Things Never Search On Google- आजकल हमें कुछ भी जानना हो तो हम सबसे पहले अपने फ़ोन में गूगल को ही ओपन करते हैं, क्योंकि हमारे हाथ में अधिकतर समय स्मार्टफोन मौजूद रहता है और हमारी हर समस्या का समाधान भी आसानी से मिल जाता है।
परंतु गूगल सर्च करते वक्त कुछ सावधानियां भी रखनी होती हैं। कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो गूगल पर सर्च करना क्राइम है। अगर कोई इन्हें सर्च करता है तो उस पर साइबर क्राइम के अंतर्गत केस भी दर्ज हो सकता है।
इसके साथ साथ उसे जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। इसलिए भूलकर भी कुछ चीजें गूगल पर सर्च नहीं करनी चाहिए। आज कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में आपको बता रहे हैं जिनके बारे में भूलकर भी गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए।
Things Never Search On Google- गूगल पर ये चीजें सर्च करने पर हो सकती है जेल, जानें पूरी लिस्ट
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लोग अपने हर सवाल का जवाब गूगल पर ढूंढते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी हर ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखी जाती है?
जी हां, आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP), सर्च इंजन और साइबर सुरक्षा एजेंसियां ट्रैक करती रहती हैं। अगर आप गूगल पर कुछ गलत या गैरकानूनी चीज़े सर्च करते हैं, तो यह आपको भारी पड़ सकता है।
जेल जाने की नौबत भी आ सकती है! इसलिए सावधान रहें और इन खतरनाक सर्च टर्म्स को भूलकर भी गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर सर्च ना करें।
बम बनाने का तरीका
Things Never Search On Google- अगर आपने मजाक में भी गूगल पर ‘बम कैसे बनाएं’ या ‘विस्फोटक बनाने का तरीका’ सर्च कर लिया, तो यह सीधे आपको मुश्किल में डाल सकता है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ साथ अलग अलग प्लेटफॉर्म्स भी ऐसी एक्टिविटीज की निगरानी करते रहते हैं।
ऐसे में किसी भी तरह की गलत एक्टिविटी दिखने पर वे तुरंत एक्शन ले सकती हैं। ऐसे मामलों में पुलिस पूछताछ के लिए भी बुला सकती है और अगर आप किसी एक्टिविटी से जुड़े हुए पाए जाते हैं, तो आपको अरेस्ट भी किया जा सकता है।
चाइल्ड अश्लील कंटेंट
चाइल्ड अश्लील कंटेंट पूरी दुनिया में गैरकानूनी मानी जाती है और भारत में भी इस पर सख्त कानून लागू किए गए हैं। अगर कोई व्यक्ति गूगल पर चाइल्ड अश्लील कंटेंट से जुड़ा कोई भी कंटेंट सर्च करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम ) के तहत ऐसे मामलों में लंबी सजा और भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। सरकार और साइबर एजेंसियां ऐसी वेबसाइटों को ट्रैक करके समय समय पर ब्लॉक करने का भी काम करती रहती हैं। इसलिए ऐसी सर्च से हमेशा दूर रहें।
हैकिंग ट्यूटोरियल और सॉफ्टवेयर
गूगल पर ‘हैकिंग सीखें’, ‘हैकिंग टूल्स डाउनलोड करें’ या ‘किसी का पासवर्ड कैसे चुराएं’ जैसे टर्म्स सर्च करना भी आपको परेशानी में डाल सकता है। (Things Never Search On Google)
साइबर क्राइम यूनिट और सुरक्षा एजेंसियां आईपी एड्रेस के जरिए ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखती हैं और जरूरत पड़ने पर अरेस्ट भी किया जा सकता है। भारत में ब्लैक हैट हैकिंग को एक क्राइम माना जाता है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।
पायरेटेड मूवी
फिल्मों और वेब सीरीज के ज्यादा रिलीज होने से बहुत से लोग गूगल पर फ्री में मूवी डाउनलोड करने के लिए ‘पायरेटेड मूवी डाउनलोड’ या ‘फ्री HD मूवी ‘ जैसे शब्द सर्च करते हैं। इन भर ट्रैफिक तो बहुत आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा करना भी गैरकानूनी है।
कॉपीराइट नियमों के अंतर्गत पायरेसी को गैरकानूनी अपराध माना जाता है। अगर आप पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड या शेयर करते हैं, तो आप पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना या 3 साल तक की जेल हो सकती है।
पर्सनल इनफॉर्मेशन
