Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review: तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की 2021 की फिल्म “हसीन दिलरुबा” जिसने भी देखी है, उसे हसीन दिलरुबा का बेसब्री से इंतजार था और उसने ये फिल्म देखना भी शुरू कर दिया होगा। क्योंकि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.
फिल्म “फिर आई हसीन दिलरूबा” की अवधि 2 घंटे 12 मिनट है, इस फिल्म के निर्देशक जयप्रद देसाई हैं, फिल्म को कनिका ढिल्लों ने लिखा है, आपको बता दें कि हसीन दिलरुबा में कास्ट बढ़ गई है, सनी कौशल की एंट्री हुई है जिन्होंने दिलचस्प किरदार निभाया है।
Phir Aayi Hasseen Dillruba Movie Review: जानिये मूवी “फिर आई हसीन दिलरूबा” की कहानी।
फिल्म “फिर आई हसीन दिलरूबा” में जिमी शेरगिल आए हैं और कहानी में ट्विस्ट भी बढ़ गए हैं। मेकर्स ने इस फिल्म का 2 मिनट 42 सेकेंड का बेहद रोमांचक ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो प्यार में धोखे की नई कहानी लेकर आया है, जो बात करने लायक है। ट्रेलर इस बात की गारंटी देता है कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी जहां इसका पहला भाग खत्म हुआ था, जहां पहले भाग में विक्रांत अपनी पत्नी की हरकतों से तंग आकर आम आदमी से राक्षस बन गया था। और अपनी पत्नी यानि तापसी पन्नू की मदद से उसने नील यानि हर्षवर्धन को अपने रास्ते से हटा दिया.
🎬 Movie Review
Movie : #PhirAayiHasseenDillruba
Language : Hindi
Runtime : 2Hr 12Min
Rating : 2 (Subpar)
Where to watch : #NETFLIX (@Netflix)Phir Aayi Hasseen Dillruba starring Taapsee Pannu, Vikrant Massey, and Sunny Kaushal, feels like a mere extension of the original film,… pic.twitter.com/z4LfwzecDo
— FDFS Chandra (@saichndra) August 9, 2024
लेकिन इसकी कीमत दोनों ने अलग होकर और एक बहुत बड़ा झूठ बोलकर चुकाई. पार्ट वन का क्लाइमैक्स ऐसा था जिसने पूरे दिमाग को हिला कर रख दिया और यहीं से इसके पार्ट 2 का ट्रेलर शुरू होता है. पुलिस तापसी यानि उसके पति विक्रांत के बारे में पूछती है क्योंकि अब दोनों अलग रहते हैं और एक दूसरे से छुप-छुप कर मिलते हैं. लेकिन विक्रांत को अब भी डर है कि कहीं कोई तीसरा शख्स उनके बीच ना आ जाए.
9 August ki Hasseen shaam, Dillruba ke naam 🌹
Phir Aayi Hasseen Dillruba, is out on 9 August, only on Netflix ❤️🔥#PhirAayiHasseenDillrubaOnNetflix pic.twitter.com/pLqfLFR2R1— Netflix India (@NetflixIndia) July 15, 2024
ट्रेलर में सनी कौशल की एंट्री होती है और सनी अपने किरदार में काफी अच्छे लगे हैं. यहीं से पति-पत्नी और वो की कहानी शुरू होती है. अब तीन प्रेमी झूठ का दामन थामे घूम रहे हैं. इस बार भी एकतरफा गहरा प्यार और उसमें धोखा साथ में पिछले कांड की सजा ये सब कहानी में लाया गया है एक नया मोड़ अब तापसी विक्रांत और सनी दोनों की नाव पर सवार है. लेकिन दो नावों पर सवार होना अच्छी बात नहीं है, ये बात तो ट्रेलर देखकर ही साबित हो गई है जहां तापसी डरी हुई हालत में पुलिस के पास पहुंचती है और कहती है कि उसका पति उसे मारना चाहता है.
अब तापसी पन्नू दो मजनूओं और एक पुलिस अफसर के बीच फंसी हुई है, वो कैसे इस झमेले से निकलती है और विक्रांत और सनी के बीच में से वो किसकी है, तापसी पन्नू और किसे धोखा मिलता है, यही हमें इस फिल्म में दिखाया जाएगा. ट्रेलर में प्यार, सेक्स और धोखा दोनों को ही डाला गया है. इसमें अतीत का तगड़ा सस्पेंस भी है और अगर क्लाइमेक्स पार्ट वन जैसा रहा तो ये फिल्म भी सुपरहिट होगी.
जानिये नेटफ्लिक्स पर आयी मूवी “फिर आई हसीन दिलरूबा” की रिव्यु
कुल मिलाकर तापसी पन्नू की ये फिल्म अच्छी है. और विक्रांत मैसी ने इस फिल्म को बेहतरीन बनाया है. सनी कौशल का किरदार भी काफी दिलचस्प है और ये एक बेहतरीन फिल्म है. अगर फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो ये काफी नॉर्मल है. इस फिल्म में एक गाना है एक एक हसीना थी जो कि फिल्म कर्ज का था जो कि बार-बार सुनाई देता है. और जब ये गाना बजता है तो कहा जा सकता है कि ये फिल्म को दिलचस्प बनाता है.
Sharad Kelkar At The Special Screening Of Flim Phir Aayi Hasseen Dillruba
.
.
.
.
.#phiraayihaseendilruba #haseendilruba #sharadkelkar pic.twitter.com/rUUhLZtuTV— Bollywood Plus (@bollypluslive) August 9, 2024
कुल मिलाकर ये फिल्म काफी अच्छी है. और इस फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट ने भी काफी अच्छा काम किया है जब आप ये फिल्म देखेंगे तो आपको लगेगा कि ये फिल्म अभी नेटफ्लिक्स पर नहीं आनी चाहिए थी. इसे थिएटर में आना चाहिए था. क्योंकि ये एक सीक्वल फिल्म है लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये फिल्म जब 2021 में आई थी तो ये नेटफ्लिक्स पर ही आई थी. तो इसी वजह से इसे दोबारा नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.
liked phir aayi hasseen dillruba more than the haseen dillruba. it’s still too convoluted to be fun, but the visuals more than make up for the narrative flaws. there’s one shot in the river that’s just burned into my brain.
full review in the thread. pic.twitter.com/nGdKfjCp0S
— Pramit (@pramitheus) August 9, 2024
लेकिन अगर आपको घर बैठे ऐसी फिल्म देखने को मिल जाए तो ये काफी बढ़िया है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी काफी बड़ी संख्या में देखी जाने वाली है. जिस तरह से इस कहानी का प्लॉट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स हैं, उससे माना जा रहा है कि फिल्म “फिर आई हसीन दिलरूबा” को दुनियाभर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलने वाला है। इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और अंग्रेजी में भी देखा जा सकता है।
लेटेस्ट पोस्ट: टाटा कर्व को टक्कर देने के लिए लांच हुई Citroen की पहली Coupe SUV, Basalt
इसे भी पढ़ें: भारत की पहली Coupe SUV, टाटा कर्व हुई लांच, जाने क्या कुछ है खास
Image: Twitter
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।