TheRapidKhabar

PM Modi Address To The Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन आतंकवाद पर सख़्त संदेश

Pm modi address to the nation

PM Modi Address To The Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई 2025 को राष्ट्र के नाम एक महत्वपूर्ण संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता, आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति, और पाकिस्तान को स्पष्ट चेतावनी दी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने पहले ही भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि पूरी दुनिया को साफ-साफ संदेश दे दिया है।

Pm modi address to the nation

उन्होंने कहा कि अब भारत आतंकवाद को लेकर कोई नरमी नहीं बरतेगा। उन्होंने साफ किया कि अब “आतंक और बातचीत” एक साथ नहीं चल सकते, “आतंक और व्यापार” साथ नहीं हो सकते, और “पानी और खून” एक साथ नहीं बह सकते। अगर पाकिस्तान से कोई बातचीत होगी, तो वह सिर्फ दो मुद्दों पर होगी – आतंकवाद को खत्म करने पर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर।

PM Modi Address To The Nation: मोदी का पाकिस्तान को

सख्त संदेश – अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते!

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान की सारी साजिशों पर पानी फेर दिया और उसकी तबाही के साफ़ सबूत भी सामने आ गए। जब भारत ने हमला किया, तो पाकिस्तान घबरा गया और उसने नई चालें चलने की कोशिश की। लेकिन भारतीय सेना हर मोर्चे पर पूरी तरह तैयार थी। एलओसी पर हुई गोलीबारी का भारत ने ज़बरदस्त जवाब दिया और पाकिस्तान के भेजे गए ड्रोन भी हमारी डिफेंस टेक्नोलॉजी ने रोक दिए।

पाकिस्तान के हर हमले को भारत ने नाकाम किया और फिर जवाबी कार्रवाई में उसके कई एयरबेस और रक्षा ढांचे को बर्बाद कर दिया गया। महज 72 घंटे के भीतर पाकिस्तान चारों तरफ से घिर गया और उसे संघर्षविराम की भीख मांगनी पड़ी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए साफ कहा कि अब भारत का संदेश साफ है – आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते, आतंकवाद और व्यापार भी एक साथ नहीं हो सकते, और अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता।

PM मोदी बोले – पाकिस्तान से अब सिर्फ दो बातें होंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में साफ कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ कभी बातचीत होगी, तो वह सिर्फ दो मुद्दों पर होगी – एक, आतंकवाद और दूसरा, पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK)। उन्होंने देश की सेनाओं को सलाम किया और कहा कि जो साहस और समर्पण हमारे जवानों ने दिखाया है, वह पूरे देश को गर्व से भर देता है। साथ ही उन्होंने भारत की जनता की एकजुटता को भी नमन किया और कहा कि देश जब एक साथ खड़ा होता है, तो कोई ताकत उसे झुका नहीं सकती।

जवाबी कार्रवाई फिलहाल स्थगित, पाकिस्तान पर कड़ी नजर

Pm modi address to the nation

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अभी अपनी जवाबी कार्रवाई को टाल दिया है और अब यह देखा जाएगा कि पाकिस्तान किस तरह का रुख अपनाता है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना और बीएसएफ पूरी तरह से अलर्ट हैं। प्रधानमंत्री ने साफ किया कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद भारत की नीति अब आतंकवाद के खिलाफ है, और अगर भारत पर आतंकवादी हमला हुआ, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

मोदी ने कहा कि भारत अपनी शर्तों पर जवाब देगा और उन जगहों पर कार्रवाई करेगा, जहां से आतंकवाद की जड़ें निकलती हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल को स्वीकार नहीं करेगा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली सरकारों और उनके आकाओं को अलग नहीं देखा जाएगा।

इमेज सोर्स: Twitter

विराट हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायर, सोशल मीडिया से दी फैंस को सूचना!