TheRapidKhabar

Prabhudeva with Himesh and Sunny Leone: धमाल मचाने को तैयार सनी, हिमेश और प्रभुदेवा की तिकड़ी

Prabhudeva with himesh and sunny leone

Prabhudeva with Himesh and Sunny Leone: मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर प्रभुदेवा को कौन नहीं जानता है। उनकी पॉपुलैरिटी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। वही अगर बात करें सिंगर ,राइटर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की तो उनके कंपोज़ किये गाने आज भी लोगों द्वारा सुने और पसंद किये जाते हैं।

आखिर ये दोनों किस एक्टर या एक्ट्रेस के साथ अपनी आने वाली फिल्म को करने वाले हैं, आइए जानते हैं।

Prabhudeva with himesh and sunny leone

Prabhudeva with Himesh and Sunny Leone: नए अंदाज में देखें हिमेश रेशमिया और सनी लियोन को

सनी के बारे में

हम सभी सनी के बारे में तो जानते ही है। हम सनी देओल की बात नहीं कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस और मॉडल सनी लियोन की जो काफी पॉपुलर हैं। सनी दूसरी बार प्रभुदेवा के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले दोनों ने साथ में ‘पेट्टा रैप’ नामक फिल्म में एक गाने में काम किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

इस बार दर्शक पहली बार सनी और हिमेश रेशमिया को एक स्क्रीन पर देखने का लुत्फ़ उठायेंगे। अभिनेत्री सनी लियोन अभी पॉपुलर डेटिंग शो ‘स्प्लिट्सविला’ के 15वें सीजन को होस्ट कर रही हैं। यह शो एमटीवी पर दिखाया जाता है।

सनी लियोन को बिग बॉस के पांचवें सीजन के बाद से ज्यादा सुर्खियों मिली थी। जिसके बाद उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा और कुछ फिल्मे भी की। इनमें प्रमुख रूप से जिस्म 2, रागिनी MMS, एक पहेली लीला और रईस मुख्य हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाना

प्रभुदेवा, सनी लियोन और हिमेश रेशमिया सभी ने मनोरंजन जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। अपने दम पर प्रसिद्धि हासिल की है। इसी वजह से उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार और प्रसिद्धि मिली है। इन सबने सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी किस्मत आजमाई है, परन्तु उनको सही मायनों में सफलता नहीं मिल पायी है।

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पता चला है कि हिमेश और सनी कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ एक फिल्म पर काम करने के लिए रेडी हो गए हैं। अभी इस फिल्म का नाम नहीं सोचा गया है, परन्तु कहानी के हिसाब से फिल्म की शूटिंग मस्कट में शुरू की चुकी है।

हिमेश रेशमिया के बारे में

वही अगर हिमेश रेशमिया की बात करें तो उन्होंने बहुत सारे सुपरहिट गांव को कंपोज़ किया है। उनके लिरिक्स भी लिखे हैं। उनके कंपोज़ हुए गानों को आज भी लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)


इनकी कुछ फिल्मों में Aap Kaa Surroor, Karzzzz, Radio, Khiladi 786, Happy Hardy and Heer, Prem Ratan Dhan Payo, Action Jackson, Kick, Bodyguard, Apne, Iqbal, Aitraaz, Tere Naam, Hello Brother, Pyaar Kiya To Darna Kya और Jai Ho जैसी फिल्मों का अच्छा कलेक्शन है।

प्रभुदेवा के बारे में

आज भारत में शायद ही कोई ऐसा होगा जो प्रभुदेवा को ना जानता हो। प्रभुदेवा को भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का सबसे बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर माना जाता है। उनकी डांसिंग स्किल को देखकर लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो जाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PETTA RAP (@pettarapthemovie)


प्रभुदेवा अपने मुकाबला गाने के डांस स्टेप्स के कारण पॉपुलर हुए थे और आज जो भी डांस करता है वह इनके स्टेप्स को जरूर फॉलो करने की कोशिश करता है। इन्होंने सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि विदेशों की फिल्मो में भी कोरियोग्राफी का काम किया है।

इन कमाल की जोड़ियों को एक ही फिल्म में देखने का जो मज़ा वाला है उसका इंतज़ार हम सभी को है। उम्मीद है कि यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार होगी।


क्रेडिट: official Instagram Accounts ->> sunnyleoneHimesh Reshammiya and Prabhudeva

इसे भी पढ़ें: बड़े मियां छोटे मियां की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग

लेटेस्ट पोस्ट: ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ मूवी रिव्यू

वेब स्टोरी: वेब स्टोरीज