Parveen Babi and Meena Kumari Death: शराब की लत लगने पर आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारे भी बर्बाद हो जाते हैं। बॉलीवुड के पुराने दौर में दो ऐसी अभिनेत्रियाँ हुआ करती थीं जो बड़े-बड़े हीरो से भी ज़्यादा मशहूर थीं। उनके पास नाम, पैसा, ऐशो-आराम, बंगला, गाड़ी, किसी भी चीज़ की कमी नहीं थी।
लेकिन उन्हें शराब की ऐसी लत लगी कि उन्होंने शराब पीकर खुद को बर्बाद कर लिया और तड़प-तड़प कर मर गईं। तो आइये जानते हैं वो दो अभिनेत्रियाँ कौन थीं जिनकी शराब की लत ने ले ली जान।
Parveen Babi and Meena Kumari Death: जानिए शराब की लत से कैसे गई पुराने जमाने की इन मशहूर अभिनेत्रियों की जान।
1.मीना कुमारी (Meena Kumari Death Story)
शराब की बात आए तो सबसे पहले नाम मीना कुमारी का आता है। कहते हैं,उस दौर में सिनेमा के खूबसूरती बस दो हीरोइन में आ बसी थी ।एक तो मधुबाला दूसरी मीना कुमारी। 1933 में मुंबई में जन्मी महजबीन यानी मीना कुमारी के पिता मुस्लिम तो मां ईसाई थी।मीना कुमारी छोटी उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी। यही एक्टिंग बॉलीवुड का रास्ता दिखा गई फरजादे हिंद फिल्म से शुरुआत क्या हुई। फिल्में मिलने लगी सनम ,अन्नपूर्णा, तमाशा, लाल हवेली जैसी फिल्मों में दिखी मगर किस्मत जिस फिल्म में बदली वो 1952 में आई।
जब भारत भूषण के साथ गौरी बनकर बैजू बावड़ा फिल्म में देखी।इसके बाद तो पीछे मुड़कर नहीं देखा दिल अपना “प्रीत पराई” ,”परिणीता” “आजाद”, “कोहिनूर” और “आरती” जैसे फिल्मों से खूब नाम कमाया मगर दो फिल्मों ने तो हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन का खिताब दिला दिया । वो थी “साहब बीवी और गुलाम” और “पाकीजा” खूब नाम पैसों की बरसात चाहने वाले एक झलक पाने को घंटो घर के बाहर लाइन लगाए रहते मगर एक बुरी आदत लग गई दारु बाजी की बहाना बने पति कमल अमरोही और धर्मेंद्र पति ने इतना तंग किया कि शराब पीने लगी। फिर अभिनेता धर्मेंद्र से दिल लगाया मगर उनसे धोखा मिला तो ऐसी दारु पीने लगी की शराब में ही डूब गई।
1968 में पता लगा कि लीवर सिरोसिस हो गया।तो डॉक्टर ने शराब न छूने का साफ आदेश दे दिया। मौत सिर पर नाच रही थी लेकिन लत ऐसी लगी थी की बाथरूम में डिटॉल की बोतल में छुपा कर शराब पिया करती थी।जान बचाने के लिए विदेश तक दौड़ लगाई मगर 31 मार्च 1972 को 39 साल में एक दिन खून की उल्टी शुरू हो गई और मीना कुमारी की तड़पते हुए मौत हो गई।
2.परवीन बाबी (Parveen Babi Death Story)
दूसरी अभिनेत्री परवीन बाबी थी बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिसने हिंदी फिल्म की हीरोइनो की छवि ही बदल डाली थी। 4 अप्रैल 1954 को गुजरात जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई छोटी उम्र में ही पिता का निधन हो गया। तो काम शुरू कर दिया ।1972 में मॉडलिंग शुरू की तो फिल्मों में भी काम मिलने लगा। फिर पहचान बनी 1974 में जब आई अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म मजबूर। यहीं से पहली बार पहचान बनी तो फिर अदाकारा हिंदी सिनेमा में छाते चली गई। अमिताभ के साथ एक-एक कर 8 फिल्में आई ।
सबने धमाल मचा डाला फिर शशि कपूर के साथ फिल्म नमक हलाल, सुहाग और काला पत्थर हिट हो गई। शत्रुघ्न सिन्हा और फिरोज खान के साथ एक से एक जबरदस्त फिल्में देकर खूब मशहूर हुई 70 और 80 का दौर परवीन बॉबी का हुआ करता। एक समय तो ऐसा भी आया कि उनकी खूबसूरती को सामने से देखकर चाहने वाले पागल जैसे हो जाया करते, खूब शोहरत ,पैसा सब कामया । मगर इनको भी दारू की ऐसी लत लगी कि सब खत्म।
View this post on Instagram
शराब इतनी पीने लगी कि कई बीमारियों ने घेर लिया।पहले शुगर हो गया फिर तो उनको मानसिक बीमारी भी हो गए। कबीर बेदी, डैनी और महेश भट्ट उनकी शराब की लत और मानसिक बीमारियों के वजह से एक-एक कर दूर होते चले गए। बीमारी इस कदर बढ़ती गई की एक बार तो वो बोलने लगी की अमिताभ उनको जान से मारना चाहते हैं। शराब नहीं छूटी और करियर खत्म हो गया वो सालों तक मुंबई की अपने फ्लैट में अकेली रहती रही।
View this post on Instagram
22 जनवरी 2005 को कुछ पड़ोसियों ने देखा कि तीन दिन से उनके घर के बाहर न्यूजपेपर और दूध पड़ा हुआ है तब जाकर पुलिस को बुलाया गया पुलिस पहुंचे दरवाजा तोड़ा तो पता लगा की फ्लैट में 3 दिन से उनकी लाश सड़ रहे थी। सिर्फ 50 साल में मरने वाली परवीन बाबी का पोस्टमार्टम हुआ तो पता लगा के पेट में उस समय खाना और दारू थी।
लेटेस्ट पोस्ट: Hyundai Alcazar Facelift 2024 Revealed
इसे भी पढ़ें: जानिए 5 ऐसी सब्जियों के बारे में जो डायबिटीज के मरीजों को बिल्कुल नही खानी चाहिए
इमेज सोर्स: Insta
पल्लवी को लाइफस्टाइल की अच्छी समझ है, वह हेल्थ, लाइफस्टाइल, मनोरंजन से संबंधित पोस्ट लिखना पसंद करती हैं।