TheRapidKhabar

Panchayat Season 3 Release Date Out Now: वेब सीरीज पंचायत के सीज़न 3 की रिलीज़ डेट का सस्पेंस ख़त्म, खुलेंगे कई राज

Panchayat season 3 release date out now

Panchayat Season 3 Release Date Out Now: भारत में लोगों में वेब सीरीज का क्रेज दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसका श्रेय कुछ बेहद पॉपुलर वेब सीरीज को जाता है, जिनके डायलॉग लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुए थे। इन वेब सीरीज में मिर्ज़ापुर, द फैमिली मैन, पंचायत आदि मुख्य हैं।

लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होने के कारण इन वेब सीरीज को कई पार्ट्स में बनाया जा चुका है। अब इनके तीसरे पार्ट (सीजन) को बनाने की तैयारी की जा रही है। इनमे से कुछ के तो कई एपिसोड भी बन चुके हैं और उनके रिलीज़ की तैयारी की जा रही है।

Panchayat season 3 release date out now
इमेज क्रेडिट: इंस्टाग्राम

Panchayat Season 3 Release Date Out Now: पंचायत के सीज़न 3 की रिलीज़ डेट का सस्पेंस ख़त्म

पंचायत वेब सीरीज

ग्रामीण परिवेश पर बनी पंचायत में जीतू भैया उर्फ़ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक आदि मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज में किसी भी गाँव में एक शहर के व्यक्ति को क्या क्या समस्या हो सकती है, उसको बखूबी दर्शाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jitendra Kumar (@jitendrak1)

शहर के लड़के का मुख्य किरदार जीतू भैया उर्फ़ जितेंद्र कुमार ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से पर्दे पर निभाया है। इसमें उत्तर प्रदेश के फुलेरा नामक गाँव को और उस गाँव की अनेक समस्याओं को दिखाया गया है। (Panchayat Season 3 Release Date Out Now)

अभिषेक उर्फ़ जितेंद्र इसमें एक सचिव के रूप में एक पंचायत कार्यालय में काम करते हुए दिखाई देते हैं। उनके किरदार को लोगों में काफी पसंद किया गया और इसी वजह से पंचायत वेब सीरीज के 2 सीजन लोगों में बेहद प्रसिद्ध हुए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

सीजन 3 की रिलीज़ डेट

पंचायत वेब सीरीज के सीज़न तीन का पहला लुक 9 दिसंबर, 2023 को अमेज़न प्राइम की तरफ से लोगों के सामने आया था। परन्तु उस समय सीजन तीन कब तक रिलीज़ होगी ये किसी को भी नहीं बताया गया था। सीजन 3 के पहले पोस्टर में अभिषेक उर्फ़ जितेंद्र अपनी बाइक पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। (Panchayat Season 3 Release Date Out Now)

पंचायत का बेहद प्रसिद्ध डायलॉग “देख रहे हो विनोद” लोगों में इस कदर चर्चित हुआ कि सोशल मीडिया में इस एक डायलॉग पर ही लोगों ने हज़ारों मिम्स बना डाली। यह डायलॉग अभी भी ट्रेंड में बना हुआ है और लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है। अमेज़न प्राइम की तरफ से सीजन 3 की रिलीज़ की डेट 28 मई बताई गयी है।

अनेक भाषाओं में होगा प्रीमियर

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीवीएफ द्वारा निर्मित इस वेब सीरीज के सीजन तीन को अनेक भाषाओं में प्रसारित किया जायेगा। सीजन 3 को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया जायेगा जबकि मुख्य रूप से यह हिंदी भाषा में ही रिलीज़ होगी।

अन्य वेब सीरीज का भी है इंतजार

दर्शको को पंचायत 3 के अलावा, अमेज़ॅन पर सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन का, द फैमिली मैन 3 और पाताल लोक के भी नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में हमें इनके रिलीज़ डेट भी पता चल जायेंगे।


और देखें: सबसे बड़ी सनरूफ के साथ भारत में लांच हुई महिंद्रा की XUV 3XO

लेटेस्ट पोस्ट: मई के महीने में सस्ता हुआ सोना और चांदी, जाने आपके शहर के सोने के भाव

इमेज सोर्स: Twitter