कभी भी भूलकर किसी की पर्सनल इनफॉर्मेशन, क्रेडिट कार्ड डिटेल, पासवर्ड या अन्य जानकारी को नहीं सर्च करना चाहिए। किसी की पर्सनल जानकारी चोरी का मुख्य कारण होती है। ऐसे में यदि पुलिस या साइबर टीम द्वारा किसी केस में आपकी भूमिका मिलती है तो आपको जेल के पीछे किया जा सकता है।
डार्क वेब से जुड़ी जानकारी
Things Never Search On Google- हममें से अधिकतर को शायद ही डीप वेब, डार्क वेब और नॉर्मल इंटरनेट का मतलब समझ में आता होगा। ये तीनों ही अलग अलग हैं। हम अपने काम की चीजों को नॉर्मल इंटरनेट पर ही सर्च करते हैं।
डार्क वेब और डीप वेब को एक्सेस करना सभी के लिए आसान नहीं है। इसलिए कभी भी भूलकर भी गूगल पर डार्क वेब से जुड़े सर्च टर्म्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप साइबर एक्सपर्ट के साथ साथ हैकरों के निशाने पर भी आ सकते हैं।
ड्रग्स बनाने या खरीदने की जानकारी
वैसे तो हर देश में अल्कोहल पूरी तरह से बैन नहीं है, लेकिन इसको किस तरह से बनाया जाता है या कहां से खरीदा जा सकता है। इसकी जानकारी सर्च करना भी किसी खतरे से कम नहीं है। (Things Never Search On Google)
कुछ ऑफिशियल माध्यमों को छोड़कर किसी गलत तरीके से जानकारी जुटाना आपके लिए कई तरह की परेशानी बढ़ा सकता है। आप भले ही अपनी जानकारी के लिए ऐसे सर्च टर्म्स को यूज करें, लेकिन खुफिया एजेंसियों की नजरें आपके ऊपर हो सकती हैं। इसलिए इल्लीगल चीजों को गूगल पर सर्च करने से बचना चाहिए।
हिंसा से जुड़े हुए कंटेंट
Things Never Search On Google- कभी भी गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन पर हिंसा से जुड़े या आपत्तिजनक कंटेंट को सर्च नहीं करना चाहिए। ये कंटेंट आपकी मेंटल हेल्थ के लिए तो नुकसानदायक होते ही हैं।
ऐसे कीवर्ड को सर्च करने से आप साइबर एक्सपर्ट की नजरों में भी आ सकते हैं। आज के समय में इंटरनेट पर बहुत सी परेशान करने वाली चीजें मौजूद हैं, जिनको देखने या सुनने से आपके मन पर गलत असर पड़ सकता है।
हेल्थ से जुड़ी जानकारी
वर्तमान समय में ऐसे बहुत से ब्लॉग और वेबसाइट्स मौजूद हैं जो आपकी हेल्थ की जानकारी को बढ़ाने का काम करती हैं। लेकिन इन सभी के ऊपर आंख बंद करके विश्वास नहीं करना चाहिए।
बहुत सी ऐसी वेबसाइट या पोस्ट भी हैं जो अच्छे तरीके से रिसर्च करके नहीं लिखे जाते। ऐसे में उनके कंटेंट को पढ़कर या अधूरी जानकारी लेकर आप अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ ना करें।
इससे अच्छा होगा कि आप किसी अच्छे और एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लें और अपनी बीमारी का सही इलाज कराएं। हेल्थ से जुड़ी किसी भी वेबसाइट पर पूरी तरह से विश्वास नहीं किया जा सकता है। इनका काम सिर्फ जानकारी ही देना है। जबकि किसी बीमारी का इलाज एक सही डॉक्टर ही कर सकता है।
ऐसे में क्या करें?
टेक्नोलॉजी के इस युग में जब हर तरह के कंटेंट गूगल पर मौजूद हैं तो क्या गूगल पर सर्च करना छोड़ दें। जी नहीं, बल्कि गूगल को सही से इस्तेमाल करने का तरीका सीखना होगा।
कुछ सर्च टर्म्स को छोड़ कर आप अपनी जानकारी को बढ़ाने के लिए गूगल का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ प्रमुख बातों का भी ध्यान जरूर रखें। ये निम्न हैं –
- सिक्योर ब्राउजिंग करें- कोई भी सर्च करने से पहले दो बार सोचें कि कहीं यह गैरकानूनी तो नहीं।
- VPN पर भी भरोसा न करें – VPN इस्तेमाल करके भी आप पूरी तरह सुरक्षित नहीं होते, क्योंकि एजेंसियां इसे ट्रैक करने में माहिर हैं।
- साइबर कानूनों की जानकारी रखें- ऑनलाइन दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए साइबर लॉ के बारे में पढ़ें और नियमों का पालन करें।
- गैरकानूनी कंटेंट से बचें- किसी भी अवैध वेबसाइट पर न जाएं और संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें।
- गलत जानकारी को शेयर ना करें- किसी भी तरह की गलत जानकारी को शेयर करने से बचना चाहिए। इससे आप खुद के साथ साथ दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे।
इमेज सोर्स: Freepik
विजय वर्मा – तमन्ना भाटिया के बीच ब्रेकअप की खबरों के बाद तमन्ना ने किया बड़ा खुलासा
ब्लॉगिंग को पैशन की तरह फॉलो करने वाले आशीष की टेक्नोलॉजी, बिज़नेस, लाइफस्टाइल, ट्रैवेल और ट्रेंडिंग पोस्ट लिखने में काफी दिलचस्पी है।