PM Modi High Level Meeting- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और पीएम मोदी आतंक के खात्मे को लेकर बेहद गंभीर है। आतंकवाद के खात्मे को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल की मीटिंग की। इस मीटिंग में सेना प्रमुखों के अलावा NSA अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री भी शामिल हुए।
PM Modi High Level Meeting- पीएम मोदी ने सेना प्रमुखों के साथ की हाई लेवल मीटिंग
डेढ़ घंटे लंबी चली मीटिंग
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग की गंभीरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यह मीटिंग आम मीटिंग से बेहद लंबी और आतंकवाद पर केंद्रित रही। पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद से ही भारत सरकार और सेना ने आतंकियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले सभी देशों के खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया है। घाटी में आतंकवाद के खात्मे को लेकर स्थानीय नागरिक भी सरकार के समर्थन में हैं।
मीटिंग में शामिल हुए बड़े अधिकारी
आतंकवाद को समाप्त करने के लिए बुलाई गई इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, सीडीएस (Chief of Defense Staff) जनरल अनिल चौहान के अलावा थलसेना और नौसेना के प्रमुख ऑफिसर भी शाम हुए।
आतंकवाद के खात्मे पर बनी सहमति
#Watch 🔴🔗https://t.co/yAmuptupxG
Top headlines | DD India Newshour
🔸 PM Modi chairs a high-level security meeting.
🔸 Donald Trump marks 100 days; remains least popular.
🔸 Mark Carney’s Liberal Party wins in Canada.
🔸 Spain and Portugal rule out cyber attack as… pic.twitter.com/T9Zjd1QxuN— DD India (@DDIndialive) April 29, 2025
हाई लेवल की इस मीटिंग में पीएम मोदी सहित सेना प्रमुखों ने सभी आतंकवाद के खात्मे पर जोर दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हाई लेवल की मीटिंग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सेनाओं को खुली छूट देते हुए कहा कि उन्हें और पूरे भारतवासियों को सेना पर पूरा भरोसा है।
वह तीनों सेनाओं को पूरी छूट दे रहे हैं कि आतंकवाद (Pahalgam Attack) को खत्म करने के लिए सेना खुद फैसले ले। कब, कहां और क्या टारगेट बनाना है, यह सेना अच्छे से जानती है। केंद्र सरकार, सेना के सभी फैसलों में उसके साथ खड़ी है।
चारों तरफ से मिल रहा समर्थन
In a high-level security meeting post-Pahalgam attack, PM Modi expressed full faith in the armed forces and granted them operational freedom to respond. With Defence Minister Rajnath Singh, NSA Doval, and military chiefs present, Modi vowed to hunt down the attackers and their… pic.twitter.com/RLiICa2wef
— Jagran English (@JagranEnglish) April 29, 2025
पहलगाम हमले के बाद भारत को अमेरिका, रूस और इजरायल से तो समर्थन मिला ही है। अब यूरोप के भी कई देश इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इधर जबसे भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द किया है, पाकिस्तान में भी हाहाकार मचा हुआ है।
विश्व के कई देशों ने तो आतंकवाद (Pahalgam Attack) को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान के ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का भी सुझाव दिया है।
कश्मीर में टूरिज्म पर पड़ा है प्रभाव
Pahalgam terror attack aftermath, 48 tourism destinations including several gardens closed across Kashmir as security agencies fear more attacks on soft targets. Mir Fareed with more details in this report #ReporterDiary #PahalgamTerroristAttack (@MirFareed2) pic.twitter.com/fxqo30rVC7
— IndiaToday (@IndiaToday) April 29, 2025
पहलगाम हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में पर्यटन (Pahalgam Attack) को काफी नुकसान हुआ है। आतंकी हमले के बाद से ही टूरिस्ट अपनी बुकिंग को लगातार कैंसिल कर रहे हैं। इससे टूरिज्म पर तो असर पड़ा ही है, कश्मीर के लोगों की आमदनी भी कम हो गई है। जिस तरह से बुकिंग कैंसिल हो रही है, कुछ ही दिनों में कश्मीर के अधिकतर टूरिस्ट प्लेस एकदम सुने हो जायेंगे।
Modi’s got a new tourism policy for Kashmir: come for the scenery, stay for the suspense thriller! Who needs roller coasters when you’ve got real-life adventure tours, right? #ModiRoast #IndianPolitics pic.twitter.com/iiIupEJSKx
— Modi Roast Hour (@RoastModi) April 29, 2025
इधर दिल्ली सहित कश्मीर में भी सरकार और सेना के एक्शन के बाद से पाकिस्तान भी अपनी सेना को बॉर्डर पर तैनात कर रहा है। पीएम आवास पर हुई मीटिंग के बाद से यह स्पष्ट है कि अब आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना तैयार हो चुकी है। कब, कहां अटैक होगा, ये अब सेना प्रमुख मिलकर तय करेंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।