TheRapidKhabar

Pankaj Udhas Death: जानिए कैसी थी पंकज उधास की जिंदगी।

1077425 fwzbvnyaeaafozv

Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का बीते कल 26 फरवरी को निधन हो गया है। वही आज 27 फरवरी को वर्ली के श्मशान में उनका दाह संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर को विद्युत शवदाह गृह में मुखाग्नि दी गई।परिवार और रिश्तेदार के अलावा इंडस्ट्री के तमाम लोग उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे थे।

पंकज उदास 72 साल के थे और बीते 10 दिन से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। पंकज उधास के मैनेजर ने बताया कि वो बीमार थे और उन्हें सांस लेने में तक़लीफ़ हो रही थी सोमवार सुबह क़रीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली वहीं उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है गायक के निधन की पुष्टि उनके परिवार की ओर से की गई थी।

प्रशंसको से लेकर तमाम हस्तियां तक सभी गायकों निधन पर शोक जताया रहे हैं संगीत की दुनिया में उनका बहुत ही बड़ा योगदान रहा है उन्होंने कई सारे यादगार और सुपरहिट गाने किए हैं।

Pankaj udhas death

Image Credit: Zoom Tv

Pankaj Udhas Death: जानिए कैसी थी पंकज उधास की जिंदगी।

Pankaj udhas death

Image Credit: https://www.onlymyhealth.com/

 

यह दस्ता है यह ऐसे गायक की जिसने उम्मीद का दामन कभी न छोड़ा और बना लिया वो मकाम जो किसी और कलाकार के लिए बनाना बड़ा ही कठिन है। नाम है इनका पंकज उधास। इनका जन्म 17 में 1951 में गुजरात के राजकोट इलाके के नजदीक एक जगह जैतपुर में हुआ।

इनके पिता का नाम है केशुभाई, उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास उनके सबसे बड़े भाई मनहर उदास ने बॉलीवुड में हिंदी भाषा गायक के रूप में सफलता प्राप्त की थी।

उनके दूसरे बड़े भाई निर्मल उदास भी एक प्रसिद्ध गजल गायक। और तीनों भाइयों में से सबसे पहले गायकी का काम उन्होंने ही शुरू किया था और उन्होंने सर भी बीपीटीआई भावनगर से शिक्षा प्राप्त की थी उसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया और पंकज ने वहाँ के सेंट जेवियर्स कॉलेज से विज्ञान स्नातक डिग्री की पढ़ाई की और एक बार में काम शुरू कर दिया तथा समय निकालकर गायन का अभ्यास करते रहे।

दयावान, नाम, साजन, मोहरा, आदमी खिलौना है, समेत कई सुपरहिट फ़िल्मों में गाये गीत।

पंकज उधास ने दयावान, साजन, मोहरा, आदमी खिलौना है, समेत कई सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने गाने गाये। उनके गाये गीत ना कजरे की धार, ऐ ग़म-ए ज़िंदगी कुछ तो दे मशवरा, आज फिर तुमपे प्यार आया है, चिट्ठी आयी है, थोड़ी थोड़ी पीया करो, ख़ुदा करे मोहब्बत में, आदमी खिलौना है, मत कर इतना ग़ुरूर, एक तरफ़ उसका घर, जिये तो जिये कैसे, कालजयी गाने साबित हुए। इसके बाद अपने चार दशक के करियर में उन्होंने 50 एल्बम बनाए जो उनकी फिल्मों के गानों से अलग थे।

जानिए कितने पुरस्कार से सम्मानित किए गये पंकज उधास।

Pankaj udhas death

Image Credit: Wikipedia

पंकज उधास ने अपने जीवन में कई सारे सुपरहिट एल्बम और ग़ज़ल भी किए है जिनके कारण उन्हें पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जो कुछ इस तरह है-

2006 में पंकज उधास को गज़ल गाने के कैरियर में सिल्वर जुबली पूरा करने के उपलक्ष्य में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

2006 – 2005 के सर्वश्रेष्ठ गजल एल्बम के रूप में हसरत को कोलकाता में प्रतिष्ठित कलाकार अवार्ड से सम्मानित किया गया।

2003 -‘इन सर्च ऑफ मीर’ नामक सफल एल्बम के लिए एमटीवी एम्मीज एवार्ड दिया गया।

2002 – मुंबई में सहयोग फाउंडेशन द्वारा संगीत क्षेत्र में उत्कृष्ट के लिए पुरस्कृत किया गया।

2001- मुंबई शहर के रोटरी क्लब द्वारा एक ग़ज़ल गायक के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वोकेशनल रिकॉग्निशन अवार्ड मिले, इत्यादि।

Featured Image Credit: https://www.deccanchronicle.com/

इसे भी देखें: OYO Sports Hospitality: हॉस्पिटैलिटी उद्योग में एक नया कदम

लेटेस्ट पोस्ट: Problems by Air Pollution: वायु प्रदूषण से कैसे बचें

बेहतर स्वास्थ्य के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें- The Daily Health