TheRapidKhabar

Poonch Terror Attack Latest Updates: कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुआ आतंकी हमला

Poonch terror attack latest updates

Poonch Terror Attack Latest Updates: पुंछ कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत जिला है। यहाँ स्थित पहाड़ों को देखने में एक सुकून का एहसास होता है। परन्तु कई सालों से यहाँ पर आतंकवादियों के हमलों के कारण यहाँ पर भारतीय सेना तैनात है।

2014 से पहले पुंछ में विभिन्न आतंकवादी हमले भारतीय सेना पर हुए हैं और इन हमलों में सेना के वीर जवान शहीद भी हुए हैं। परन्तु जब से सेना को जवाबी कार्रवाई करने की छूट दी गयी, आतंकवादियों के हमले बहुत कम हो गए।

Poonch terror attack latest updates
इमेज क्रेडिट: आज तक

अभी हाल की बात करें तो शनिवार को फिर से पुंछ में आतंकवादियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इसमें कुछ जवानों के घायल होने की खबर मिली है।

Poonch Terror Attack Latest Updates: पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुआ आतंकी हमला

कब हुआ हमला

Poonch terror attack latest updates
इमेज क्रेडिट: twitter 

शनिवार शाम को कश्मीर के पुंछ में जब भारतीय वायु सेना का काफिला गुजर रहा था तो आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में आतंकवादियों ने काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक घायल जवानों में से एक जवान की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। (Poonch Terror Attack Latest Updates)

जवानों को सामने से लगी हैं गोलियां

पुंछ आतंकी हमले में सेना के जवानों को जिस तरह से गोलियां लगी हैं उससे तो यही लग रहा है कि आतंकवादियों ने काफिले को चारों तरफ से घेरकर सामने से गोलियां चलाई हैं। सभी घायल जवानों को सिर, गर्दन और सीने में सामने की तरफ से गोलियां लगी हैं।

आतंकवादियों की तलाश जारी

Poonch Terror Attack Latest Updates: सेना से जुड़े अधिकारियों ने बताया है कि सेना की तरफ से पुरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। तलाशी में ड्रोन की भी सहायता ली जा रही है, क्यूकि हमला करने के बाद आतंकवादी जंगलों की तरफ भागे थे और उनके वही छुपे होने की संभावना है।

हम सभी को देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने को तैयार रहने वाले जवानों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए।


लेटेस्ट पोस्ट: गर्मियों में कैसे रखे अपने बॉडी को हाइड्रेट

और देखें:  आखिर क्यों इतना प्रसिद्ध है केदारनाथ मंदिर, जानें इसके प्रसिद्ध होने के पीछे के अद्भुत रहस्य

इमेज क्रेडिट: Twitter और आज तक