रयागराज में 12 फरवरी को होने वाले माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

इसका असर ये है कि प्रयागराज और संगम के नजदीक यातयात व्यवस्था को काबू में करना प्रशासन के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया है। अलग अलग सड़क रास्तों से प्रयागराज पहुंचने वाले मार्गों पर कई किलोमीटर का जाम लग गया है। इसमें हजारों गाड़ियां फंस गई हैं।

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam- महाकुंभ के रास्तों पर भयंकर जाम में फंसे श्रद्धालु, सड़क मार्ग हुए बंद

Prayagraj mahakumbh 2025 traffic jam

संगम रेलवे स्टेशन को किया गया बंद

मेला प्रशासन ने यात्रियों और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया है। अलग अलग स्थानों से आने वाली ट्रेनों को संगम स्टेशन पर नहीं रोक जा रहा है। इसके बावजूद लोगों का जोश और उत्साह कम नहीं हुआ है और लोगों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

लगा कई किलोमीटर लंबा जाम

महाकुंभ मेला के ट्रैफिक एडीजी ने बताया कि प्रयागराज संगम पर आने वाले वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है। इससे मेला क्षेत्र पर तो जाम लगा ही है। प्रयागराज से दूर 40 से 50 किलोमीटर पहले से ही गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है।

लोग जल्दी से जल्दी स्नान करने के लिए नजदीक की पार्किंग में गाड़ियों को खड़ा करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं। मेला प्रशासन के अनुसार जो पार्किंग संगम से थोड़ी दूर है, वो भी लगभग भर गई है।

Prayagraj mahakumbh 2025 traffic jam

ऐसे में संगम स्नान के लिए आने वाले अधिकतर लोग अभी भी सड़कों पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनों में लगे हैं। मेला प्रशासन के अनुसार यह भीड़ मौनी अमावस्या के समय जितनी ही है। मौनी अमावस्या पर भी इसी तरह का भयंकर जनसैलाब प्रयागराज महाकुंभ के लिए उमड़ा था।

जोश में कोई कमी नहीं

वाहनों की लंबी भीड़, पैदल यात्रियों की धीमी रफ्तार के साथ कई किलोमीटर की पैदल यात्रा भी श्रद्धालुओं के जोश को कम नहीं कर पाई है। मौके पर मौजूद कई न्यूज चैनल्स जैसे कि द लल्लनटॉप, जी मीडिया और एबीपी लाइव के न्यूज रिपोर्टरों ने श्रद्धालुओं से इस बारे में बात की।

उनके अनुसार पवित्र महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु कई किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा के बाद भी निराश नहीं है। उनके अंदर एक अलग ही जोश और हिम्मत देखने को मिल रही है।


अधिकतर श्रद्धालु तो यहां तक कह रहे हैं कि भले ही हमें कुछ किलोमीटर पैदल चलना पड़े, लेकिन हम बिना नहाएं वापस नहीं जायेंगे। सैकड़ों सालों के बाद लगने वाले इस महाकुंभ का योग फिर दोबारा नहीं मिलने वाला।

Bollywood celebs at mahakumbh

किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रयागराज मेला क्षेत्र में SDRF, आईटीबीपी, BSF के साथ साथ लोकल पुलिस भी भीड़ और ट्रैफिक को संभालने में जुटी हुई है। मेला प्रशासन के अनुसार अभी तक लगभग 43 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।


इमेज सोर्स: Twitter

जाने दालचीनी के ज़बरदस्त फायदों के बारे में

 

Prayagraj Mahakumbh Fire News- प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, कई टेंट के जलने के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Prayagraj mahakumbh fire news

Prayagraj Mahakumbh Fire News- संगम नगरी प्रयागराज से एक बड़ी खबर मिल रही है। महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने की खबर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेक्टर 18 के पास आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं।

मौके पर फायर बिग्रेड के साथ साथ मेडिकल टीम और एम्बुलेंस की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। समाचार लिखे जाने तक फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।

Prayagraj Mahakumbh Fire News- प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग

Prayagraj mahakumbh fire news

कहां लगी आग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 के पास आज शुक्रवार की सुबह ही आग लगने की खबर मिली। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंचने लगी।

इससे पहले कि आग भयावह रूप लेती, फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। जानकारी के मुताबिक आग ओल्ड जीटी रोड के पास सेक्टर 18 के करीब लगी। इसी सेक्टर के पास शंकराचार्य का भी शिविर स्थित है।

कई टेंट जलकर हुए खाक

महाकुंभ में आग लगने से लगभग 15 से ज्यादा टेंट जलकर नष्ट हो गए हैं। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। वहीं आग पर भी फायर बिग्रेड की टीम ने काबू पा लिया है।

जानिए पेट में गैस किन-किन खाद्य पदार्थ के सेवन से बनती हैं?

कारणों का नहीं चला पता

मेला प्रशासन के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर 18 में आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और मेला प्रशासन घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इस बात का भी ख्याल रखा जा रहा है।


आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना है। हालांकि इन घटनाओं में फायर बिग्रेड टीम की तत्परता और मेला प्रशासन की सूझबूझ के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि की बड़ी खबर नहीं मिली है।

प्रयागराज महाकुंभ में अभी तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि को खत्म हो रहे महाकुंभ से पहले अभी 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद जताई जा रही है।


इमेज सोर्स: Twitter

अपनायें टाइम ब्लॉकिंग टेक्नीक को और पूरा करें अपने सभी काम