TheRapidKhabar

Nissan X-Trail Launching Soon in India: Nissan X-Trail जल्द होगी भारत में लांच, जानिये कौन कौन से नए फीचर्स होंगे शामिल

Nissan x-trail launching soon in india

Nissan X-Trail Launching Soon in India: निसान एक ऐसी Car Brand जिसकी बाहर के देशों में Qashqai, Kicks, Juke, Xtrail, GTR, Micra जैसी काफी सारी गाड़ियां आती हैं। इनमें शेख हबीबी की सबसे पॉपुलर और पहली पसंद Nissan Patrol भी शामिल है। लेकिन वहीं अगर हम बात करें भारत की तो, एकमात्र Sub-Compact SUV, Nissan Magnite ही आती है लेकिन हमेशा से ही ऐसा नहीं था।

Nissan x-trail launching soon in india

भारत में BS6 के लागू होने से पहले और भी काफी सारी गाड़ियां आती थी जैसे कि Micra, Sunny, Terrano, Xtrail जो की bs6 को सपोर्ट नहीं कर पाए। लेकिन अब निसान कंपनी अपनी Micra, Qashqai, Juke, और X-Trail को दोबारा से भारत में लॉन्च करने का प्लान बना रही है। और इन्हीं गाड़ियों में नाम आता है Nissan X-Trail का जो की बहुत ही जल्दी भारत में लांच होने वाली है। तो चलिए आज हम आपको निसान X-Trail के बारे में जानकारी देंगे।

Nissan X-Trail Launching Soon in India: जानिये कौन कौन से नए फीचर्स होंगे शामिल

आपको बता दे Nissan X-Trail कोई नई गाड़ी नहीं है भारत के अंदर यह गाड़ी 2009 से 2014 के बीच में काफी ज्यादा बोल्ड लुक्स के साथ आया करती थी। और इस गाड़ी के अंदर 2000 cc का डीजल इंजन आया करता था जो की 150 bhp की पावर और 300 nm का टॉर्क जनरेट करता था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nissan India (@nissan_india)

इसके अलावा इसमें 200 mm का हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स ऑफर करता था जो उस समय के टोयोटा फॉर्च्यूनर को डायरेक्टली टक्कर देती थी। आज के डेट में इस गाड़ी को निसान फिर से‌ भारत में लॉन्च करने वाली है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े सभी डिटेल्स को और देखते हैं कि कंपनी ने इसमें क्या कुछ नया किया है।

डिज़ाइन और लुक्स

Nissan x-trail launching soon in india

Nissan X-Trail के लुक्स की बात करें तो आप देखेंगे इस गाड़ी को काफी ज्यादा शानदार लुक दिया गया है। इसमें आपको पतले पतले डीआरएल और बड़ी सी ग्रिल देखने को मिलेगी और शार्प एलईडी हेडलैंप्स जो इसके लुक्स को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। साइड प्रोफाइल में देखे तो रूफ रेल्स मिलते हैं और बड़े एलॉय व्हील्स मिलते हैं।

बैक प्रोफाइल में आपको एलइडी टेल लैंप्स, स्पॉयलर इत्यादि मिल जाते हैं। इतना ही नहीं इसमें भी आपको अच्छा खासा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलने वाला है। इसके साथ-साथ इसमें ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

पुराने समय की Nissan X-Trail हमेशा से ही फॉर्च्यूनर से राइवल करती थी और इस बार भी इसकी टक्कर फॉर्च्यूनर से ही होगी। इसके अलावा यह और बाकी गाड़ियां जैसे की एक्सयूवी 700, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, ग्लोस्टर और इनोवा हाई क्रॉस जैसी बड़ी गाड़ियों को भी टक्कर देगी। लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी 5 और 7 सीटर दोनों वेरिएंट में लॉन्च होगी।

इंटीरियर

Nissan x-trail launching soon in india

अगर Nissan X-Trail के इंटीरियर की बात करें तो इसमें आपको काफी शानदार प्रीमियम SUV वाला फील मिलता है, जिसमें आपको लगभग 12 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

इसके अलावा इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरोमीक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर मिलेंगे।

पॉवरट्रेन ऑप्शंस

Nissan x-trail launching soon in india

वहीं अगर Nissan X-Trail के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में डेढ़ लीटर का टर्बो पैट्रोल के साथ-साथ 2 लीटर का डीजल इंजन और पेट्रोल हाइब्रिड इंजन में भी संभवत आ सकती है।

जानिए कब होगी लांच?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nissan India (@nissan_india)

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार पता चला है की Nissan X-Trail जुलाई महीने के ख़त्म होने से पहले भारत में लांच कर दी जाएगी, जिसकी अनुमानित कीमत 35-40 लाख के बीच होगी जो की इसका एक्स-शोरूम प्राइस होने वाला है।

Image: Instagram & Cardekho 

लेटेस्ट पोस्ट: जानिए इस मानसून कैसे रखें अपने बालों के सेहत का ख्याल।

इसे भी पढ़ें: Tata Curvv EV Launch Date in India