PM Modi Meditate in Kanyakumari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो इन दिनों लोकसभा चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं। एक ही दिन में कई रैलियाँ कर रहे हैं। 73 वर्ष के श्री नरेंद्र मोदी जी की मेहनत और कार्यशैली को हम सभी ने देखा है।
ऐसे में एक बड़ी खबर आ रही है कि आखिरी चरण के प्रचार अभियान के समाप्त होने के बाद 30 मई से 1 जून के बीच प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण भारत के कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा सकते हैं। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री रॉक मेमोरियल जायेंगे और वहाँ पर मेडिटेशन करेंगे।
PM Modi Meditate in Kanyakumari: कन्याकुमारी में ध्यान लगायेंगे प्रधानमंत्री मोदी
जायेंगे रॉक मेमोरियल
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री अंतिम चरण के चुनाव प्रचार अभियान के थमने के बाद कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल जायेंगे। यह वही स्थान है जहाँ कभी स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था। स्वामी विवेकानंद को ध्यान के समय में ही “भारत माता” के दर्शन हुए थे।
चुनाव के बाद PM की ‘ध्यान’ वाली चाल समझिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी में प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल का दौरा करेंगे। समुद्र तट पर पीएम मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में दो दिन तक ध्यान लगायेंगे। #Politics #PMModi pic.twitter.com/asDvz0QN4J
— News18 Bihar (@News18Bihar) May 28, 2024
क्यों प्रसिद्ध है रॉक मेमोरियल
रॉक मेमोरियल कन्याकुमारी का एक ऐसा स्थान है जिसे भारत की भूमि का सबसे आखिरी छोर कहा जाता है। यह स्थान ऐसा है जहाँ पर बंगाल की खाड़ी, अरब सागर और हिंद महासागर मिलते हैं। इसके अलावा हिंदू धर्म ग्रंथों की पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी स्थान पर देवी पार्वती ने भगवान शिव को प्राप्त करने के लिए एक पैर पर खड़े रहकर ध्यान किया था।
क्यों चुना रॉक मेमोरियल को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी कोई काम करते हैं तो उसके पीछे कोई ना कोई कारण अवश्य होता है। यह सभी लोगों ने अनुभव जरूर किया है। लोकसभा चुनाव अभियान के जोर-शोर से प्रचार करने के बाद इस तरह से ध्यान में जाने की एक मुख्य वजह शोर शराबों से दूर आध्यात्मिक शांति प्राप्त करना भी है।
जिससे वे आगे के फैसले भारत के हित में ले सकें। तमिलनाडु के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में लगभग 48 घंटे के ध्यान के साथ ही प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान को समाप्त करेंगे।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में अपनी आँखों को स्वस्थ रखें इन आसान उपायों से
कब पहुंचेंगे कन्याकुमारी
मिली खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री 30 मई को कन्याकुमारी स्थित रॉक मेमोरियल पहुंचेंगे और मतदान के अंतिम चरण के दिन यानि 1 जून को दिल्ली के लिए वापस रवाना हो सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राज्यों से प्रचार अभियान बुधवार 30 मई को बंद हो रहा है। इस आखिरी चरण के चुनाव के बाद सभी चरणों के परिणाम 4 जून को चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे।
कब है अंतिम चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। इस चरण के मतदान में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 55 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
सुरक्षा टीम पहुंची कन्याकुमारी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा देखने वाली टीम के कन्याकुमारी पहुँचने की खबर है। दौरे को देखते हुए कन्याकुमारी और उसके आसपास की सुरक्षा एकदम चुस्त कर दी गयी है। प्रधानमंत्री के दौरे और उनकी सुरक्षा को लेकर तिरुनेलवेली के डीआईजी, एसपी के साथ कन्याकुमारी में विवेकानंद मेमोरियल रॉक, हेलीपैड और स्टेट गेस्ट हाउस की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री का यह दौरा 2 दिन का रहेगा, इसलिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) और भारतीय नौसेना कन्याकुमारी में हाई अलर्ट पर रहेंगी।
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री ने इससे पहले द्वारका, केदारनाथ, अयोध्या और बनारस जैसे तीर्थ स्थानों का भी दर्शन किया है। अंतिम चरण का मतदान अभी शेष है, इसलिए आप सभी लोग अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें और सही उम्मीदवार को वोट दें।
इमेज सोर्स: Twitter & विकिपीडिया
इसे भी पढ़ें: अगर आप यूरिक एसिड कम करना चाहते हैं तो आपको ये 5 चीजें कभी नहीं खानी चाहिए
लेटेस्ट पोस्ट: दुनिया की सबसे खतरनाक नदियां, जिनमें पाए जाते हैं खतरनाक जीव
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।