PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: पूरे भारत सहित विश्व के अनेक देशों में रहने वाले भारतीय आज दीवाली का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं। इस समय बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान भी खुशियों के त्योहार दीवाली को अपनी अपनी बटालियन के साथ मना रहे हैं।
सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी गुजरात के कच्छ में बीएसएफ के जवानों के साथ दीवाली मनाई। पीएम को अपने बीच देखकर जवानों की खुशी देखने लायक थी।
PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: प्रधानमंत्री मोदी ने कच्छ में जवानों संग मनाई दीवाली
गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर थे। उन्होंने गुजरात में बने सरदार वल्लभ की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उसके बाद अपने अभिभाषण में पीएम मोदी जी ने समस्त देशवासियों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही भारत की आजादी में सरदार पटेल के योगदान को भी याद किया।
Attended the Ekta Diwas Parade at Kevadia, celebrating the strength and togetherness of our nation. The spirit of ‘Ek Bharat, Shreshtha Bharat’ resonates strongly in all our minds! pic.twitter.com/Vt6LUSeIGA
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024
समारोह के बाद पहुंचे कच्छ
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की प्रतिमा के पास आयोजित समारोह के बाद प्रधानमंत्री गुजरात के कच्छ में बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंचे। अपने तीसरे कार्यकाल में पहली बार पीएम जवानों के बीच दीवाली का त्योहार मनाने पहुंचे।
PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: कच्छ में बीएसएफ के जवानों के बीच पहुंच कर पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने बीएसएफ के जवानों को मिठाई भी खिलाई।
Went to one of the floating BOPs in the Creek area and shared sweets with our brave security personnel. pic.twitter.com/aZ6pE1eajK
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2024
सेना के साथ त्योहार मनाने का सिलसिला जारी
पीएम मोदी लगातार सेना के जवानों के बीच त्योहार मनाते आ रहे हैं। सेना के जवान भी अपने बीच प्रधानमंत्री को देखकर गौरवान्वित होते हैं। पीएम मोदी भी मौका मिलते ही सेना के बीच पहुंच कर जवानों का हौसला बढ़ाते रहते हैं। यह 11वां मौका है, जब प्रधानमंत्री मोदी सेना के जवानों के साथ दीवाली का त्योहार मना रहे हैं।
View this post on Instagram
कारगिल, सियाचिन सहित कश्मीर में भी मनाया है त्योहार
PM Modi Celebrates Diwali With BSF Jawans In Kutch: इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अति दुर्गम स्थानों पर तैनात सेना की अलग अलग यूनिट के बीच भी जा कर त्यौहार मनाया है। इनमें कारगिल, सियाचिन ग्लेशियर के अलावा जम्मू कश्मीर के कई दुर्गम स्थान शामिल हैं। इन अलग अलग स्थानों पर जाकर पीएम मोदी ने जवानों के साथ त्योहार मना कर सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया है।
🚨 Following the tradition from years, PM Narendra Modi celebrates #Diwali2024 with jawans at the border
This time, PM distributed sweets to the #BSF jawans in #Kutch, Gujarat.#IndianArmy #DiwaliCelebration pic.twitter.com/Z7IUvVq5iP
— Political Quest (@PoliticalQuestX) October 31, 2024
सेना में भी मनाया जा रहा दीवाली का त्योहार
दीवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसे सिर्फ भारत के नागरिक ही नहीं मनाते। सेना की अलग अलग बटालियन भी दीवाली को बहुत धूमधाम से मनाती है। जम्मू कश्मीर, सियाचिन, राजस्थान, गुजरात के अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश में भी सेना के जवान दीवाली धूमधाम से मनाते हैं।
ये ऐसे स्थान हैं, जहां का इलाका बहुत ही दुर्गम है और सेना के जवानों को 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। ऐसे में दीवाली का त्यौहार इनके लिए एक अलग ही खुशी ले कर आता है।
इमेज क्रेडिट: Twitter
एलओसी पर पीछे हटी भारतीय और चीनी सेना
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।