TheRapidKhabar

PM Modi High Level Meeting- पीएम मोदी ने सेना प्रमुखों के साथ की हाई लेवल मीटिंग, जानें पूरी खबर

Pm modi high level meeting

PM Modi High Level Meeting- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार और पीएम मोदी आतंक के खात्मे को लेकर बेहद गंभीर है। आतंकवाद के खात्मे को लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल की मीटिंग की। इस मीटिंग में सेना प्रमुखों के अलावा NSA अजीत डोभाल और रक्षा मंत्री भी शामिल हुए।

PM Modi High Level Meeting- पीएम मोदी ने सेना प्रमुखों के साथ की हाई लेवल मीटिंग

डेढ़ घंटे लंबी चली मीटिंग

Pm modi meets rajnath singh

पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग की गंभीरता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यह मीटिंग आम मीटिंग से बेहद लंबी और आतंकवाद पर केंद्रित रही। पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Attack) के बाद से ही भारत सरकार और सेना ने आतंकियों और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले सभी देशों के खिलाफ मोर्चा छेड़ दिया है। घाटी में आतंकवाद के खात्मे को लेकर स्थानीय नागरिक भी सरकार के समर्थन में हैं।

मीटिंग में शामिल हुए बड़े अधिकारी

Pm modi high level meeting

आतंकवाद को समाप्त करने के लिए बुलाई गई इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, NSA अजीत डोभाल, सीडीएस (Chief of Defense Staff) जनरल अनिल चौहान के अलावा थलसेना और नौसेना के प्रमुख ऑफिसर भी शाम हुए।

आतंकवाद के खात्मे पर बनी सहमति

हाई लेवल की इस मीटिंग में पीएम मोदी सहित सेना प्रमुखों ने सभी आतंकवाद के खात्मे पर जोर दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हाई लेवल की मीटिंग में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सेनाओं को खुली छूट देते हुए कहा कि उन्हें और पूरे भारतवासियों को सेना पर पूरा भरोसा है।

वह तीनों सेनाओं को पूरी छूट दे रहे हैं कि आतंकवाद (Pahalgam Attack) को खत्म करने के लिए सेना खुद फैसले ले। कब, कहां और क्या टारगेट बनाना है, यह सेना अच्छे से जानती है। केंद्र सरकार, सेना के सभी फैसलों में उसके साथ खड़ी है।

चारों तरफ से मिल रहा समर्थन


पहलगाम हमले के बाद भारत को अमेरिका, रूस और इजरायल से तो समर्थन मिला ही है। अब यूरोप के भी कई देश इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। इधर जबसे भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द किया है, पाकिस्तान में भी हाहाकार मचा हुआ है।

विश्व के कई देशों ने तो आतंकवाद (Pahalgam Attack) को बढ़ावा देने वाले देश पाकिस्तान के ऊपर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का भी सुझाव दिया है।

कश्मीर में टूरिज्म पर पड़ा है प्रभाव


पहलगाम हमले के बाद से जम्मू कश्मीर में पर्यटन (Pahalgam Attack) को काफी नुकसान हुआ है। आतंकी हमले के बाद से ही टूरिस्ट अपनी बुकिंग को लगातार कैंसिल कर रहे हैं। इससे टूरिज्म पर तो असर पड़ा ही है, कश्मीर के लोगों की आमदनी भी कम हो गई है। जिस तरह से बुकिंग कैंसिल हो रही है, कुछ ही दिनों में कश्मीर के अधिकतर टूरिस्ट प्लेस एकदम सुने हो जायेंगे।


इधर दिल्ली सहित कश्मीर में भी सरकार और सेना के एक्शन के बाद से पाकिस्तान भी अपनी सेना को बॉर्डर पर तैनात कर रहा है। पीएम आवास पर हुई मीटिंग के बाद से यह स्पष्ट है कि अब आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना तैयार हो चुकी है। कब, कहां अटैक होगा, ये अब सेना प्रमुख मिलकर तय करेंगे।


इमेज सोर्स: Twitter

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक