TheRapidKhabar

Encounter Between Naxalites and Security Forces- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, 3 नक्सली मारे गए

Encounter between naxalites and security forces

Encounter Between Naxalites and Security Forces- बीजापुर से एक बड़ी खबर मिल रही है। यहां नेशनल पार्क से सटे जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। इस एनकाउंटर में समाचार लिखे जाने तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है।

Encounter Between Naxalites and Security Forces- सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

Encounter between naxalites and security forces

सर्च ऑपरेशन में चला पता

शनिवार को सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क से सटे जंगलों में कुछ नक्सली छिपे हुए हैं। इसके बाद रविवार की सुबह से ही सुरक्षाबलों की विशेष टीम ने पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

सुरक्षाबलों की भनक मिलते ही नक्सलियों ने गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया।

मिले हैं ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक

सुरक्षाबलों ने मारे गए नक्सलियों के पास से बेहद आधुनिक हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को अपने कब्जे में लिया है। कई एके47, SLR जैसे ऑटोमैटिक हथियार जब्त किए गए हैं। इसके अलावा आईडी विस्फोटक, पिस्टल और एक लांचर मिलने की भी सूचना है।

एक जवान भी हुआ है घायल

सुबह सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के समय आईडी विस्फोट से एक जवान भी घायल हो गया। हालांकि इसके बाद सुरक्षाबलों ने एक्शन लेते हुए 3 नक्सलियों को मार गिराया। घायल हुए जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

हफ्ते भर पहले भी हुआ था हमला

आपको बताते चलें कि हफ्ते भर पहले ही एक नक्सली हमले में 9 जवान शहीद हुए थे। नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट से धमाका करके गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसके बाद जमीन में एक गहरा गढ्ढा भी बन गया था। इस हमले के बाद से ही सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन कर रहे थे।

समाचार लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी था। वहीं मारे गए नक्सलियों के पास से भारी संख्या में गोला– बारूद भी बरामद किया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने दी है खुली छूट

पिछले दिनों आईडी ब्लास्ट से 9 जवानों को उड़ाने वाले नक्सलियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को खुली छूट दे रखी है। उन्होंने स्पष्ट कह रखा है कि किसी भी कीमत पर इस क्षेत्र को नक्सलियों के हमलों से मुक्त कराना है। इसके लिए सरकार सुरक्षाबलों के साथ एकजुट है। नक्सलवाद को खत्म करके ही इस देश में विकास को बल मिल सकता है।


इमेज सोर्स: Twitter

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर