Centre Issues Advisory To Media Channels- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस परिस्थिति में केंद्र सरकार ने न्यूज चैनलों के साथ साथ नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह एडवाइजरी देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी की है।
Centre Issues Advisory To Media Channels-मीडिया और न्यूज़ चैनलों के लिए जारी की एडवाइजरी
क्या कहा गया है एडवाइजरी में
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी न्यूज चैनल भारतीय सेना की किसी भी गतिविधियों की लाइव रिपोर्टिंग (Centre Issues Advisory)ना करें।
एडवाइजरी जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी सेना से जुड़े किसी भी पोस्ट को शेयर करने से सभी देशवासियों को बचना होगा।
The Ministry of Information and Broadcasting has issued an advisory, urging all media channels, news agencies and social media users to refrain from showing live coverage of defence operations and the movement of security forces pic.twitter.com/vzgEItTb9E
— IANS (@ians_india) April 26, 2025
किसी भी प्रकार की गलत जानकारी मिलने पर आम नागरिक के साथ न्यूज चैनलों के ऊपर भी कार्यवाही की जा सकती है। इसलिए सेना से जुड़ी किसी भी एक्टिविटी का लाइव टेलीकास्ट ना करें।
टीवी पर ना दिखाएं लाइव रिपोर्टिंग
एडवाइजरी जारी करते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से केबल ऑपरेटरों के साथ सभी टीवी चैनलों को यह निर्देश दिया गया है कि वे देश हित में और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की आतंकवाद विरोधी अभियान और सैन्य कार्रवाई को टेलीकास्ट (Centre Issues Advisory) ना करें।
टीवी चैनलों से यह भी अपील की गई है कि किसी भी तरह की गलत और भ्रामक जानकारी को दिखाने से पहले सच्चाई को जान लें और जिम्मेदारी पूर्वक रिपोर्टिंग करें।
सरकारी ब्रीफिंग को सही माना जायेगा
Ministry of Information and Broadcasting issues advisory to all Media channels to refrain from showing live coverage of defence operations and movement of security forces in the interest of national security. pic.twitter.com/MQjPvlexdr
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) April 26, 2025
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि भारत की जनता को सिर्फ सरकारी ब्रीफिंग या विश्वसनीय माध्यम से प्राप्त जानकारी पर ही विश्वास करना होगा। न्यूज चैनल भी इन्हीं सरकारी ब्रीफिंग के आधार पर न्यूज जनता को बताएं।
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के कारण केंद्र सरकार ने आम नागरिकों की सुरक्षा की चिंता करते हुए यह एडवाइजरी जारी की है। पहलगाम आतंकी हमले (Centre Issues Advisory To Media Channels) के बाद सरकार की इस एडवाइजरी का प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया सहित कई दलों ने स्वागत भी किया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से गलत समाचारों को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।
इमेज सोर्स: Twitter
भारत में लॉन्च हुआ OPPO A5 Pro 5G, जानिए इस स्मार्टफोन की पूरी डिटेल
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।