New India Co-operative Bank Scam- आरबीआई ने न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरबीआई के अनुसार बैंक से करोड़ों रूपये का स्कैम किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैंक के जनरल मैनेजर सहित कई कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
New India Co-operative Bank Scam- न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक में हुआ करोड़ों का स्कैम
कहां का है मामला
आरबीआई ने महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक में लगभग 122 करोड़ के स्कैम का आरोप लगाते हुए बैंक के लेनदेन को बंद कर दिया है। इसके साथ ही मुंबई पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ( EOW ) ने बैंक के मैनेजर हितेश मेहता को अरेस्ट कर लिया है।
आरबीआई ने बैंक मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों पर 122 करोड़ के गबन का आरोप लगाया है। EOW मैनेजर हितेश मेहता को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी।
New India Co-Operative Bank में फंसा कई लोगों का पैसा, अपनी ही खून पसीने की कमाई को तरसे लोग #RBI #NewIndiaCooperativeBank #RBIAction #Bank pic.twitter.com/bF7SGh89l0
— India TV (@indiatvnews) February 15, 2025
5 सालों में किया गया हेरफेर
आरबीआई की रिपोर्ट में पता चला है कि न्यू इंडिया को ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों की मिली भगत के बीच पिछले 5 सालों के दौरान इन पैसों का हेरफेर किया गया है।
कोविड के बाद से ही बैंक मैनेजर हितेश मेहता ने अन्य बैंककर्मियों की मदद से साल 2020 से अब तक बैंक से 122 करोड़ रूपये का हेरफेर किया है।
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: EOW’s DCP Mangesh Shinde says, “Based on the complaint of Devarshi Ghosh, Chief Executive Officer of India Co-operative Bank Limited, Mumbai Police has registered a case against GM Accounts Hitesh Mehta at Dadar Police Station. In this case, he is… pic.twitter.com/7td89epwEL
— ANI (@ANI) February 15, 2025
शुरुआती पूछताछ में कबूला जुर्म
आरबीआई की विजिलेंस टीम ने जब मैनेजर हितेश से पूछताछ की तो हितेश मेहता ने कैश निकालने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है। हितेश ने माना है कि कोविड के बाद से उसने धीरे धीरे यह पैसा बैंक के कई खातों से निकाला है।
EOW ने बैंक के अकाउंट डिपार्टमेंट के कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये भी मैनेजर हितेश के साथ इस अपराध में शामिल थे।
6 महीने के लिए बैन किया गया लेनदेन
आरबीआई ने 122 करोड़ के गबन की खबर मिलने के बाद से ही बैंक के सभी खातों के लेनदेन पर 6 महीने के लिए रोक लगा दी है। बैंक की कई ब्रांच मुंबई के अलग अलग इलाकों में है।
अब जब RBI ने ट्रांजेक्शन पर रोक लगा दी है तो इससे आम नागरिकों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। सभी अपने पैसे निकालने के लिए बैंक के चक्कर लगा रहे हैं।
After the RBI imposed a six-month transaction ban on New India Co-operative Bank Ltd. due to lending irregularities, account holders rushed to the Andheri (E) branch to access their lockers—the only operational section of the bank.
PC: @raje_ashish#NewIndiaBank #RBIBan #EOW… https://t.co/aw5ayJZRTj pic.twitter.com/1QHgzGuYbe
— Mid Day (@mid_day) February 15, 2025
हालांकि आम नागरिकों के लिए आने वाले दिनों में आरबीआई की तरफ से राहत वाली खबर आ सकती है। जिसके बाद से नागरिक अपने पैसों को बैंक से निकाल सकेंगे।
इमेज सोर्स: Twitter
काम करने के दौरान लंबे समय तक फोकस कैसे करें
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।